Shivendra Gaur

  • Home
  • Shivendra Gaur

Shivendra Gaur Editor-hindi.oneindia.com
Founder-Rocket Post

आज एहसास हुआ कि 100 ग्राम वजन ज्यादा होना आपके सपने को ग्रहण लगा सकता है और अगर किसी स्टार प्लेयर के साथ ऐसा हो देश की उ...
07/08/2024

आज एहसास हुआ कि 100 ग्राम वजन ज्यादा होना आपके सपने को ग्रहण लगा सकता है और अगर किसी स्टार प्लेयर के साथ ऐसा हो देश की उम्मीदों पर भी ग्रहण लग सकता है। इसलिए हमने आज ऑफिस में लगने वाले हेल्थ चेक कैंप को बेहद गंभीरता से लिया। डॉक्टर से सलाह ली कि कैसे शरीर का वजन सही किया जाये ?

आज ऑफिस के साथियों ने खास दिन का अनुभव करा दिया, क्योंकि जब छोटे थे तो हमारे घर में जन्मदिन केक काटकर मनाने प्रचलन नहीं ...
15/07/2024

आज ऑफिस के साथियों ने खास दिन का अनुभव करा दिया, क्योंकि जब छोटे थे तो हमारे घर में जन्मदिन केक काटकर मनाने प्रचलन नहीं था| युवावस्था आते ही परिवार की जिम्मेदारी आ गई और बच्चों के जन्मदिन पर केक काटकर मानना शुरू कर दिया लेकिन अपने जन्मदिन पर कभी केक नहीं काटा था| आज इत्तेफाक से जन्मदिन के अवसर पर नोएडा ऑफिस में ही थे| ऑफिस के साथी सरप्राइज देते हुए केक सजाकर बोले काटो केक, बस खास दिन को सही में खास होने का एहसास करा दिया| धन्यवाद वन इंडिया के सभी साथियों को

02/06/2024

कल 1 जून को शाम एग्जिट पोल पर वन इंडिया लाइव शो में विश्लेषण किया। अपनी क्षमता और सामान्य ज्ञान व ग्राउंड के अनुभव के आधार पर निष्पक्ष व्याख्या की। मेरे मित्र यदि समय निकालकर इसे पूरा देखकर टिप्पणी करेंगे तो मैं अपने कार्य का मूल्याङ्कन आपकी नजरों में देख सकूंगा। यह मुझे सुधार और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।



जीवन में ऐसे कई क्षण आये हैं जब लगा जीवन त्याग कर प्रभु राम के चरणों में चला जाऊं लेकिन प्रभु तो प्रभु हैं वह ऐसी बुजदिल...
21/05/2024

जीवन में ऐसे कई क्षण आये हैं जब लगा जीवन त्याग कर प्रभु राम के चरणों में चला जाऊं लेकिन प्रभु तो प्रभु हैं वह ऐसी बुजदिली करने वालों को अपने पास नहीं बुलाते हैं, उन्होंने जीवन संघर्ष के रास्ते दिखाए, हौसला दिया और जीवन अच्छे से चलता रहा। मुझे ऐसा लगता है प्रभु के पास तभी जा सकते हैं जब सही समय आएगा परन्तु शायद प्रभु एक रास्ता देते हैं कि जीवन रहते उनके दर्शन कर सकें, उनका करीब से अहसास कर सकें और वह रास्ता हैं प्रभु श्रीराम के मंदिर में जाकर उनके स्वरुप के दर्शन करने का, उनके करीब होने के अहसास करने का, हालांकि इसमें भी कहते हैं जब समय होगा तभी यह भी हो पायेगा। प्रभु की कृपा से अयोध्या चुनाव कवरेज के बाद रात को यह सुखद अवसर मुझे मिल ही गया। परन्तु जैसे ही प्रभु रामलला की प्रतिमा के सामने पहुंचा दोनों हाथ जोड़े तो आंखों से टप टप आंसू गिरने लगे। जीवन की गलतियां याद आने लगीं, खुद को अपराधी मह्सूस कर रहा था। कान पकड़कर माफ़ी मांगने लगा। ईश्वर से दया करने को कहते हुए माँगा कि प्रभु मेरी गलतियों की सजा मुझे देना मेरे परिवार और बच्चों पर कृपा बनाये रखना, आज तो दर्शन का मौका दिया है, आगे भी जब तक जीवन है प्रभु दर्शन परिवार के साथ भी कर सकूं, ऐसे सुखद अवसर भी देते रहना। मित्रों मंदिर के अंदर फोटो लेना मना है इसलिए मंदिर के बाहर एक फोटो क्लिक की और प्रभु की एक तस्वीर भी अपने घर वाले मंदिर में रखने के लिए लाया हूं। दोनों तस्वीरें और अनुभव मित्रों के साथ शेयर करने की मन हुआ तो कर दिया। 'जयश्रीराम'

