01/07/2025
गुरु भक्ति से ही संभव है आत्म उत्थान – स्वामी नरेंद्रानंद जी
डूंगरपुर, राजस्थान (रिपोर्ट – धर्मेन्द्र कुमार सोनी, कुशलगढ़)
डूंगरपुर स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की शाखा द्वारा एक आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से पधारे संस्थान के वरिष्ठ प्रचारक स्वामी नरेंद्रानंद जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्म उत्थान और गुरु भक्ति का महत्व समझाया।
अपने प्रवचन में स्वामी जी ने कहा, “जब तक जीवन में सच्ची भक्ति का उदय नहीं होता, तब तक न सुख संभव है न ही शांति। भक्ति केवल बाहरी कर्मकांडों में नहीं, बल्कि अंतरात्मा से जुड़ी होती है। प्रह्लाद ने ईश्वर की भक्ति बाहरी रूप से नहीं, बल्कि अंतरमन में की – यही सच्ची भक्ति है। आज हम राम, श्रीकृष्ण, गीता, रामायण को मानते तो हैं, लेकिन उसमें जो आध्यात्मिक सत्य लिखा है, उसे समझने और अपनाने से चूक जाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सतगुरु के माध्यम से ही उस परमात्मा को देखा और अनुभव किया जा सकता है, जो सर्वव्यापक है। आत्मज्ञान और गुरु भक्ति ही ईश्वर से सच्चा जुड़ाव स्थापित कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर चिन्मया भारती, सीमा भारती और भक्ति कंसारा ने भक्ति भरे भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे श्रोतागण भाव-विभोर होकर झूम उठे। संगत में गिटार पर गुरु भाई पवन, सिंथेसाइज़र पर प्रशांत जी, ढोलक पर राजेश जी और तबले पर रजत जी ने मधुर संगति प्रदान की।
कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आत्मिक ऊर्जा से भरपूर बताते हुए संस्थान का आभार प्रकट किया।
"Your Voice, Our News — Direct from Punjab’s Heartbeat!"
Bringing you real news from Phagwara | Jalandhar | Ludhiana | Amritsar – stay updated with truth that matters.
No noise. No bias. Only facts.
Follow The Hind News for instant local, political, and viral updates.
Share your views in the comments – Your voice counts!