CEO Bihar

CEO Bihar Center for Extremely oppressed in Bihar is a digital platform to encourage debates on the basic issues of marginalized.

आज पटना के ज्ञान भवन में स्टार्टअप्स और उद्यमिता के प्रोत्साहन के लिए आयोजित बिहार बिजनेस महाकुंभ-2025 में मुख्य अतिथि क...
03/08/2025

आज पटना के ज्ञान भवन में स्टार्टअप्स और उद्यमिता के प्रोत्साहन के लिए आयोजित बिहार बिजनेस महाकुंभ-2025 में मुख्य अतिथि के तौर पर मनीष कुमार वर्मा जी शामिल हुए।

11/07/2025

मानव सभ्यता ने जब चक्र का आविष्कार किया था, तब उसने गति को पाया। जब बिजली की खोज हुई, तब उसने शक्ति को पाया। और अब जब हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक तकनीक को विकसित किया है, तब हम एक ऐसे युग की ओर बढ़ रहे हैं जहाँ मशीनें केवल हमारे आदेश नहीं मानेंगी, बल्कि स्वयं निर्णय भी ले सकेंगी। रोबोट अब केवल कारखानों तक सीमित नहीं हैं। वे हमारे घरों, अस्पतालों, युद्धक्षेत्रों और यहां तक कि हमारे दिलों तक पहुँच चुके हैं — सहायक, साथी और कभी-कभी प्रतिस्पर्धी बनकर।

आज के समय में रोबोट मानव के कई कार्यों को तेज़ी, कुशलता और निरंतरता से कर रहे हैं। कारखानों में वे हजारों बार एक ही प्रक्रिया को दोहराते हुए उत्पादन को गति देते हैं। चिकित्सा में वे सर्जरी जैसी सूक्ष्म प्रक्रिया को अधिक सटीकता के साथ पूरा करते हैं। घरेलू जीवन में वे सफाई, खाना पकाने और निगरानी जैसे कार्यों में लग चुके हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि भविष्य का मानव धीरे-धीरे श्रम से मुक्त होता जा रहा है, और यह कार्य मशीनें संभाल रही हैं।

लेकिन इस उज्ज्वल तस्वीर के पीछे कुछ गहरे सवाल भी हैं। यदि रोबोट हमारी नौकरियाँ कर रहे हैं, तो लाखों लोग बेरोजगार हो सकते हैं। यदि वे निर्णय लेने में सक्षम हैं, तो उनकी नैतिकता किसके अधीन होगी? यदि वे युद्ध में शामिल होते हैं, तो शांति की परिभाषा क्या रह जाएगी? और यदि कभी रोबोट यह समझने लगें कि वे हमसे अधिक बुद्धिमान हैं, तो क्या वे हमारे नियंत्रण में रहेंगे?

फिर भी, तकनीक का भय दिखाकर उसे रोकना समाधान नहीं है। समाधान यह है कि हम तकनीक के विकास को मानवीय मूल्यों, नैतिकता और न्याय के साथ जोड़ें। रोबोट को ऐसा साथी बनाएं जो हमें सक्षम बनाए, हमारा स्थान न ले। वह हमारे आदेशों का पालन करे, हमें नियंत्रित न करे।

भविष्य की कल्पना एक ऐसे समाज के रूप में की जा सकती है जहाँ मानव अपनी रचनात्मकता, संवेदनशीलता और विचारशीलता से रोबोट की शक्ति को दिशा दे। जहाँ मशीनें हमारे लिए काम करें, लेकिन निर्णय और दृष्टि हमारे पास बनी रहे।

रोबोट का युग आने वाला नहीं है, वह पहले ही हमारे दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है। सवाल यह नहीं है कि रोबोट क्या कर सकते हैं। सवाल यह है कि हम उन्हें क्या करने देना चाहते हैं। यही निर्णय हमारे भविष्य की दिशा तय करेगा।

29/06/2025

बिहार में महिला सशक्तिकरण को जिस व्यापकता और गहराई के साथ धरातल पर लागू किया गया है, वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।

21/06/2025

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। ~ Nitish Kumar ji

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर...
21/06/2025

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

21/06/2025

जिस पर खुद चार्जशीट दायर हो...

18/06/2025

हाशिये के लोगों के पक्ष में नीतीश जी की राजनीति

कटिहार के पूर्वी बारी नगर स्थित बरारी प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मान समारोह, दिलावरपुर पंचायत अंतर्गत मनिहारी गाँव में जन-...
16/06/2025

कटिहार के पूर्वी बारी नगर स्थित बरारी प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मान समारोह, दिलावरपुर पंचायत अंतर्गत मनिहारी गाँव में जन-संवाद कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री एच. डी. देवगौड़ा जी से बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय ...
03/06/2025

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री एच. डी. देवगौड़ा जी से बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा शिष्टाचार भेंट किया गया। देवगौड़ा जी जनता दल परिवार के वरिष्ठतम समाजवादी नेताओं में से एक हैं। कर्नाटक एवं देश के विकास में उनकी भूमिका अत्यंत उल्लेखनीय रही है।

एक कृषक परिवार में जन्मे देवगौड़ा जी मात्र 20 वर्ष की आयु में ही गरीबों, किसानों और वंचितों की आवाज़ बनने के लिए सक्रिय राजनीति में आ गए थे।

इस मुलाकात के दौरान बिहार और कर्नाटक समेत देश की समकालीन राजनीति एवं आर्थिक नीतियों पर गहन चर्चा हुई।

01/06/2025

बताइए, कहां थे, कहां पहुंच गए! 😊

23/05/2025

सहरसा में मनीष वर्मा के कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की झलकियां।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CEO Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share