08/11/2025
*प्रेस नोट*
*दिनांक-07.11.2025*
*थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के कूटरचित रैपर व पैकशुदा कॉपीराइट सामान जैसे नकली देशी घी, नमक, डिटर्जेंट पाउडर आदि व पैकिजिंग एवं सामान बनाने की मशीने (अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये/-) बरामद*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत लहटी बाजार में कूटरचित तरीके से ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर का इस्तेमाल कर नकली देशी घी, नमक, डिटर्जेंट पाउडर आदि सामानों का निर्माण एवं भण्डारण कर बेचे जाने की सूचना पर थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त रामबाबू केसरवानी पुत्र स्व0 राजाराम केसरवानी निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को नकली देशी घी, नमक, डिटर्जेंट पाउडर आदि सामानों व ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर व पैकिजिंग एवं सामान बनाने की मशीनों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-362/2025 धारा-318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/274 भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस की कार्यवाही-*
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामबाबू केसरवानी पुत्र स्व0 राजाराम केसरवानी निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-07.11.2025 को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत लहटी बाजार के पास से नकली देशी घी, नमक आदि सामानों व ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये/- है, के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-362/2025 धारा-318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/274 भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू केसरवानी उपरोक्त से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त रामबाबू उपरोक्त तथा गोपाल चन्द्र केसरवानी व मुकेश चन्द्र केसरवानी पुत्रगण रामबाबू निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज मिलकर ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर का इस्तेमाल कर उसमें नकली, सस्ता व मिलावटी सामान/माल मिलाकर जनता को भ्रम में डालकर अधिक दामों में बेचकर भारी मुनाफा अर्जित किया जाता था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रामबाबू केसरवानी पुत्र स्व0 राजाराम केसरवानी निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 65 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-362/2025 धारा-318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/274 भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* अनिक घी के कूटरचित रैपर मे पैक 1 किग्रा0 के 02 पैकेट, 500 ग्रा0 के 13 पीस कूटरचित रैपर ।
* 2 ड्रम में नकली व्हील पाउडर बनाने का केमिकल करीब 400 लीटर ।
* न्यू एक्टिव व्हील पाउडर के कूटरचित 581 पीस रैपर ।
* 60 बोरी प्रगति ब्रांड नमक जिसे टाटा ब्रांड के कूटरचित रैपर मे भर कर बेचा जाता था ।
* 700 किलो ग्राम लूज डिटर्जेंट पाउडर ।
* टाटा सॉल्ट के कूटरचित रैपर मे पैक 1 किग्रा0 के 3 पीस, टाटा सॉल्ट के 1 किग्रा0 के 4 कूटरचित रैपर , 6 टाटा सॉल्ट की खाली बोरी ।
* मिक्सर मशीन-01 पीस ।
* ग्रेडिंग मशीन-01 पीस।
* सील पैक मशीन-02 पीस ।
* बोरी पैकिंग मशीन-01 पीस ।
* इलेक्ट्रिक कांटा-02 पीस ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 केशव वर्मा, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 आकाश सचान, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 मुजीबुर्रहमान, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 आनन्द कुमार, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 अरविन्द पटेल, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 अनुज वाजपेयी, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 हरिमोहन, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।