Patna News Express

  • Home
  • Patna News Express

Patna News Express All Typs News

05/08/2025

पटना AIIMS में आज लगातार पांचवें दिन जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। "वी फॉर जस्टिस" के नारों के साथ डॉक्टरों ने साफ कहा — "सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं!" ओपीडी और आईपीडी पूरी तरह ठप हो चुकी है, फैकल्टी डॉक्टर्स तक इलाज से किनारा कर चुके हैं। नारे गूंज रहे हैं — "वापस लो आवेदन, विधायक माफी मांगो!"

आज IGIMS, NMCH और PMCH के डॉक्टर्स ने भी काला बिल्ला लगाकर हड़ताल का समर्थन किया। डॉक्टरों की चेतावनी है – जब तक कार्रवाई नहीं रुकेगी, हड़ताल जारी रहेगी।

इस आंदोलन की आग में सबसे ज़्यादा झुलस रहे हैं आम मरीज। घंटों लाइन में खड़े मरीज अब परेशान, बेबस और निराश हैं।

डॉक्टरों ने जनता से अपील की है – "VIP कल्चर को खत्म करने में हमारा साथ दें!"

AIIMS के गलियारों में गूंजती आवाज़ें बता रही हैं – यह सिर्फ हड़ताल नहीं, सिस्टम के खिलाफ सीधा विद्रोह है!
sharif









03/08/2025

समस्तीपुर में शिक्षा के क्षेत्र में आज ऐतिहासिक क्रांति हुई! सिंघिया खुर्द में कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भव्य उद्घाटन किया गया, वहीं रहीमपुर रूदौली में लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन और मुसरीघरारी मेन रोड पर एस.के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स की नई शाखा का शुभारंभ भी हुआ।

सबसे बड़ी खबर – अब छात्रों को करियर काउंसलिंग के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं! www.skmgicareercounseling.com पोर्टल के जरिए मिलेगा निःशुल्क करियर मार्गदर्शन।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शिरकत की। संस्थानों की चेयरपर्सन मोनी रानी ने कहा – "अब समस्तीपुर बनेगा पूर्वी भारत का शिक्षा और करियर हब!"

यहां एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, डीएमएलटी, पॉलिटेक्निक, बीबीए, एमबीए जैसे हाई-डिमांड कोर्स चलाए जाएंगे।
समस्तीपुर की यह उड़ान अब थमेगी नहीं!

03/08/2025

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवां गांव में हुए भाई-बहन की दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुख्य आरोपी शुभम उर्फ सन्नी और उसका साथी रौशन गिरफ्तार हो चुके हैं। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मृतका अंजली से शुभम की दोस्ती स्कूल समय से थी, लेकिन हाल में शुभम को अंजली पर शक था कि वह किसी और से बात करती है।

शक और गुस्से में अंधा होकर शुभम ने रौशन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। अंजली के घर पहुंचकर पहले उसके 10 वर्षीय भाई अंशु की गला रेतकर हत्या की, फिर अंजली को तकिए से दबाकर मार डाला। दोनों की लाशों को जलाने के लिए केरोसिन छिड़का और फरार हो गए।

लेकिन पटना पुलिस की तेज कार्रवाई ने 24 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया। मोबाइल रिकॉर्ड्स, चैट डिलीशन की साजिश भी बेनकाब हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामग्री बरामद की है। इस जघन्य कांड की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत कर कड़ी सजा दिलाने की बात कही गई है।

01/08/2025

पटना (जानीपुर):
जानीपुर में दिल दहला देने वाली घटना के बाद शुक्रवार शाम आक्रोश फूट पड़ा। दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग की। "हम इंसाफ चाहते हैं", "हत्यारों को फांसी दो" जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

हाथों में मोमबत्तियां और आंखों में आंसू लिए लोग दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक घटना नहीं, पूरे समाज के लिए खतरे की घंटी है।

परिजनों ने आशंका जताई है कि अगर जांच में लापरवाही हुई, तो न्याय अधूरा रह जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है – क्या मासूम अब भी सुरक्षित हैं? जनता का साफ संदेश है: अब कोई चुप नहीं रहेगा, और दरिंदों को फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं!

