Narayan Lal Meena

Narayan Lal Meena विरासत में सिर्फ बाप की गद्दी मिल सकती है,
बुद्धि नहीं ,

PAREL DHARIYAVAD PRATAPGARH

08/10/2025
28/09/2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतापगढ़ के गांधी श्री नंदलाल जी मीणा आज हमारे बीच में नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें💐💐💐💐💐

21 सितंबर की घटनाएं
21/09/2025

21 सितंबर की घटनाएं

18/09/2025

जब से भाजपा सरकार में आई है तब से आदिवासियों के योगदान को हर जगह कमतर दिखाने का प्रयास करती रही है। आदिवासी अस्मिता को लेकर भाजपा की तुच्छ मानसिकता का यह परिचायक है कि चौथी कक्षा की किताब से मानगढ़ धाम के इतिहास को हटाने का काम किया है। 

इससे पहले, शिक्षा की अलख जगाने वाली वीर कालीबाई का पाठ हटा दिया गया था। भाजपा ने ठान लिया है कि वो आदिवासियों का बलिदान, उनकी गाथाएं लोगों की स्मृतियों से हटा कर ही मानेगी। लेकिन आदिवासी समाज का बलिदान इतना कमजोर नहीं है कि उसे किताबों से हटा कर भुलाया जा सके। 

भाजपा को आदिवासी समाज से अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए एवं आदिवासी समाज की वीरगाथाओं एवं मानगढ़ धाम के इतिहास को पुनः अविलंब सिलेबस में जोड़ना चाहिए।

18/09/2025

ना संघर्ष खत्म हो रहा ना ही शिकायतें,
धीरे धीरे जो खत्म हो रही हैं वो है जिंदगी।
Narayan Lal Meena

18/09/2025

अकेले है कोई ग़म नहीं,
जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं ..।
Narayan Meena Dwd

14/09/2025

*14 सितम्बर 1949 को देश की संविधान सभा ने हिन्दी को भारत संघ की राजभाषा और देवनागरी को इसकी लिपि के रूप में स्वीकृति दी थी। इस उपलक्ष्य में हर वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस का आयोजन किया जाता है*

*हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!💫*
#हिंदी_दिवस #हिंदी

01/09/2025

फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते हैं, सूखा पेड़ और मूर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते... कद्र किरदार की होती है वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा हो सकता है।

🏹🏹🏹अब तो विश्वाश हो गया होगा उन लोगों को जो हमेशा नकारात्मक सोच रखते थे ।
25/08/2025

🏹🏹🏹अब तो विश्वाश हो गया होगा उन लोगों को जो हमेशा नकारात्मक सोच रखते थे ।

🏹🏹🏹 विधायक साहब की मेहनत रंग लाई।🏹🏹देर भली हुई लेकिन अदेर नहीं Bhilpradesh TV
24/08/2025

🏹🏹🏹 विधायक साहब की मेहनत रंग लाई।🏹🏹
देर भली हुई लेकिन अदेर नहीं
Bhilpradesh TV

23/08/2025

जिसका
स्वभाव अच्छा होता हैं
उन्हें कभी प्रभाव
दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती!

23/08/2025

जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया!
Narayan Meena Dwd

Address

Pratapgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Narayan Lal Meena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share