
16/07/2025
पटना -दिल्ली के लिए 18 जुलाई को उद्घाटन हो रहे अमृत भारत एक्सप्रेस में शुरू हुआ टिकट बुकिंग 31 जुलाई से ये ट्रेन प्रतिदिन पटना से दिल्ली के बीच चलेगी, आप भी IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकतें हैं । इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल क्लास की बोगियां है पटना से दिल्ली के बीच का किराया ₹560 है ।