Ratan Entertainment

Ratan Entertainment Entertainmen Web Sirij
(2)

11/06/2025
09/06/2025

*"ज्यादा अच्छा होना भी गुनाह है,*
*पता ही नहीं चलता लोग*
*कदर कर रहे हैं या इस्तेमाल...!"*

08/06/2025

लहजा जरा ठंडा रखे जनाब गर्म हमें केवल चाय पसंद है..

07/06/2025

ये जो पागल है पहले समझदार रह चुका है,मेरा रकीब पहले मेरा यार रह चुका है,ए मेरे दोस्त तुम्हे एक बात बताऊं तुम्हारी मंगेतर पहले रतन का प्यार रह चुका है।।

07/06/2025

तुम्हारे जाने के बाद
कुछ समय लगा ये समझने में
कि तुम लौटना ही नहीं चाहती थीं।

तुम्हारा जाना कोई मजबूरी नहीं थी —
एक चुना हुआ रास्ता था।
और शायद…
तुमने कभी पलट कर देखने की सोची भी नहीं।

ठीक ही किया।

क्योंकि अब…
हम भी नहीं चाहते कि तुम लौटो।

जिस जगह तुमने छोड़ दिया था हमें,
वहाँ से हम उठ चुके हैं —
निराश नहीं, बस होश में।

तुम्हारे जाने का दुःख था,
पर उससे बड़ा दुःख ये था
कि तुमने जाते-जाते
हमारा विश्वास भी अपने साथ ले लिया।

तुम्हारा जाना एक विदा नहीं था —
वो एक पर्दा गिरा था,
जिसके बाद हमने तुम्हारा असली चेहरा देखा।

अब सोचते हैं,
अगर तुम लौट भी आओ कभी,
तो क्या पाएँगे तुम्हें वैसे ही जैसे चाहा था?

नहीं…
अब न वो इंतज़ार है,
न वो चाहत।

और तुम भी जानती हो…
तुम नहीं आना चाहती।
ठीक किया —
अब ये दरमियान में पड़ा रिश्ता
ख़ामोशियों में ही दफ़न रहे।

अब लौटकर मत आना।
न तुम चाहो, न हम चाहें —
यही सबसे बेहतर अच्छा होगा।😢💔

16/03/2025

आधार कार्ड बनाने गए तो मोबाइल नंबर मांगा ।


16/03/2025

Bachpana Funny 🤣 Comedy




Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratan Entertainment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share