अपनी शायरी

अपनी शायरी plz like & follow my page

30/08/2024

अपने गाँव के भाषा में ई शायरी सुना कैसे लाग बतावा

तोहका भूलावत रहे की तू याद आय गऊ !!हम ज़हर  खात रहे की तू याद आय गऊ !!कल  छत पे  दुय कबूतर बहुतै प्यार से !!चोंच से चोंच...
25/08/2024

तोहका भूलावत रहे की तू याद आय गऊ !!
हम ज़हर खात रहे की तू याद आय गऊ !!

कल छत पे दुय कबूतर बहुतै प्यार से !!
चोंच से चोंच लडावत तो रहे की तू याद आय गऊ !!

ए जान तोहरे गाँव के रस्ता बा जौनी ओरी !!
ऊंही रस्ता पे जात रहे की तू याद आय गऊ !!

✍️आरिफ प्रतापगढी ~

जियरा पे मुशकिल बा भले जियरा के कहानी  लिखदा !!जैसेन  नदिया के बहत पानी पे पानी लिखदा  !!कवनो  तो ऊलझन रही होये जे उ भूल...
23/08/2024

जियरा पे मुशकिल बा भले जियरा के कहानी लिखदा !!
जैसेन नदिया के बहत पानी पे पानी लिखदा !!

कवनो तो ऊलझन रही होये जे उ भूल गय !!
हमरे हिस्सा मे कवनो शाम सुहानी लिखदा !!

कुच्छू लिखै का हुनर अगर तोहका मिल जाय !!
अपने हर खत पे ओका रात के रानी लिखदा !!

आवत जात मौसम से अलग होय कर के !!
अबकी खत मे कवनो बात पुरानी लिखदा !!

~आरिफ प्रतापगढी~

मुझे रोना नहीं आवाज़ भी भारी नहीं करनी मोहब्बत की कहानी में अदाकारी नहीं करनी हवा के ख़ौफ़ से लिपटा हुआ हूँ ख़ुश्क टहनी ...
21/08/2024

मुझे रोना नहीं आवाज़ भी भारी नहीं करनी
मोहब्बत की कहानी में अदाकारी नहीं करनी

हवा के ख़ौफ़ से लिपटा हुआ हूँ ख़ुश्क टहनी से
कहीं जाना नहीं जाने की तय्यारी नहीं करनी

तहम्मुल ऐ मोहब्बत हिज्र पथरीला इलाक़ा है
तुझे इस रास्ते पर तेज़-रफ़्तारी नहीं करनी

हमारा दिल ज़रा उकता गया था घर में रह रह कर
यूँही बाज़ार आए हैं ख़रीदारी नहीं करनी

ग़ज़ल को कम-निगाहों की पहुँच से दूर रखता हूँ
मुझे बंजर दिमाग़ों में शजर-कारी नहीं करनी

वसिय्यत की थी मुझ को क़ैस ने सहरा के बारे में
ये मेरा घर है इस की चार-दीवारी नहीं करनी

#दर्द #जिंदगी #पत्थर #सफर #उम्र

ज़िंदगी की हर कहानी बे-असर हो जाएगीहम न होंगे तो ये दुनिया दर-ब-दर हो जाएगीपाँव पत्थर कर के छोड़ेगी अगर रुक जाइएचलते रहि...
17/08/2024

ज़िंदगी की हर कहानी बे-असर हो जाएगी
हम न होंगे तो ये दुनिया दर-ब-दर हो जाएगी

पाँव पत्थर कर के छोड़ेगी अगर रुक जाइए
चलते रहिए तो ज़मीं भी हम-सफ़र हो जाएगी

जुगनुओं को साथ ले कर रात रौशन कीजिए
रास्ता सूरज का देखा तो सहर हो जाएगी

ज़िंदगी भी काश मेरे साथ रहती उम्र-भर
ख़ैर अब जैसे भी होनी है बसर हो जाएगी

तुम ने ख़ुद ही सर चढ़ाई थी सो अब चक्खो मज़ा
मैं न कहता था कि दुनिया दर्द-ए-सर हो जाएगी

तल्ख़ियाँ भी लाज़मी हैं ज़िंदगी के वास्ते
इतना मीठा बन के मत रहिए शकर हो जाएगी

राहत इंदौरी

#जिंदगी #कहानी #दुनिया #पत्थर #दर्द #सफर #उम्र

 #तिरंगा  ज़िन्दाबाद  #तिरंगा ज़िन्दाबाद !!बाहर  मुल्क मे रहकर हम  जिसको करते  है याद !! #तिरंगा ज़िन्दाबाद  #तिरंगा ज़िन्दा...
15/08/2024

#तिरंगा ज़िन्दाबाद #तिरंगा ज़िन्दाबाद !!
बाहर मुल्क मे रहकर हम जिसको करते है याद !!
#तिरंगा ज़िन्दाबाद #तिरंगा ज़िन्दाबाद !!

