पुरुषों की आवाज

  • Home
  • पुरुषों की आवाज

पुरुषों की आवाज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from पुरुषों की आवाज, Digital creator, .

Men's right activist
बहुत बचा ली बेटियां
अब बेटे भी बचा लो ✅️
कृपया फालो
, शेअर करें अधिक से अधिक 🙏🖊⚖️📚
"आओ परिवार बचाएं
मासूमों का बचपन बचाएं "
पुरुष मतलब =धीर+वीर +गंभीर

28/02/2025

पति के ड्यूटी पर जाते ही पत्नी सोती थी अपने बॉयफ्रेंड के साथ... पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो महिला ने पूरे परिवार पर करा दी झूठी FIR
✴️ प्रताड़ित होकर पति मानव शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर की आत्महत्या... बोले इस देश में मर्दों की नहीं होती सुनवाई
✴️ वीडियो वायरल होते ही पत्नी निकिता शर्मा का भी बयान आया सामने, बोली मेरा जो कुछ भी था शादी से पहले था शादी के बाद कुछ नहीं
✴️ पति मानव शर्मा मल्टीनेशनल कंपनी TCS में था मैनेजर, सालाना पैकेज 28 लाख का बताया जा रहा
✴️ देखें दोनों वीडियो 👇
और अपने पति के लिए प्रयोग की गई भाषा से आप अनुमान लगा सकते हैं किस किस्म की महिला है ये

खाना बनवाना अत्याचार है? मिक्सी की जगह सील बट्टे की चटनी मांगना अत्याचार है? कपडे धोना अत्याचार है? रसोई में मटर छिलना अ...
21/02/2025

खाना बनवाना अत्याचार है?
मिक्सी की जगह सील बट्टे की चटनी मांगना अत्याचार है?
कपडे धोना अत्याचार है?
रसोई में मटर छिलना अत्याचार है?
पीरियड्स में काम न करने देना अत्याचार है?
जॉब करने को मना करना अत्याचार है?
😆

भेंड चाल से हटकर ✍️सभी इस महिला पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहें नारी सशक्तिकरण को बघार रहे हैं किसी नें ये बिचार किया की ऐसी...
21/02/2025

भेंड चाल से हटकर ✍️
सभी इस महिला पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहें नारी सशक्तिकरण को बघार रहे हैं
किसी नें ये बिचार किया की ऐसी क्या नौबत आन पड़ी की इस नन्हे बच्चे को यूँ लटकाना पड़ा
इसकी मुख्य वजह यह सयुंक्त परिवारों का ना होना, दादा दादी, पारिवारिक सदस्यों से कोई मतलब नहीं रखना
हम अलग रहूंगी, हमसे इतने लोगों का खाना नहीं बन पायेगा, घर का काम नहीं हो पायेगा आदि आदि हैं
ये महिलाओं की वैचारिक पद्धति का दुष्परिणाम है की बच्चों को इस तरह लटकाना पड़ रहे है और उनका बचपन छीना जा रहा है

नाम की शादी और पढ़ी लिखी होने के बाद भरण पोषण लेनेके लिए निठली बैठी महिलाओं के ख़िलाफ़ ओडिशा हाई कोर्टका अहम फैसला! पढ़ी लिख...
17/02/2025

नाम की शादी और पढ़ी लिखी होने के बाद भरण पोषण लेने
के लिए निठली बैठी महिलाओं के ख़िलाफ़ ओडिशा हाई कोर्ट
का अहम फैसला! पढ़ी लिखी हैं कमाने में सक्षम हैं तो कमाए 👌

अदालत पुरुषों को न्याय नहीं देगी , समाज को सामाजिक व्यवस्था के ताने बाने को क़ायम रखने ओर टूटते परिवार को बचाने के लिए आग...
29/01/2025

अदालत पुरुषों को न्याय नहीं देगी , समाज को सामाजिक व्यवस्था के ताने बाने को क़ायम रखने ओर टूटते परिवार को बचाने के लिए आगे आना होगा, और पुरुष अधिकार बचाओ मुहिम चलानी होंगी ::-

■ अब समय आ गया है कि समाज उन सभी महिलाओं का बहिष्कार करे और उन्हें शर्मिंदा करना शुरू करे जो बेकार बैठी हैं और मुफ्त भरण-पोषण/गुज़ारा भत्ता का आनंद ले रही हैं।

■ अब समय आ गया है कि ऐसी महिलाओं के माता-पिता और भाई-बहनों को भी शर्मिंदा किया जाए जो अपनी बेटी/बहन की टूटी हुई शादी से पैसे का आनंद ले रही हैं।

■ *सिंगलमॉम्स* की जय-जयकार करना बंद करें। उनसे और बच्चों से सवाल करें: उनके पिता कहाँ हैं? पिता को बच्चे से मिलने की अनुमति क्यों नहीं है?

