25/03/2023
इनके हालात देख के आँखों में आशुँ आ जाएगा
प्रयाग हेल्पिंग फाउंडेशन ट्रस्ट उन लोगों के लिए काम कर रही है जिनके बारे में समाज के लोग ध्यान नहीं देते हैं। मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति तथा ऐसे लोग जिनके पास भोजन कपड़े की व्यवस्था नहीं है उनके सेवा के लिए यह संस्था समर्पित है। भविष्य में कई क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर है जैसे जो झुगी झोपड़ी में रहते हैं उनके बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना इत्यादि कार्य करने की योजना बनाई जा रही है।
हमारी संस्था को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए तथा हमारी संस्था से जुड़ने के लिए संस्था के वेबसाइट www.phfngo.org.in पर जाएं ।
गूगल पे, फोन पे आदि के माध्यम से संस्था को सहयोग राशि दे सकते हैं
Prayag Helping Foundation Trust
Google pay & Phone pay :- UPI ::
phfngo@hdfcbank
BANK DETAILS
HDFC BANK
Name :- Prayag Helping Foundation Trust
A/c :- 50200076162381
IFSC :- HDFC0007184
Branch:- Lalganj Mzp UP
Popatbhai ahir