रंग हरा दिखलाकर सब को हरियाली दिखलाता है !!
शुर्ख से कुर्बानी का जज्बा रग रग मे भड़काता है !!

इसकी सफेदी अम्न के हक मे बनती है रूदाद !!
#तिरंगा ज़िन्दाबाद #तिरंगा ज़िन्दाबाद !!

#यौमेआज़ादी

दिल लगाऊं चोट खाऊँ  पागल समझी है क्या !!नई  मुसीबत  मे  पड़ जाऊँ पागल समझी है क्या !!माना की तू बहोत हसीं है तो क्या  रे ...
13/08/2024

दिल लगाऊं चोट खाऊँ पागल समझी है क्या !!
नई मुसीबत मे पड़ जाऊँ पागल समझी है क्या !!

माना की तू बहोत हसीं है तो क्या रे पगली !!
खामख्वाह शूली चढ़ जाऊँ पागल समझी है क्या !!

✍️आरिफ प्रतापगढी

ऐसी और शायरी पढने के लिये #पेज को
#फालोव करे

तमाम रेशमी अज़मत अमीन मेरी हैतुम्हारे बाज़ू पे ये आस्तीन मेरी है !पता नहीं मेरी जागीरें क्या हुईं लेकिनयहाँ में दफ्न हूँ इ...
11/08/2024

तमाम रेशमी अज़मत अमीन मेरी है
तुम्हारे बाज़ू पे ये आस्तीन मेरी है !

पता नहीं मेरी जागीरें क्या हुईं लेकिन
यहाँ में दफ्न हूँ इतनी ज़मीन मेरी है !
~राहत साहब

आज ही के दिन राहत इंदौरी साहब इस दुनिया-ए-फ़ानी से कूच कर गये, अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे ।

दिल की गहराई से ख़िराज-ए-अक़ीदत

😥🙏

याद आती है तो इक आह निकाल जाती है !!दिल के अन्दर  ही ज़जबात सिमट जाती है !!चांदनी रात मे बहके से तसववुर मे मै !!तेरी तस्व...
10/08/2024

याद आती है तो इक आह निकाल जाती है !!
दिल के अन्दर ही ज़जबात सिमट जाती है !!

चांदनी रात मे बहके से तसववुर मे मै !!
तेरी तस्वीर बनाता हू बिगड जाती है !!

संभाले अब नही संभलता ये दीवाना दिल !!
नाम सुनते ही मेरी धड़कने बढ़ जाती है !!

✍️ आरिफ प्रतापगढी

ध्रुव राठी ने आज जो बताया उसे सुनकर आप उसे देश का असली हीरो समझोगे। ध्रुव राठी ने बताया कि ध्रुव राठी इन चीज़ों का कभी भ...
28/07/2024

ध्रुव राठी ने आज जो बताया उसे सुनकर आप उसे देश का असली हीरो समझोगे। ध्रुव राठी ने बताया कि

ध्रुव राठी इन चीज़ों का कभी भी प्रचार नहीं करते चाहे कितना भी पैसा उन्हें ऑफर हो।

बैटिंग, गैंबलिंग और फैंटेसी App
गुटखा, पान मसाला और सिगरेट का
किसी भी चाइनीज कंपनी का
फास्ट फूड और सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का

ध्रुव राठी का कहना है कि उन्हें करोड़ो लोग देखते हैं तो वह इन सब चीज़ों का प्रोमोशन करके उनका नुकसान नहीं करवाना चाहते हैं।

यहां तो आपने भारत रत्न से सम्मानित लोगों को भी सट्टा प्रमोट करते हुए देखा होगा।

आप मानो या न मानो Dhruv Rathee हमारा असली हीरो है।

प्रेरणा कोई उम्र नहीं जानती! 42 साल की उम्र में माही भाई की अविश्वसनीय बल्लेबाजी की प्रतिभा देखना उनकी अद्वितीय भावना और...
31/03/2024

प्रेरणा कोई उम्र नहीं जानती! 42 साल की उम्र में माही भाई की अविश्वसनीय बल्लेबाजी की प्रतिभा देखना उनकी अद्वितीय भावना और समर्पण का प्रमाण है 🙌



Address

Bela Pratapgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपनी शायरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपनी शायरी:

Share