
29/07/2025
राजस्थान झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे में मृतक 7 बच्चों को न्याय के लिए आज लोकसभा सदन में साथी सांसदों के साथ मिलकर आक्रोश व्यक्त किया।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजा दिया जावे और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करे !
इस लड़ाई में RLP सांसद @हनुमान बेनिवाल जी , आजाद समाज पार्टी सांसद चन्द्रशेखर जी , सपा सांसद ईकरा हसन जी, AAP पार्टी सांसद संजय सिंह जी, JKNC जम्मू-कश्मीर सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी जी एवं निर्दलीय दमन द्वीप सांसद सांसद उमेश भाई जी सहित सभी ने मिलकर आवाज उठाई।