Himanshi Verma

Himanshi Verma कभी #प्यार करने का मन करें, तो शुरुआत अपने #परिवार से करो 👨‍👩‍👧‍👦 🤗❣️
#दुनिया से उम्मीद टूट जाती है तो परिवार के अपने ही हमारे साथ होते हैं ❣️🌹

सही कहा ना 😱😱🙏🙏
09/10/2025

सही कहा ना 😱😱🙏🙏

💯💯❎❎✅✅🙏🙏
09/10/2025

💯💯❎❎✅✅🙏🙏

🥺🥺😱😱😰😰😰❌❌✔️✔️
09/10/2025

🥺🥺😱😱😰😰😰❌❌✔️✔️

केवल एक महिला ही पढ़ें1. पूजा करते समय सुहागिन महिला को चंदन का तिलक अपने माथे पर कभी नहीं लगाना, शास्त्रों के अनुसार जब...
09/10/2025

केवल एक महिला ही पढ़ें

1. पूजा करते समय सुहागिन महिला को चंदन का तिलक अपने माथे पर कभी नहीं लगाना, शास्त्रों के अनुसार जब तक महिला का पति जीवित है तब तक लाल सिंदूर ही लगाना चाहिए ।

2. गीले बालो से पानी टपक रहा हो, तो भूलकर भी पूजा नहीं करनी चाहिए वरना आपको पाप दोष लगेगा।"

3. पूजा करते समय अपनी कलाई, गला और माँग को सूना न रखें।

4. पूजा करते समय हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख रखें और अपने दाहिने और घंटी, धूप, दीप, अगरबत्ती आदि रखनी चाहिए ।

5. पूजा मे गुड़, बतासे, मिश्री जरूर 'रखे. और पूजा के बाद यह प्रसाद घर मे सभी को बाटें |

😊 *सोच और बोल में एकता*  खुश रहने का सबसे आसान तरीका है — जो सोचो वही बोलो और जो बोलो वही करो। मन, वाणी और कर्म में एकरू...
09/10/2025

😊 *सोच और बोल में एकता*

खुश रहने का सबसे आसान तरीका है — जो सोचो वही बोलो और जो बोलो वही करो। मन, वाणी और कर्म में एकरूपता होने से भीतर कोई द्वंद्व नहीं रहता। झूठे दिखावे या विरोधी विचार व्यक्ति को मानसिक रूप से थका देते हैं। जब सोच और बोल में सामंजस्य होता है, तो मन हल्का, स्पष्ट और प्रसन्न रहता है। यह सच्चाई व्यक्ति के व्यक्तित्व में झलकती है और उसके आसपास सकारात्मक ऊर्जा फैलाती है। सरल जीवन का रहस्य यही है — ईमानदारी से सोचना, सच्चाई से बोलना और सहजता से जीना।

09/10/2025

जो झुकते नहीं, वो रिश्ते तोड़ते है और जो हमेशा झुकते हैं, वो खुद टूट जाते हैं।

पिता और सूर्य... दोनो की गर्मी बर्दाश्त करना सीखें मेरे दोस्त क्योंकि इनके डूब  जाने के बाद सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा होता ...
09/10/2025

पिता और सूर्य... दोनो की गर्मी बर्दाश्त करना सीखें
मेरे दोस्त क्योंकि इनके डूब जाने के बाद सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा होता है..!!

प्रातः वंदन एवं अभिनंदन, प्रिय मित्रगण। आप सपरिवार सुखी एवं स्वस्थ रहे। आपका जीवन सार्थक हो आपकी अभिलाषा के अनुरूप। श्री...
09/10/2025

प्रातः वंदन एवं अभिनंदन, प्रिय मित्रगण। आप सपरिवार सुखी एवं स्वस्थ रहे। आपका जीवन सार्थक हो आपकी अभिलाषा के अनुरूप।

श्रीकृष्ण कहते हैं कि शरीर में कोई सुन्दरता नहीं होती। सुन्दर होते है व्यक्ति के कर्म, उसके विचार, उसकी वाणी, उसका व्यवहार, उसके संस्कार और उसके चरित्र । जिसके जीवन में यह सब है, वही इनसान दुनिया का सब से सुन्दर शख्स है।

हमारा पहला विद्यालय परिवार ही है। हम जिस वातावरण में यहां रहते है उसकी एक महत्वपूर्ण भूमिका है हमारे चरित्र निर्माण में। ऐसी एक जीवन पद्धति, कार्य संस्कृति का निर्माण हो जहां श्रेष्ठतम मानवीय मूल्यों का समावेश है। जिसके हृदय में दूसरों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना हो वही आगे बढ़ने के लिए सक्षम होते है। ऐसे व्यक्तित्व के संपर्क में आकर कोई भी प्रभावित हो सकता है।

एक मंगलमय दिन की कामना करता हूँ।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।

गलत व्यक्ति कितना भी मीठा बोले एक दिन आपके लिए बीमारी बन जाएगा और एक अच्छा व्यक्ति कितना भी कडवा लगे एक दिन औषधि बनकर का...
09/10/2025

गलत व्यक्ति कितना भी मीठा बोले एक दिन आपके लिए बीमारी बन जाएगा और एक अच्छा व्यक्ति कितना भी कडवा लगे एक दिन औषधि बनकर काम आएगा.

09/10/2025

रिश्ते वहीं तक ठीक हैं जहाँ इज़्ज़त बची रहे; उसके बाद तो बस खामोशी ही सही जवाब होती है।

सुंदर होने से प्रेम नहीं होता जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लग जाता है ! 💕💗💖💓💞
09/10/2025

सुंदर होने से प्रेम नहीं होता जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लग जाता है ! 💕💗💖💓💞

कभी-कभी जो हमें बुरा लगता है वही हमारा भला करता है, और जो बहुत मीठा लगे.. वही सबसे गहरा घाव देता है।
09/10/2025

कभी-कभी जो हमें बुरा लगता है वही हमारा भला करता है, और जो बहुत मीठा लगे.. वही सबसे गहरा घाव देता है।

Address

Pilibanga

Telephone

+919799391593

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himanshi Verma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share