25/11/2025
मवेशियों में खुरहा रोग फैलने से दहशत में पशुपालक, विभाग की चुप्पी पर भड़के पूर्व प्रत्याशी ओम जी यादव ने लिखा पत्र
बक्सर । जिले में खुरहा रोग के बढ़ते प्रकोप ने पशुपालकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कई क्षेत्रों में मवेशियों के बीमार पड़ने की शिकायतों के बाद पशुपालक प्रशासन की निष्क्रियता से आक्रोशित हैं। इसी चिंता को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओम जी यादव ने पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल टीकाकरण अभियान शुरू करने की मांग की है।
ओम जी यादव ने बताया कि खुरहा रोग तेजी से फैल रहा है, लेकिन विभाग अब तक किसी ठोस कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष राज्य सरकार इस संक्रमण से बचाव के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाती है, परंतु इस बार विभाग की चुप्पी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर कदम नहीं उठाया गया तो यह बीमारी बड़े रूप में सामने आ सकती है।
अपने पत्र में उन्होंने शहर से लेकर गांवों तक सहायता शिविर लगाने और सभी मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में खुरहा रोग का टीका उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभाग की उदासीनता से पशुपालकों का भय और बढ़ता जा रहा है, जबकि पशुपालन उनकी जीविका का महत्वपूर्ण आधार है।
इसी बीच, पशुपालक अरुण कुमार यादव ने बताया कि पशु ही उनकी आय, खेती और परिवार का सहारा हैं। उन्होंने कहा कि “यदि मवेशी बीमार पड़ गए तो परिवार और आजीविका दोनों संकट में आ जाएंगे।” ग्रामीण क्षेत्रों में खुरहा रोग को लेकर भय तेजी से फैल रहा है और लोगों को प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की उम्मीद है।
पशुपालकों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि जल्दी से जल्दी टीकाकरण एवं रोकथाम अभियान शुरू किया जाए, ताकि मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और बढ़ते संकट पर रोक लगाई जा सके।