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के बाद पूरे देश में यह भी चुनाव में मुख्य बिंदु है। जब हमने अयोध्या में एक पब्लिक डिब...
19/05/2024

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के बाद पूरे देश में यह भी चुनाव में मुख्य बिंदु है। जब हमने अयोध्या में एक पब्लिक डिबेट की तो भाजपा और सपा समर्थकों के बीच तीखी बहस देखने को मिली, इस बहस का वीडियो लिंक कमेंट बॉक्स में है, देखिये जरूर काफी कुछ ख़ास मिलेगा।

19/05/2024

अयोध्या में 9 बार के विधायक और 6 बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद जी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के बाद अवधेश प्रसाद जी हमसे अनौपचारिक बातचीत करने लगे। अवधेश प्रसाद जी इतने सीनियर लीडर हैं लेकिन बेहद सरल और सहज, मुझ जैसे साधारण पत्रकार से जरा सी देर में इतने घुल मिल गए कि ऐसा लगने लगा कि किसी घर के बुजुर्ग की बात सुन रहा हूँ। उनका व्यवहार बहुत अपनत्व भरा रहा, इस बीच हम माइक निकालना ही भूल गए उधर हमारे कैमरे के साथ अजय भी कैमरा चलाते रहे। अच्छा ही हुआ इतने अच्छे पल रिकॉर्ड हो गए। जो अपने सभी मित्रों के साथ शेयर पा रहा हूँ। लेकिन एक्सक्लूसिव इंटरव्यू का लिंक कमेंट बॉक्स में है, वह भी जरूर देखिये काफी कुछ खास है उसमे भी।




सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी जी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया, खास बात यह रही कि इंटरव्यू के बाद अनौपचारिक बातचीत में...
19/05/2024

सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी जी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया, खास बात यह रही कि इंटरव्यू के बाद अनौपचारिक बातचीत में मेनका जी ने पीलीभीत के बारे में बहुत सारी बातें कीं। अपने कई कार्यकर्ताओं का नाम लेकर उनके बारे में पूछा। पीलीभीत के लोगों क्या लगता है सही से कह नहीं सकता लेकिन मुझे लगा कि मेनका जी का पीलीभीत से गहरा भावनात्मक लगाव है।



11/05/2024

मीटिंग के बाद डिनर पार्टी में हिन्दी, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड किसी भाषा गाना हो उत्तर, दक्षिण. पूरब, पश्चिम सभी क्षेत्रों आये साथियों ने मस्ती की | अनेकता में एकता, भारत की सभी भाषाएं हमारा गौरव हैं | ये हैं कुछ भाषाओं के गानों और साथियों की मस्ती के कुछ वीडियो | ऐसा ही हमारा न्यूज नेटवर्क है जिसका नाम है One India, इसमें oneIndia.com, hindi.oneindia.com, tamil.oneindia.com, telugu.oneindia.com ऐसे ही बांग्ला, मलयालम, गुजराती, उड़िया आदि अन्य भाषाओं को मिलाकर 14 भाषाओं का समागम है |

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivendra Gaur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivendra Gaur:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share