
09/08/2025
कुछ तो बात है इस आदमी में, ऐसे ही किसी को 15,000 राखियां नहीं बांधी जाएंगी 🔥
पटना के मशहूर शिक्षक खान सर को आज रक्षाबंधन के मौके पर 15,000 से भी ज़्यादा राखियां बांधी गईं हैं,
मुझे नहीं लगता कि खान सर का यह रिकॉर्ड कोई और तोड़ पाएगा, और यही नहीं,
खान सर ने इन सभी बहनों के खाने के लिए 156 प्रकार के पकवानों का इंतजाम करवाया है।