IIP Nawada

IIP Nawada इंडियन इंकलाब पार्टी (नवादा)

30/08/2025

बिहार के सभी तांती ततवा समाज को एकता बनाए रखना वर्तमान में बहुत जरूरी है

इंकलाब यात्रा का रूट चार्ट | कल, दिनांक 31 अगस्त 2025मुंगेर ज़िले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित R. S. कॉलेज मैदान मे...
30/08/2025

इंकलाब यात्रा का रूट चार्ट | कल, दिनांक 31 अगस्त 2025
मुंगेर ज़िले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित R. S. कॉलेज मैदान में इंकलाब यात्रा का भव्य सम्मेलन होगा।

इंकलाब यात्रा का रूट चार्ट इस प्रकार निर्धारित किया गया है

पहला पड़ाव – गंगटा मोड़ (सभा स्थल से 25 किमी पहले)
स्वागतकर्ता:
दिवाकर शर्मा – 6200151580
महेश ताती –
शंकर ताती – 7739798721

दूसरा पड़ाव – छत्ता मोड़
स्वागतकर्ता:
प्रदीप ताती – 6203631531
विक्की ताती – 9931252944
सुरेश ताती

तीसरा पड़ाव – झीकुली मोड़
स्वागतकर्ता:
मोहन ताती
मंटु ताती – 9546448446
डॉ. पिंटू – 8298883625

चौथा पड़ाव – संग्रामपुर चौक
स्वागतकर्ता:
वाल्मीकि जी – 9199887787
सजोज ताती – 9931092987 / 8802183

पाँचवाँ पड़ाव – रामपुर नहर मोड़
स्वागतकर्ता:
विभाग ताती – 9006120645
नंदलाल ताती – 8102682936
शिवपूजन ताती – 9934867677

छठा पड़ाव – बिहमा, कर्बला के मैदान (रोडशो की शुरुआत)
स्वागतकर्ता:
कनहैया ताती (मुखिया) – 7991135797
निवास ताती – 7766884457
इंद्रदेव ताती – 9934740426
मनोज ताती – 9931442926

सातवाँ पड़ाव – सभा स्थल (R. S. कॉलेज मैदान, तारापुर)

मुख्य द्वार से मंच तक लगभग 1000 से 1200 महिलाएँ दोनों ओर पंक्तिबद्ध होकर पुष्पवर्षा के साथ E. I. P. गुप्ता जी का स्वागत करेंगी।

स्वागत गीत: श्रीमती इंदु जी द्वारा प्रस्तुत।

मंच पर पहुँचने के बाद फ़ीता काटकर और दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रगान होगा।

इसके बाद कार्यक्रम औपचारिक रूप से प्रारंभ होगा। IIP Nawada

30/08/2025

Tanti

30/08/2025

1700 करोड़ का औंटा सिमरिया सिक्स लेन पुल 6 साल में बनकर तैयार हो गया है। मगर 150 करोड़ का टाल वाला सुलिस गेट 6 साल में अभी तक नहीं बन पाया है, इसके लिए कौन उत्तरदायी होगा?

मिथिलेश यादव ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतकर नावाडा और गोविंदपुर विधानसभा का नाम रोशन किया है! 🏆 कौआकोल प्र...
30/08/2025

मिथिलेश यादव ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतकर नावाडा और गोविंदपुर विधानसभा का नाम रोशन किया है! 🏆 कौआकोल प्रखंड के नावाडीह गाँव के मिथिलेश यादव ने अपनी इस उपलब्धि से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। उनके पिता श्री भुवनेश्वर यादव और पूरे क्षेत्र को उन पर गर्व है। गोविंदपुर विधायक मो० कामरान ने मिथिलेश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मिथिलेश की इस उपलब्धि ने पूरे जिले को प्रेरणा दी है। 💪 IIP NawadaIIP Nawada

17/07/2025

बिहार में 80 लाख पान समाज की आबादी है इसलिए हमारे फेसबुक पेज पर कम से कम एक लाख फॉलोअर्स होना चाहिए। इसलिए जल्दी से फॉलो करें।

17/07/2025

नमस्कार मित्रों, मेरा नाम आई0 पी0 गुप्ता है।

06/07/2025

चुनाव से पहले आरक्षण की मांग है आरक्षण नहीं तो वोट नहीं पान समाज

03/07/2025

I got over 80 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IIP Nawada posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category