■ सोशल मिडिया पर अपनी बात खुलकर कहें ।

■ ध्यान दें हम महिला विरोधी नहीं हें । हम एकतरफा महिलावादी कानूनों का विरोध करते हें ... जिनका दुरूपयोग एक चालाक , चरित्रहीन ओर दुष्ट महिला अपने पति से पैसे ऐंठने ओर उसे आत्महत्या के लिए मज़बूर करने के लिए करती हे ।

■ सालों चलने वाली कानूनी प्रक्रिया ओर पुरुषों के अंतहीन शोषण एक ज्वलंत विषय हे .. इसके बारे मे गंभीरता से सोचना ओर कड़े कदम उठाना नितांत आवश्यक हे ।

■ समाज को पुरुषों पर हो रहे इस प्रताड़ना पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहिए ताकि आपके अपने भाई या बेटों को पंखे से लटकने के लिए मज़बूर ना होना पड़े ।

■ निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता हे समाज को चाहिए की अन्याय के खिलाफ आवाज उठाए ।

■ संकोच ओर सामाजिक निंदा की परवाह ना करें ... अपने साथ हो रहे अत्याचारों , प्रताड़ना ओर शोषण को जग जाहिर करें ।

■ ऐसे वकीलों ओर जजों का भी बहिष्कार करें जो जानबूझकर चंद पैसों के लालच मे एक पिता को उसके बच्चों से दूर कर देते हें । वे सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ नहीं करते वरन एक हँसते खेलते परिवार को बर्बाद कर देते हें ।

■ ऐसी महिलाओं से सवाल पूछा जाना चाहिए जो खुद की चरित्रहीनता को छुपाने के लिए अपने पति पर झूठे केस करती हें ।

■ समाज को अलग/तलाकशुदा महिलाओं के एकतरफा उत्पीड़न के झांसे में आना बंद करना चाहिए।

■ समाज को नेताओं , सांसदों से प्रश्न करना चाहिए की वो न्याय की आवाज क्यों नहीं उठाते हें ।

■ नेताओं से सवाल करना जरूरी है की एकतरफा महिलावादी कानूनों मे वो परिवर्तन करने के लिए क्या कदम उठा रहे हें ।

■ देश मे प्रताड़ित पुरुषों की बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए पुरुष आयोग बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर आना होगा ओर बुलंद तरीके से आवाज़ उठाना चाहिए ।

■ एकतरफा कानूनों से पीड़ित पुरुषों को न्याय दिलाने के लिए महिलाओं को भी यथशक्ति प्रयास करने के आवश्यकता हे ।
's

एक ये वकील हैं इन्हें अधिवक्ता की यूनीफॉर्म तक का ज्ञान नहीं हैं कि कैसी यूनीफॉर्म होती है अधिवक्ताओं की अधिवक्ताओं की ग...
28/01/2025

एक ये वकील हैं इन्हें अधिवक्ता की यूनीफॉर्म तक का ज्ञान नहीं हैं कि कैसी यूनीफॉर्म होती है अधिवक्ताओं की
अधिवक्ताओं की गरिमा को गिरा रहीं
इनका काम केवल रील बनाकर युवाओं को घर से भागकर शादी करने को प्रोत्साहित करना है
ये भी यूथ को गलत राह पर ले जाने का पुरजोर प्रयासरत हैं 😡

28/01/2025

पुरुष मतलब पत्थर में अंकुरित कोंपल,
पुरुष मतलब लोहे के सीने के पीछे,
धक धक करता कोमल हृदय।
पुरुष मतलब कोयल की कुहूक ढ़ूँढ़ता वृक्ष........

पुरुष कहता है कि,
आज मूड नहीं है, दिमाग़ ठिकाने नहीं है।
पर, शायद ही कहेगा कि आज मन उदास है......

स्त्री पुरुष के कांधे पर सर रखकर रो लेती है,
जबकि पुरुष स्त्री की गोद में सर रखकर रोता है...

दुनियाभर की स्त्रियों को अपने पुरुष के,
शर्ट पर बटन लगाने में जो रोमांच होता है।
वही रोमांच उसी वक्त,
स्त्री को गले लगाने में पुरुष को होता है......

जीतने के लिए पैदा हुआ पुरुष,
प्यार के पास हार जाता है।
और जब.....
जब वो प्यार उसे छोड़ जाता है ना,
तब वह जड़ समेत उखड़ जाता है.......

स्त्री की मजबूरी,
सह जाता है जैसे तैसे भी।
मगर बेवफाई सह नहीं पाता......

समर्पण स्त्री का स्वभाव है,
और पुरुष की दिली तमन्ना।

स्त्री के आँसू अंधेरे में भी दिखते हैं।
मगर पुरुष के आँसू उसके,
तकिये को भी नहीं दिखते।
लोग कहते हैं स्त्री को चाहते रहो,
समझने की ज़रूरत नहीं।

पुरुष को बस समझो.....❤
#बेटे_हैं_कोई_खिलौना_नही.

Address


262001

Telephone

+917238030092

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पुरुषों की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पुरुषों की आवाज:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share