सच का प्रतीक न्यूज

सच का प्रतीक न्यूज आपका अपना भाई पत्रकार
(1)

से*क्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़  नैनी पुलिस ने यमुनानगर स्थित एडीए कॉलोनी में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफो...
07/09/2025

से*क्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़

नैनी पुलिस ने यमुनानगर स्थित एडीए कॉलोनी में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों और दो अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 6,640 रुपये नगद और छह मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने मसाज सेंटर की आड़ में से*क्स रैकेट चलाने की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर इस धंधे में फंसा लेते थे।

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान की गई पत्थर बाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा  #प्रयागराज के नैनी थाना अंतर्गत अरैल मुरादपुर मे...
07/09/2025

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान की गई पत्थर बाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

#प्रयागराज के नैनी थाना अंतर्गत अरैल मुरादपुर में शनिवार शाम को कुछ लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए अरैल घाट की ओर जा रहे थे। उसी दरमियान रास्ते से गुजरते समय मोहम्मद बरकत का भांजा मोहम्मद कामिल अचानक जुलूस में पत्थर मार दिया। पत्थर छिटीक कर किसी को लगा और जुलूस रुक गया। मामला दो समुदाय का था तभी दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। विवाद को बढ़ता देख स्थानी लोगों ने कामिल को मारपीट कर वहां से हटा दिया। फिर भी मामला लगातार बढ़ रहा था, उधर सूचना होने पर एसीपी करछना तथा नैनी व औद्योगिक थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मूर्ति विसर्जन जुलूस को आगे बढ़ाया गया। मामले में पुलिस आरोपी की पहचान कर तलाश कर रही है। जिसका वीडियो रात 8:30 के करीब सामने आया

07/09/2025

*थाना पूरामुफ्ती अंतर्गत गंगा नदी में स्नान करते हुए 03 बच्चों के डूबने की घटना व पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गई बाइट:*

एडीए कॉलोनी में  #सेक्स  #रैकेट , ! वायरल वीडियो  !  #नैनी की एडीए  #कॉलोनी में एक गेस्ट हाउस के पास  #सेक्स रैकेट चलने ...
07/09/2025

एडीए कॉलोनी में #सेक्स #रैकेट , ! वायरल वीडियो ! #नैनी की एडीए #कॉलोनी में एक गेस्ट हाउस के पास #सेक्स रैकेट चलने के शक में स्थानीय लोगों ने हंगामा । उन्होंने मकान को बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीन युवकों और चार युवतियों को हिरासत में लिया।...

प्रयागराज: एक घर में चार लड़कियां और तीन लड़के रहते थे. उनसे मिलने आए दिन नए-नए लोग आते थे. मोहल्ले वालों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने एक योजना बनाई और घर को बाहर से बंद कर दिया. जब पुलिस आई तो दरवाजा खोलते ही सन्न रह गई. दरअसल, प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र की एडीए कॉलोनी बी ब्लॉक स्थित गेस्ट हाउस के पास एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था. शनिवार रात नैनी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक आलीशान मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने के शक पर हंगामा कर दिया. मोहल्लेवालों ने मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों और चार युवतियों को हिरासत में ले लिया.

07/09/2025

*विधवा महिला के साथ ज्येष्ठ ने दारू के नशे में किया ब*लात्कार अब महिला रो रोकर लगा रही न्याय की गुहार*

*पति की मौत के बाद विधवा पत्नी ने प्रयागराज पुलिस से लगाई न्याय की गुहार*
*विधवा पत्नी का आरोप है कि हमारे जेठ ने जहर देकर हमारे पति को मार डाला, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई*

प्रयागराज के थाना घूरपुर क्षेत्र के ठनठंनवा विंद बस्ती में एक नवविवाहिता के साथ हुई घटना का मामला सामने आया है। सावित्री देवी का विवाह 16 दिसंबर 2023 को रविंद्र के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही जेठ जीवनलाल बिंद की नीयत भ्याहूं पर खराब थी।

जीवनलाल ने भ्याहूं के साथ छेड़खानी की। सावित्री ने यह बात पति को बताई। इस पर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। जीवनलाल ने भाई को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही नवविवाहिता के साथ मारपीट की गई।

26 दिसंबर 2024 को रात 8 बजे नशे में धुत जीवनलाल सावित्री के कमरे में घुस गया। उसने पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म किया। पति को जानकारी मिलने पर विवाद हुआ। जीवनलाल ने रविंद्र को जबरन जहर पिला दिया। रविंद्र की रस्तोगी नर्सिंग होम जसरा में मौत हो गई।

जीवनलाल ने मृतक के परिजनों को सूचना दिए बिना भीटा में अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़िता के परिजनों ने 1 जनवरी 2025 को गौहनिया चौकी और घूरपुर थाने में शिकायत की। आरोप है कि चौकी प्रभारी पीड़ित परिवार को भगा देते हैं और आरोपी को बैठाकर चाय पिलाते हैं।

पीड़िता ने मीडिया के सामने अपनी व्यथा बताई है। वह उच्च अधिकारियों और योगी सरकार से न्याय की मांग कर रही है। घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण रविंद्र ने जहर खाया था। मामले की जांच की जा रही है।

सुल्तानपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया कत्ल || फिर दोहरायी सोनम रघुवंशी की कहानी
07/09/2025

सुल्तानपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया कत्ल || फिर दोहरायी सोनम रघुवंशी की कहानी

