07/10/2023
Big Update 🚨
कल आठ अक्तूबर को एयर फोर्स डे है और इस मौके पर कल प्रयागराज में संगम पर एयर शो का आयोजन होगा। यहां एयर फोर्स जवान हवा में करतब दिखाएंगे। इसमें पहले तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना थी लेकिन स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री इस एयर शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड रवाना हुए। इसके पहले उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को अपने प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने की बात कही। नंदी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। नंदी ने बताया कि शनिवार को देवभूमि उत्तराखण्ड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद शाम को बाबा केदारनाथ का दर्शन करेंगे। वहीं अगले दिन आठ अक्टूबर को बाबा बद्रीनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद ही लखनऊ लौटेंगे। ऐसे में नंदी एयर शो में उपस्थित होंगे।
हमारा खूबसूरत प्रयागराज ❣️
Do follow 👉 .vlog ❣️
( follow .vlog ) .
Ye hai hmara prayagraj ♥️
Credit Goes to :-
सब के दिलों के राजा है हमारा प्रयागराज । . ❤️
👉 Visit _ .vlog
स्वागत है आपका अपने पेज .vlog पर ।
हमसे जुड़े रहिए हमको सपोर्ट करते रहिए
हमे फॉलो करिए ताकि सारी जानकारी आप तक पहुंच सके । 👍
Do follow .vlog
धन्यवाद🙏