07/09/2025
दीवार पे टंगा था एक पुराना पोस्टर,
उसमें दिखती थी तेरी हँसी का मंज़र।
रंग फीके हुए पर यादें नई थीं,
हर नज़र में तेरी तस्वीर सजी थी।
पोस्टर पे छुपा है मेरा इकरार,
तेरी मोहब्बत का है सबसे बड़ा प्रचार।