07/09/2025

शहजादे प्रयागराज से गया था सऊदी अरब कमाने के लिए और सऊदी अरब में रहस्यमयी तरीके से संदिग्ध परिस्थितियों में शहजादे की हुई मौत और परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल हो गया है बुरा अब परिवार के लोग शहजादे के शव का कर रहे इंतजार प्रयागराज में शहजादे के परिवार के लोग शव का कर रहे इंतजार और शहजादे के शव के साथ सऊदी के लोगों ने कर दिया था कांड लोगों में बना चर्चा का विषय वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल आखिर शहजादे के परिवार को कब मिलेगा न्याय शहजादे का परिवार योगी जी से लगाई न्याय की गुहार #वायरल #वयरल #शहजादे #लव #शव #प्रयागराज #इलाहाबाद #उत्साह #उतर #प्रदेश #सदा सच का प्रतीक न्यूज

*प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को मिला सम्मान**डाक्टर हेमलता गुप्ता को शिक्षण में नवाचार और बच्चों के विकास के लि...
06/09/2025

*प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को मिला सम्मान*

*डाक्टर हेमलता गुप्ता को शिक्षण में नवाचार और बच्चों के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार*

प्रयागराज के कौंधियारा बारी बजहिया न्याय पंचायत प्राथमिक विद्यालय बरौली कुर्मियान की प्रधानाध्यापिका डॉ. हेमलता गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवव्रत सिंह ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

डॉ. गुप्ता जनपद में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने वाली एकमात्र शिक्षक हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दो विषयों में एम.ए. (हिंदी एवं समाजशास्त्र), एल.टी., एम.एड. और डी.फिल. की डिग्री प्राप्त की है।

उच्च शैक्षणिक योग्यता के बावजूद, उन्होंने माध्यमिक और उच्च शिक्षा के बजाय प्राथमिक शिक्षा में योगदान देने का निर्णय लिया। उनका मुख्य लक्ष्य छोटे बच्चों का चतुर्मुखी विकास करना है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवव्रत सिंह ने डॉ. गुप्ता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरुण कुमार अवस्थी ने भी उनकी मेहनत, लगन और बच्चों के प्रति समर्पण की सराहना की।

06/09/2025

अब रिटायर्ड CRPF जवान को अपनी जीवन रक्षा करना पड़ा महंगा पुलिस ने उल्टा रिटायर्ड फौजी और उनके बेटे को ही जेल भेज दिया अब योगी जी की सरकार में CRPF जवान का परिवार भी नहीं है सुरक्षित मां ने रो रोकर बताई पूरी सच्चाई लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल #वायरलवीडियोシ #आशीष_तिवारी #प्रयागराज #देवी
प्रयागराज जिले के नैनी थाना अंतर्गत धनुआ गांव का मामला जहां रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान सूर्यकांत मिश्रा के घर को तोड़ने के उदेस्य से कुछ दबंगों के द्वारा जेसीबी से हमला किया गया था जिसमे एफआईआर होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई

करछना विधायक ने गांव में की जनसंवाद40 साल के रिकॉर्ड को 40 महीने में तोड़ा, क्षेत्र में कई विकास कार्य कराएप्रयागराज के ...
06/09/2025

करछना विधायक ने गांव में की जनसंवाद

40 साल के रिकॉर्ड को 40 महीने में तोड़ा, क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए

प्रयागराज के करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने लिगदहिया गांव का दौरा किया। उन्होंने धर्मपाल पटेल के घर पर ग्रामवासियों से मुलाकात की। विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

निषाद ने कहा कि करछना विधानसभा की जनता ने 40 साल बाद उन पर भरोसा जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कई विकास कार्य कराए। इनमें नैनी जेल रोड से बीपीसी कंपनी तक फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। टोंस नदी पर हथसरा गांव के पास खैरागढ़ मेजा पुल का निर्माण भी करवाया गया।

विधायक ने दावा किया कि करछना में उनके कार्यकाल में जितना विकास हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद चुनाव से लेकर अब तक मिलता रहा है। इससे वे क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में सफल हो रहे हैं।

प्रतिभा पटेल अपने पति व दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार अब जितेंद्र कुशवाहा को भाड़े पर रूम देना पड़ गया महंगा अ...
06/09/2025

प्रतिभा पटेल अपने पति व दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार अब जितेंद्र कुशवाहा को भाड़े पर रूम देना पड़ गया महंगा अब ओमराज पटेल की जिंदगी कर दिया बर्बाद अब दो बच्चे व बूढी मां को छोड़कर बहु हुई प्रेमी के साथ फरार यह पूरा मामला करछना थाना क्षेत्र के देवरी का बताया जा रहा है लोगों बना चर्चा का विषय वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल #आशीष_तिवारी #वायरलवीडियोシ #प्रयागराज #अमेठी

करछना में दो घंटे की बारिश किसानों को धान की फसल के लिए राहत, खेती के लिए पानी मिलाप्रयागराज के करछना क्षेत्र में बुधवार...
05/09/2025

करछना में दो घंटे की बारिश किसानों को धान की फसल के लिए राहत, खेती के लिए पानी मिला
प्रयागराज के करछना क्षेत्र में बुधवार को लगभग दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है।

किसानों का कहना है कि बारिश से धान की फसल को नया जीवन मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगर हफ्ते में दो बार बारिश होती रहे तो फसल अच्छी होगी। इससे धान की फसल सूखने से बच जाएगी।

क्षेत्र के कई गांवों में ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। ऐसे में किसान बारिश पर ही निर्भर हैं। बारिश करछना थरी, पचदेवरा, कैथी, कौवा, नौवा, बराव, बबूरा, बसई, लटकहा और करेहा समेत कई इलाकों में हुई।

इससे पहले बाढ़ से प्रभावित लोगों को केंद्र और राज्य सरकार ने राहत किट वितरित की थी। किसानों ने इस मदद के लिए सरकार का आभार जताया है।

Address

Prayagraj
Prayagraj

Telephone

+918115131314

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सच का प्रतीक न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सच का प्रतीक न्यूज:

Share