City Khabar Buxar

City Khabar Buxar ये पेज हमारे क्षेत्र बक्सर के आस पास के खबरों को दिखाया जाएगा और शाहाबाद क्षेत्र को भी दिखाया जाएगा । हमसे जुड़ने के फॉलो करे।
बक्सर ,कैमूर,रोहतास,भोजपुर

01/12/2025

डुमरांव में भी चला बुल्डोजर देखे वीडियो में।

29/11/2025

गोलंबर बक्सर जाम

आज सर्किट हाउस में बक्सर सदर के विधायक श्री आनन्द मिश्र जी ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी से मुला...
29/11/2025

आज सर्किट हाउस में बक्सर सदर के विधायक श्री आनन्द मिश्र जी ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी से मुलाक़ात की। इस दौरान बक्सर के विकास कार्यों, जनसुविधाओं एवं क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकताओं पर सार्थक चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी ने आवश्यक सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।

आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पी॰एम॰सी॰एच॰) का निरीक्षण किया।
29/11/2025

आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पी॰एम॰सी॰एच॰) का निरीक्षण किया।

28.11.2025बक्सर, चौसा प्रखंड – बानारपुर गांव | आज बानारपुर (चौसा) में किसानों और थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन के बीच चल रहे...
28/11/2025

28.11.2025
बक्सर, चौसा प्रखंड – बानारपुर गांव | आज बानारपुर (चौसा) में किसानों और थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद को समझने और समाधान तलाशने के उद्देश्य से बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र गांव पहुंचे। उन्होंने पहले ग्रामीणों और प्रभावित किसानों से विस्तृत बातचीत की, उनकी समस्याओं और चिंताओं को सुना और फिर प्लांट प्रबंधन से भी स्थिति पर चर्चा कर समाधान की दिशा में मार्ग तलाशा।

विधायक आनन्द मिश्र जी ने मौके पर ही जनता दरबार लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे और अपने मुद्दे रखे। उन्होंने कहा,
“मैं सदैव ग्रामीणों और किसानों के साथ खड़ा हूं और रहूंगा। उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है।”

नवानगर (आरा) श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कुछ तस्वीरें।
27/11/2025

नवानगर (आरा) श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कुछ तस्वीरें।

बक्सर सदर विधायक आनन्द मिश्र जी ने आज बक्सर इंडस्ट्री एरिया का दौरा किया और स्थानीय उद्यमियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओ...
26/11/2025

बक्सर सदर विधायक आनन्द मिश्र जी ने आज बक्सर इंडस्ट्री एरिया का दौरा किया और स्थानीय उद्यमियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों को विस्तार से जाना। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से सीधे संवाद करते हुए उत्पादन, सुविधाओं, उद्योग विस्तार और प्रशासनिक सहयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।

विधायक आनन्द मिश्र जी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बक्सर को औद्योगिक रूप से सशक्त बनाना हम सभी की प्राथमिकता है, और इसके लिए सरकार तथा विभाग के स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इसी क्रम में उन्होंने बक्सर इंडस्ट्री एरिया का औचक निरीक्षण भी किया, जहाँ उन्होंने परिसर की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, साफ–सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद विधायक ने बक्सर उद्योग विभाग एवं बिहार औद्योगिक विकास निगम (BIDC) कार्यालय का दौरा कर अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्योगों से संबंधित कार्यों में अनावश्यक देरी न हो और उद्यमियों को सुविधाएँ समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएँ।

विधायक आनन्द मिश्र ने स्पष्ट किया कि बक्सर में उद्योगों के विकास से युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसलिए इंडस्ट्री एरिया के विकास को प्राथमिकता देते हुए निरंतर समीक्षा और सुधार कार्य चलते रहेंगे।

25/11/2025

बक्सर की बेटी अर्पिता पाण्डेय ने IIT धनबाद की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी,जिले का नाम किया रोशन।

 #बक्सर की बेटी अर्पिता पाण्डेय ने IIT धनबाद की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशनबक्सर । जिले क...
25/11/2025

#बक्सर की बेटी अर्पिता पाण्डेय ने IIT धनबाद की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशन

बक्सर । जिले के डुमरांव प्रखंड के नुआंव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय की पुत्री अर्पिता पाण्डेय ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के बल पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अर्पिता ने प्रतिष्ठित IIT धनबाद (IIT ISM Dhanbad) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा पास कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

मवेशियों में खुरहा रोग फैलने से दहशत में पशुपालक, विभाग की चुप्पी पर भड़के पूर्व प्रत्याशी ओम जी यादव ने लिखा पत्रबक्सर ...
25/11/2025

मवेशियों में खुरहा रोग फैलने से दहशत में पशुपालक, विभाग की चुप्पी पर भड़के पूर्व प्रत्याशी ओम जी यादव ने लिखा पत्र

बक्सर । जिले में खुरहा रोग के बढ़ते प्रकोप ने पशुपालकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कई क्षेत्रों में मवेशियों के बीमार पड़ने की शिकायतों के बाद पशुपालक प्रशासन की निष्क्रियता से आक्रोशित हैं। इसी चिंता को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओम जी यादव ने पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल टीकाकरण अभियान शुरू करने की मांग की है।

ओम जी यादव ने बताया कि खुरहा रोग तेजी से फैल रहा है, लेकिन विभाग अब तक किसी ठोस कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष राज्य सरकार इस संक्रमण से बचाव के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाती है, परंतु इस बार विभाग की चुप्पी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर कदम नहीं उठाया गया तो यह बीमारी बड़े रूप में सामने आ सकती है।

अपने पत्र में उन्होंने शहर से लेकर गांवों तक सहायता शिविर लगाने और सभी मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में खुरहा रोग का टीका उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभाग की उदासीनता से पशुपालकों का भय और बढ़ता जा रहा है, जबकि पशुपालन उनकी जीविका का महत्वपूर्ण आधार है।

इसी बीच, पशुपालक अरुण कुमार यादव ने बताया कि पशु ही उनकी आय, खेती और परिवार का सहारा हैं। उन्होंने कहा कि “यदि मवेशी बीमार पड़ गए तो परिवार और आजीविका दोनों संकट में आ जाएंगे।” ग्रामीण क्षेत्रों में खुरहा रोग को लेकर भय तेजी से फैल रहा है और लोगों को प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की उम्मीद है।

पशुपालकों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि जल्दी से जल्दी टीकाकरण एवं रोकथाम अभियान शुरू किया जाए, ताकि मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और बढ़ते संकट पर रोक लगाई जा सके।

बक्सर की बेटी अर्पिता पाण्डेय ने IIT धनबाद की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशनबक्सर । जिले के ...
24/11/2025

बक्सर की बेटी अर्पिता पाण्डेय ने IIT धनबाद की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशन

बक्सर । जिले के डुमरांव प्रखंड के नुआंव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय की पुत्री अर्पिता पाण्डेय ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के बल पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अर्पिता ने प्रतिष्ठित IIT धनबाद (IIT ISM Dhanbad) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा पास कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

अर्पिता ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से समाजशास्त्र विषय में स्नातक में 78% और परास्नातक में 80.4% अंक प्राप्त किए। अध्ययन के दौरान ही उन्होंने 96 पर्सेंटाइल के साथ UGC-NET उत्तीर्ण कर अपने विषय में गहरी पकड़ और उत्कृष्ट अकादमिक क्षमता का परिचय दिया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

जून 2025 में परास्नातक पूरा करने के बाद उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में IIT धनबाद के Department of Humanities की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता पाई। गौरतलब है कि इस विभाग में पूरे संस्थान से सिर्फ दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिसमें अर्पिता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया।

अपनी सफलता का श्रेय अर्पिता अपने माता–पिता, गुरुजनों और दोस्तों को देती हैं। उनके चयन से परिवार, गांव और पूरे बक्सर जिले में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें जिले की उभरती विद्वान बेटी के रूप में भविष्य की प्रेरणा मान रहे हैं। ईश्वर करे कि यह उपलब्धि उनके उज्ज्वल भविष्य की नई ऊंचाइयों की शुरुआत बने।

बक्सर में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक की मांग, युवा नेता समाजसेवी आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह ...
24/11/2025

बक्सर में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक की मांग, युवा नेता समाजसेवी आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह ने डीएम को सौंपा ज्ञापन। Ramjee Singh, buxar

Address

Buxar
Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Khabar Buxar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share