#जानीपुर_हत्याकांड

01/08/2025
31/07/2025

पटना में हैवानियत की हद पार – दो मासूमों को जिंदा जलाया, राजधानी कांप उठी!

पटना के जानीपुर से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। घर में घुसकर अज्ञात दरिंदों ने दो मासूम बच्चों – अंजली और अंश – को जिंदा जला दिया! यह भयावह घटना उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर में अकेले थे। बच्चों के चीखने की आवाजें भी इस बर्बरता को नहीं रोक सकीं।

इलाके में चीख-पुकार मच गई, मातम पसरा और लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने शवों को उठाने से इनकार कर दिया जब तक डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची और जांच शुरू हुई। वहीं विधायक गोपाल रविदास और डीएसपी ने मौके का निरीक्षण किया और न्याय का आश्वासन दिया।

पटना की इस घटना ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है। सवाल उठ रहे हैं – जब राजधानी में मासूम भी सुरक्षित नहीं, तो आखिर कौन है महफूज़?

#जानीपुर_हत्याकांड

31/07/2025

जानीपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चे को जिंदा जलाया
इस वक्त की बड़ी खबर जानीपुर थाना क्षेत्र से है जहां दो बच्चे जिंदा जल गए हैं,प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि घर का दरवाजा का कुंडी बाहर से लगा हुआ था जिससे यह शक है कि घर में बच्चे को जलाकर बाहर से कुंडी लगा दिया गया है जिससे प्रतीत होते हैं कि यह हत्या की साजिश है।

31/07/2025

पटना जिले के बिक्रम प्रखंड में वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। नागपंचमी के शुभ दिन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्रॉमा सेंटर के निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास कर ऐतिहासिक पहल की। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है और नौ महीने के भीतर अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे न केवल बिक्रम, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

वहीं, विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बिक्रम की जनता की बड़ी जीत है। उन्होंने पाटलीपुत्र सांसद मिसा भारती पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेता चुनाव में दिखते हैं, जीतते ही दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं।

इस मौके पर नौबतपुर बीस सूत्री अध्यक्ष शंकर शर्मा, पटना ग्रामीण अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। ट्रॉमा सेंटर का निर्माण बिक्रम को एक नई पहचान देगा और स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।



















30/07/2025

पटना में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब फुलवारी-नौबतपुर एनएच-139 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी सवारी बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास हुआ। बस में सवार 25 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि बस से टकराने के बाद एक और ट्रक से जा भिड़ा, जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों में शामिल हैं:

गुलपातो देवी (ममरेजपुर, नौबतपुर) – हालत बेहद नाजुक

मुखलेश पांडेय (मोरियावां बिक्रम)

शिवनाथ कुमार (अमरपुरा, नौबतपुर)

सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को तत्काल पटना एम्स भेजा गया।
स्थानीय लोग और जानीपुर थाना पुलिस ने मिलकर यात्रियों को बाहर निकाला।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

एक बार फिर सवाल —
कब थमेगी यह रफ्तार की लापरवाही?
कब होगी सख्ती ट्रैफिक नियमों पर?

28/07/2025

फुलवारीशरीफ नगर परिषद की बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। वर्षों से परिचित "टमटम पड़ाव" अब इतिहास बन गया है। इसका नया नाम होगा — "एकता चौक"। सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह बड़ा कदम उठाया गया है।

बैठक में एम्स पटना के पास एक नया ऑटो स्टैंड बनाए जाने की भी घोषणा हुई, जिससे मरीजों और आम लोगों को राहत मिलेगी। भीड़भाड़ से जूझ रहे अस्पताल परिसर के पास अब यात्रियों को सीधी परिवहन सुविधा मिलेगी।

नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपाध्यक्ष अंजुम प्रवीण और कार्यपालक पदाधिकारी भावेश कुमार समेत कई पार्षदों ने हिस्सा लिया और शहर की तस्वीर बदलने वाले निर्णय लिए।

फुलवारीशरीफ बदल रहा है – अब बात सिर्फ विकास की होगी!















28/07/2025

राजद विधायक भाई वीरेंद्र को पंचायत सचिव ने जमकर लगाया फटकार

Address

NH139

801109

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patna News Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share