Pehowa tak

Pehowa tak This page will let the viewers know all about the happenings in your country and surroundings. It's just for the purpose of social service and awareness.

पिहोवा प्रवास के दौरान, पिहोवा विधानसभा के प्रमुख बाजारों में सम्मानित व्यापारी बंधुओ से भेंट करते हुए उनको जीएसटी काउंस...
26/09/2025

पिहोवा प्रवास के दौरान, पिहोवा विधानसभा के प्रमुख बाजारों में सम्मानित व्यापारी बंधुओ से भेंट करते हुए उनको जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए के ऐतिहासिक निर्णय से अवगत कराया व जानकारी कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष जितेन्दर सिंह गोल्डी खेरा के साथ साझा की
अभिजीत वासन

26/09/2025

पिहोवा किसी भी किसान के धान 🌾 पर नही लगने दिया जायेगा कट किसान नेता

पिहोवा नंद कालोनी का विजय वर्मा 21 सितंबर से घर से लापता है जिस किसी को भी इसके बारे में कोई जानकारी मिले तो इस no पर सं...
26/09/2025

पिहोवा नंद कालोनी का विजय वर्मा 21 सितंबर से घर से लापता है जिस किसी को भी इसके बारे में कोई जानकारी मिले तो इस no पर संपर्क करें और शेयर करें 🙏🙏🙏9896906638

26/09/2025

पिहोवा के युवक की फ्रांस में हत्या कर दी गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 40 वर्षीय हरपाल सिंह हैरी खून से लथपथ फर्श पर पड़ा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अभी उन्हें नहीं पता कि हरपाल के साथ क्या हुआ।"

26/09/2025

"हम हरियाणा की कमान किसी युवा के हाथ में देंगे" राहुल गांधी ने कहा

26/09/2025

Nakodar

रेड क्रॉस सोसाइटी टीम ने जिला पुलिस को दिया प्रथम उपचार का प्रशिक्षण। निरीक्षक कुलबीर कौर की देख रेख में थाना सदर पेहवा ...
25/09/2025

रेड क्रॉस सोसाइटी टीम ने जिला पुलिस को दिया प्रथम उपचार का प्रशिक्षण। निरीक्षक कुलबीर कौर की देख रेख में थाना सदर पेहवा में रेड क्रॉस सोसाइटी टीम ने थाना सदर पेहवा में पुलिस जवानों को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण।

25/09/2025

Time Change: 30.09.2025 (मंगलवार) को दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, सुबह 10 बजे से 2:30 बजे तक लगेंगे स्कूल

Pehowa के गांव गुमथला गढू से पंजाब भेजी गई राहत सामग्री।
25/09/2025

Pehowa के गांव गुमथला गढू से पंजाब भेजी गई राहत सामग्री।

25/09/2025

"पिहोवा का अगला विधायक किसे देखना चाहते हैं आप?"

उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में स्वच्छ पिहोवा मेरा पिहोवा मेरा अभिमान के तहत लगातार ...
25/09/2025

उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में स्वच्छ पिहोवा मेरा पिहोवा मेरा अभिमान के तहत लगातार अभियान चलाकर सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक सरस्वती तीर्थ पर एक घंटा एक साथ कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें आमजन को सफाई के प्रति जागरुक किया गया। इस शुभ कार्य में नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने भी श्रमदान देकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत वीरवार को पिहोवा के पावन तीर्थ सरस्वती पर मेगा सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य किया गया। प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व विभिन्न लोगों द्वारा अपने समय में से एक घंटा श्रमदान करके शहर में स्वच्छता का संदेश पंहुचाया गयाा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर गली हर मोहल्ला हर मकान हर संस्थान की साफ-सफाई से स्वच्छ हरियाणा की पहचान को आगे बढ़ाने का काम करना है। इस मिशन के तहत शहर के हर नागरिक को पिहोवा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी मेहनत और लगन के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है, जोकि 2 अक्टूबर तक चलेगा। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को क्षेत्र बांटे जाएंगे, जहां पर सफाई व्यवस्था की देख-रेख उन्हीं संस्थाओं को करनी होगी। इसके अतिरिक्त सफाई अभियान के बारे में आमजन का जागरुक होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत सभी वार्डों तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पूरा होने पर सभी क्षेत्रों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करवा कर सबसे स्वच्छ क्षेत्र का नाम एवं पुरस्कार घोषित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा एक व्टसअैप नम्बर 9306135190 जारी किया गया है, जिस पर आमजन अपने क्षेत्र से सम्बंधित स्वच्छता के प्रति अपना संदेश, सुझाव या शिकायत दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति यदि गंदगी का ढेर देखता है तो वह फोटो खींचकर दिए गए व्टसअैप नम्बर पर लोकेशन सहित भेज सकता है। विभाग द्वारा एक टॉल फ्री नम्बर 18008911863 भी जारी किया गया है, जिस पर आमजन स्वच्छता बारे अपना संदेश दे सकता है। इस मौके पर नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, बीडीपीओ भजन लाल, रामधारी शर्मा, डा. अवनीत सिंह वडैच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य लोग

25/09/2025

जब ताऊ देवीलाल ने ली उपप्रधानमंत्री पद की शपथ

Address

Pehowa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pehowa tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pehowa tak:

Share