झारखण्ड दर्पण

झारखण्ड दर्पण Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from झारखण्ड दर्पण, Digital creator, Phusro.

कैमरा लगे होने के बाद भी कोयला तस्करी बेरमो में उफान पे हैं।क्यों मौन है प्रशासन।
12/02/2025

कैमरा लगे होने के बाद भी कोयला तस्करी बेरमो में उफान पे हैं।
क्यों मौन है प्रशासन।


मंईयां सम्मान की लाभुक अगली किस्त का इंतजार कर रहीं हैं. जनवरी माह का डेडलाइन खत्म हो चुकी है, फिर भी खातों में 2,500 रु...
11/02/2025

मंईयां सम्मान की लाभुक अगली किस्त का इंतजार कर रहीं हैं. जनवरी माह का डेडलाइन खत्म हो चुकी है, फिर भी खातों में 2,500 रुपए नहीं आए हैं. अब फरवरी माह का भी डेडलाइन क्रॉस हो रहा है. नियम के मुताबिक हर माह की 15 तारीख तक लाभुकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर देना है. अब इस पर राजनीति शुरु हो गई है. जल्द किस्त जारी नहीं होने पर भाजपा ने राज्यव्यापी आंदोलन की धमकी दे दी है. जवाब में सत्ताधारी दलों ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए विश्वास दिलाया है कि हर लाभुक को पैसे जरूर मिलेंगे.

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि शेरदिल सोरेन ने ठान लिया कि देना है तो देना है. हम जुमलेबाज नहीं हैं. हेमंत सोरेन झारखंड के बेटे हैं. उनका दावा है कि सबको पैसे मिल रहे हैं. किसी महीने में थोड़ा विलंब होता है तो उसकी भरपाई की जाती है. किसी माह में एडवांस भी मिला है.

सड़क पर आंदोलन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए नहीं मिलने पर भाजपा के लोग सड़क पर क्यों नहीं उतरे. महंगाई के खिलाफ क्यों नहीं आंदोलन किया. सिलेंडर का दाम 400 रु से 1400 होने पर क्यों नहीं सड़क पर उतरे

,

,

,

,

#हेमंत

10/02/2025

रैयत भी हम विस्थापित भी हम मायर भी हमें खेबो आर कैस भी हमरे ऊपर

Address

Phusro

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखण्ड दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share