
04/08/2025
#हनुमान_जी जब जीवन में अंधेरा घिर जाए, उम्मीद की कोई किरण न दिखे… तब हनुमान जी के दर्शन आशा की रौशनी बनकर उभरते हैं। उनका चेहरा देखना मानो आत्मा को छू लेना है। हर चिंता, हर भय उनके चरणों में पहुँचते ही शांत हो जाता है। जो मन से पुकारे, उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ते पवनसुत। उनके दर्शन से एक ऐसा भाव जागता है जो कहता है—अब कुछ भी हो जाए, मेरा सहारा मेरे हनुमान हैं। जय श्री हनुमान!
Brain Gyan Fact