City Khabar Buxar

City Khabar Buxar ये पेज हमारे क्षेत्र बक्सर के आस पास के खबरों को दिखाया जाएगा और शाहाबाद क्षेत्र को भी दिखाया जाएगा । हमसे जुड़ने के फॉलो करे।
बक्सर ,कैमूर,रोहतास,भोजपुर

राजधानी दिल्ली में बक्सर के प्रो. अखिलेश कुमार दुबे को मिला विद्यासेतु सम्मान- 2025,बधाइयों का लगा तांताबक्सर । जिले के ...
06/09/2025

राजधानी दिल्ली में बक्सर के प्रो. अखिलेश कुमार दुबे को मिला विद्यासेतु सम्मान- 2025,बधाइयों का लगा तांता

बक्सर । जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत दुबौली गाँव के निवासी और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कन्स्टिट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित समारोह में विद्यासेतु सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।

प्रो. दुबे को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान और समाज को दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पद्मभूषण राम बहादुर राय, पद्मश्री अशोक भगत, सांसद, कुलपति, चांसलर सहित देशभर के अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

सम्मान की खबर मिलते ही बक्सर सहित पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इसे जिले के लिए गौरव का क्षण बताया और प्रो. दुबे को शुभकामनाएँ दीं।

05/09/2025

चुरामनपुर में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे के द्वारा सनातन जोड़ों यात्रा तीसरे पड़ाव।

27/08/2025

*बक्सर पहुंचे PK ने CM नीतीश पर किया सबसे बड़ा हमला, बोले - ये क्रांतिकारियों की भूमि है, यहीं पर नीतीश कुमार के काफिले पर पत्थर चला था और अब यहीं से उनका पूरा हिसाब किया जाएगा*

 #पति के लंबे आयु के लिए रखने वाला व्रत  #हरितालिका तीज के कथा का दृश्य ! तस्वीर  Dumraon - The Heritage city
26/08/2025

#पति के लंबे आयु के लिए रखने वाला व्रत #हरितालिका तीज के कथा का दृश्य !

तस्वीर Dumraon - The Heritage city

26/08/2025

विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के द्वारा सनातन धर्म सम्मेलन मझवारी गांव से लाइव ।

बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क का भूमिपूजन, उद्घाटन और शिलान्यास बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत...
25/08/2025

बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क का भूमिपूजन, उद्घाटन और शिलान्यास बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार कुशवाहा के द्वारा किया गया । साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन भी मौजूद थे।

24/08/2025

बक्सर जिला अंतर्गत डुमराव और ब्रहम्पुर विधानसभा के बीच एक सड़क आती है यह सड़क चिल्लहरी और मझवारी से और प्रताप सागर को जोडती है इस सड़क की स्थिति खराब हो गई है, कई बार लोगो का दुर्घटना भी इस रास्ता पर हो गया है,लेकिन ऐसा लगता की यहाँ के विधायक को कोई चिंता ही नही है की उनकी जनता किस हाल मे है, जब हमने वहा के लोगो से पूछा तो उनका कहना है की हम तो विधायक का मुछ तक नही देखे है। वही ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का भी बहिस्कार किया है ।
Buxar Administration

बिहार  में आये पीएम नरेंद्र मोदी का गयाजी में पूर्व IPS आनन्द मिश्रा ने एयरपोर्ट पर किया अभिनंदन..। क्या बक्सर में पूर्व...
23/08/2025

बिहार में आये पीएम नरेंद्र मोदी का गयाजी में पूर्व IPS आनन्द मिश्रा ने एयरपोर्ट पर किया अभिनंदन..।

क्या बक्सर में पूर्व IPS होंगे BJP का चेहरा।

20/08/2025

जन सुराज पार्टी के नेता एवं डुमरांव विधानसभा के संभावित प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह ने ओझा बड़ाओ में जनसभा में क्या कह दिए।

 ार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, नगर संघचालक ने किया ध्वजारोहण !
15/08/2025

ार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, नगर संघचालक ने किया ध्वजारोहण !

15/08/2025

जन सुराज पार्टी के नेत्री भावी प्रत्याशी शोभा देवी के तरफ से बक्सर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

12/08/2025

डुमरांव विधानसभा की संभावित प्रत्याशी शोभा सिंह ने पुराना भोजपुर की जन सभा में क्या बोली।

Address

Buxar
Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Khabar Buxar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share