Raajneetik Adda

Raajneetik Adda A platform of news 2 views

26/07/2025

सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव हर हाल में चुनाव लड़ेंगे... और NDA से ही लड़ेंगे, चाहे जो हो जाए... उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को भी दो टूक सुना दिया है... उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर कोई भरोसा नहीं करेगा... विजय सिन्हा के ही कहने पर वे राजद को छोड़कर एनडीए को समर्थन किया था...

Tejashwi Yadav
VIJAY KUMAR SINHA
Samrat Choudhary
Rajiv Ranjan Singh Lalan Singh

25/07/2025

बिहार में चल रहे वोटर पुनरीक्षण को लेकर दिल्ली में विपक्ष का संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन...

Indian National Congress - BIHAR

Election Commission of India
25/07/2025

Election Commission of India

#बिहार में जारी #वोटर_लिस्ट की समीक्षा में अभी तक 99.86% मतदाता कवर किए जा चुके हैं। Election Commission of India के अनुसार बिहार के 7.23 करोड़ वोटरों ने सक्रिय भाग लेकर एसआईआर (SIR) प्रक्रिया में भरोसा जताया है। इतने वोटरों के फॉर्म अब तक मिल चुके हैं और डिजिटाइज हो चुके हैं। बाकी वोटरों के फॉर्म भी बीएलओ (BLO) की रिपोर्ट के साथ डिजिटाइज होने का काम 1 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, फॉर्म ना भरने वालों, मृतकों व स्थायी रूप से बाहर जाकर बसने वालों की सूची भी 12 राजनीतिक दलों के साथ साझा की गयी है। आयोग के अनुसार, भाजपा, जदयू, राजद के अलावा बीएसपी, सीपीआईएम, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी को भी सूची दी गयी है।

। Bihar MLA Election 2025। ।

25/07/2025

आरा जिला के जवनिया गांव में गंगा कटाव की भयावह स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद पप्पू यादव। इस दौरान बाल-बाल बच गए। गांव के लोगों की पीड़ा जानने और गंगा कटाव से हो रहे नुकसान का जायजा लेने के दौरान एक मकान कटाव की वजह से गंगा में समा गया। वहां पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी। इसके बाद भी वे डरे नहीं। उन्होंने साफ कहा- जनता की तकलीफ जानने से पीछे नहीं हट सकता। सरकार को तुरंत इस क्षेत्र के कटाव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, नहीं तो जनजीवन और जमीन, दोनों तबाह हो जाएंगे।
Pappu Yadav। Rajesh Ranjan

*खगड़िया,मोतिहारी की तीन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 66.02 करोड़ की स्वीकृति- सम्राट चौधरी*- *खगड़िया में “बखरी पीडब्ल्यूडी...
24/07/2025

*खगड़िया,मोतिहारी की तीन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 66.02 करोड़ की स्वीकृति- सम्राट चौधरी*
- *खगड़िया में “बखरी पीडब्ल्यूडी पथ खरगी तिरासी घाट से तिरासी टोला” योजना के अंतर्गत 0.797 कि.मी.लंबी सड़क चौड़ी होगी*

- *222.75 मीटर लंबे ब्रिज के निर्माण तथा अनुरक्षण हेतु ₹17.64 करोड़*
-
- *मोतिहारी-तुरकौलिया-गोविन्दगंज पथ” के 28वें से 30वें कि.मी. तक चौड़ीकरण एवं/हेतु ₹29.24 करोड़*

- *उपमुख्यमंत्री चौधरी की पहल से बिहार की पथ निर्माण योजनाओं को मिली नयी गति*

पटना, 23 जुलाई ।

उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “बिहार की सड़कों को मजबूत और व्यापक बनाने की नीति के तहत खगड़िया और मोतिहारी जिले की तीन सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए
कुल 66.02 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गईं है ।
श्री चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (NDB-BRICS) के अंतर्गत कार्य प्रमण्डल, खगड़िया के अधीन “बखरी पीडब्ल्यूडी पथ खरगी तिरासी घाट से तिरासी टोला” योजना के अंतर्गत कुल 0.797 कि.मी. लंबे पथ एवं 222.75 मीटर लंबे हाई लेवल ब्रिज (9x24.75m) के निर्माण तथा पंचवर्षीय अनुरक्षण हेतु ₹17.64 करोड़ की पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति उपमुख्यमंत्री ने दी है।
उन्होंने कहा कि मोतिहारी जिला में दो प्रमुख योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इसमें पथ प्रमण्डल ढाका के अंतर्गत “भंडार-भकुरहिया पथ” (0.00 किमी से 6.05 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु ₹19.14 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
श्री चौधरी ने बताया कि “मोतिहारी-तुरकौलिया-गोविन्दगंज पथ” के 28वें से 30वें कि.मी. तक अरेराज बाजार भाग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु ₹29.24 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि पथ निर्माण की इन योजनाओं से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन सरल होगा, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

Samrat Choudhary। Nitish Kumar
Narendra Modi

बिहार भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरीय नेत्री विनीता मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा... लगाए कई तरह के आर...
24/07/2025

बिहार भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरीय नेत्री विनीता मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा... लगाए कई तरह के आरोप... कहा- क्या भूमिहार होना गुनाह है...
VIJAY KUMAR SINHA। Amit Shah
BJP INDIA

23/07/2025

बिहार के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद यादव का बड़ा बयान... वीडियो भी सुनाएंगे...
। । Samrat Choudhary। Bihar MLA Election 2025
Tejashwi Yadav। Narendra Modi

23/07/2025

हिंदुस्तान में वोट की चोरी हो रही है... : राहुल गांधी, सुनिए और वे क्या बोल रहे हैं...
Rahul Gandhi। Tejashwi Yadav
Lalu Prasad Yadav। Election Commission of India। Indian National Congress - BIHAR
Bihar Pradesh Youth Congress

विपक्ष SIR पर जवाब मांगता रहा नीतीश सदन से चुपचाप निकल गये  ✍️ वरीय पत्रकार Hemant Kumar की कलम से 17वीं विधानसभा के आखि...
23/07/2025

विपक्ष SIR पर जवाब मांगता रहा नीतीश सदन से चुपचाप निकल गये

✍️ वरीय पत्रकार Hemant Kumar की कलम से

17वीं विधानसभा के आखिरी सत्र के दूसरे दिन 22 जुलाई की रिपोर्ट....

विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगता रहा, मुख्यमंत्री चुपचाप अपनी सीट से उठे और सदन से निकल गये! पिछले बजट सत्र के दौरान पत्रकार दीर्घा की ओर देख कर हाथ जोड़कर लगातार अभिवादन करने वाले मुख्यमंत्री ने इस बार पत्रकार दीर्घा की ओर देखा तक नहीं! मुख्यमंत्री विधानसभा से निकलकर विधानपरिषद में चले गये! सत्रहवीं विधानसभा के अंतिम सत्र की पहली बैठक सोमवार को शुरू हुई। सदन की कार्यवाही 25 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान मात्र पांच बैठकें होंगी! इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव का नतीजा तय करेगा कि कौन सत्ता पक्ष में बैठेगा और कौन विपक्ष की कुर्सी पर विराजेगा।
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन बिहार में जारी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण SIR को लेकर सदन के बाहर और सदन के भीतर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया! विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को वापस लेने की मांग की! भाकपा माले के विधायक SIR के खिलाफ विरोध जताने के लिए काला‌ कुर्ता पहनकर आये थे। माले की विधान परिषद सदस्य शशि यादव काली साड़ी में आयी थी!
राजद के विधायक हाथ में तख्तियां लेकर सदन के गेट पर नारेबाजी कर रहे थे...हिटलरशाही नहीं चलेगी! जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा! पूर्व मंत्री और पार्टी के सीनियर एम एल ए आलोक मेहता नारेबाजी की अगुवाई कर रहे थे! सदन की बैठक निर्धारित समय 11 बजे शुरू हुई तो माले के विधायक सत्यदेव राम SIR के ख़िलाफ़ बोलने लगे। थोड़ी देर बाद AIMIM के एकमात्र विधायक अख्तरूल ईमान शाहिन विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण SIR के खिलाफ हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए 'वेल' में आ गये। स्पीकर नंदकिशोर यादव के आदेश पर सुरक्षाकर्मियों ने शाहिन के हाथ से बैनर छीन लिया। उधर राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने SIR पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगते दिखे। राजद विधायक सतीश दास अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुपचाप अपनी सीट पर‌ बैठे रहे।
आज की बैठक में अनुपूरक बजट के अलावा
12 विधेयक सदन के पटल पर रखे गये।

विधेयकों में शामिल है-जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक 2025, बिहार हिंदू धार्मिक न्यास (संशोधन)) विधेयक 2025, बिहार नगरपालिका (संशोधन)विधेयक 2025, बिहार भूमिगत पाइप लाइन (भूमि में उपयोग-कर्ता के अधिकार का अर्जन) संशोधन विधेयक 2025
बिहार पशु प्रजनन विनियमन विधेयक 2025, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) विधेयक 2025 बिहार कृषि भूमि (गैर - कृषि प्रयोजनों के लिए सम्परिवर्तन) संशोधन विधेयक 2025 बिहार माल और सेवा कर ( प्रथम संशोधन) विधेयक 2025 , बिहार प्लेटफॉर्म आधारित गाग कामगार (निबंधन, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण) विधेयक 2025, कारखाना (बिहिया संशोधन) विधेयक,2025 बिहार दुकान और प्रतिष्ठान (रोजगार विनियमन और सेवा शर्त ) विधेयक ,2025 बिहार कृषि विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक , 2025
बजट सत्र और मानसून सत्र के बीच की अवधि में दिवंगत जननेताओं के शोक प्रस्ताव और मौन श्रद्धांजलि के बाद सदन कुछ बैठक मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

Raajneetik Adda। Bihar MLA Election 2025
Jdu Bihar। R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल
Nitish Kumar। Tejashwi Yadav
Lalu Prasad Yadav

जन सुराज पार्टी पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत कल दिनांक 23 जुलाई को तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेग...
22/07/2025

जन सुराज पार्टी पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत कल दिनांक 23 जुलाई को तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी

जन सुराज पार्टी के मुद्दे
----------------------------

1. सरकार की घोषणा के बावजूद गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपए क्यों नहीं मिले?

2. दलित भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन क्यों नहीं मिला

3. भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त में भ्रष्टाचार

जन सुराज पार्टी ने घोषणा की थी कि इन तीन विषयों पर 1 करोड़ लोगों का हस्ताक्षर लेकर विधानसभा के मॉनसून सत्र में घेराव करेगी

विधानसभा घेराव का समय - सुबह 11 बजे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को आएंगे बिहार... पुनौरा में माँ सीता के भव्य मंदिर का करेंगे शिलान्यास... Raajneet...
22/07/2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को आएंगे बिहार... पुनौरा में माँ सीता के भव्य मंदिर का करेंगे शिलान्यास...
Raajneetik Adda BJP INDIA Samrat Choudhary Narendra Modi Amit Shah

22/07/2025

वोट पुनरीक्षण को लेकर सुनिए क्या बोल रहे हैं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी...
BJP INDIA। Samrat Choudhary
Raajneetik Adda। Election Commission of India
Narendra Modi

Address

Kankarbagh @ Patna
Patna
800020

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+919507777555

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raajneetik Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raajneetik Adda:

Share

Category