सच का प्रतीक न्यूज

सच का प्रतीक न्यूज आपका अपना भाई पत्रकार
(2)

*थाना घूरपुर, एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल जनपदीय टीम द्वारा दिनांक-06.11.2025 को थाना घ...
09/11/2025

*थाना घूरपुर, एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल जनपदीय टीम द्वारा दिनांक-06.11.2025 को थाना घूरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काँटी में घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 आलाकत्ल (चाकू) बरामद।*

09/11/2025

बृजेश सोनकर की भडेवरा बाजार में हुई थी मौत

 #प्रयागराज  #घूरपुर में पंद्रह वर्षीय युवती की हत्या में पिता की गिरफ्तारी,पिता ने ही पंद्रह वर्षीय बेटी की गला रेतकर न...
09/11/2025

#प्रयागराज #घूरपुर में पंद्रह वर्षीय युवती की हत्या में पिता की गिरफ्तारी,
पिता ने ही पंद्रह वर्षीय बेटी की गला रेतकर नृशंस हत्या की थी,
हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है,
बेटी के चाल चलन ठीक नहीं होने के चलते पिता ने हत्या की बात कबूली है,
पुलिस के मुताबिक बेटी को रात के खाने में नींद की गोली खिलाई,
सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की थी,
हत्या के बाद शव को घर से कुछ ही दूरी पर फेंक दिया था,
पुलिस ने अब हत्याकांड में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है,
हत्याकांड में मृतक की मां की भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है।

नींद की गोली खिलाकर पिता ने की थी किशोरी की निर्मम हत्या*प्रयागराज में नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या के मामले मे आया नया ...
09/11/2025

नींद की गोली खिलाकर पिता ने की थी किशोरी की निर्मम हत्या

*प्रयागराज में नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या के मामले मे आया नया मोड़,पिता और चाचा हिरासत में*

प्रयागराज के यमुनापार मे घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काँटी गांव में एक नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक रिश्तेदार ने खुलासा किया है कि लड़की लड़कों से बात करती थी, जो उसके परिवार को पसंद नहीं था।

पुलिस ने बताया कि लड़की की मौत रात में हुई थी, जबकि परिवार ने दावा किया था कि वह सुबह 5:30 बजे घर से निकली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रात में ही मौत की पुष्टि हुई है। लड़की के पेट में अन डाइजेस्टेड चावल मिला है, जिससे पता चलता है कि उसने रात में खाना खाया था।

डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग चार टीमें लगाई हैं और एक चश्मदीद ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।

प्रयागराज
|

नींद की गोली खिलाकर पिता ने की थी किशोरी की निर्मम हत्या

बेटी की गलत हरकतों का कारण की वारदात, आरोपित बंदी

कांटी गांव में किशोरी सरिता सोनकर की निर्मम हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी पिता ने अपने सरिता सोनकर फाइल फोटो हाथों से की, जिससे वह प्यार और दुलार करता था। 15 वर्षीय किशोरी की गलत हरकतों से पिता इस कदर परेशान हुआ कि उसने चाकू से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या से पहले उसने खाना खाते वक्त बेटी को नींद की गोली भी खिलाई थी। इसके बाद जब वह बेसुध हो गई तो उसे करीब 100 मीटर दूर ले जाकर मार डाला। कड़ाई से पूछताछ में शनिवार को

हत्यारोपित पिता रमेश सोनकर टूट गया और फिर बेटी की करतूत बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्याकांड में किशोरी की मां की भूमिका की जांच चल रही है। पूछताछ में उसकी संलिप्तता की बात सामने आई है।

घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव निवासी सब्जी विक्रेता रमेश सोनकर की इकलौती बेटी सरिता थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सरिता घर से अकेले शौच के लिए बाहर निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं आई तो घरवाले खोजबीन में जुट गए। इस बीच बाउंड्री वाल के भीतर सरिता का खून से लथपथ लाश मिली। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने विवेचना को आगे बढ़ाया तो कई तथ्य और साक्ष्य मिले, जिस पर परिवार वालों पर संदेह गहरा गया। किशोरी के भाई, चाचा, पिता समेत कई लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई। बयान में विरोधाभास मिलने पर पिता से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर

गाजा और स्नैक पीने से बढ़ रहा खतरा: स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी, बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहेंकौशाम्बी : इन  युव...
09/11/2025

गाजा और स्नैक पीने से बढ़ रहा खतरा: स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी, बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहें

कौशाम्बी : इन युवाओं और मजदूर वर्ग के बीच गाजा (कच्ची शराब) और स्नैक जैसे नशीले पेय पदार्थों के सेवन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग इसे बेहद खतरनाक और जानलेवा प्रवृत्ति बता रहे हैं। इन पदार्थों के सेवन से शरीर में कई गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

क्या-क्या बीमारियां फैल सकती हैं

कनैली अधीक्षक डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी के अनुसार, गाजा या स्नैक जैसे रासायनिक मिश्रण वाले पेय में मेथनॉल, एसिटोन, और हानिकारक रसायन पाए जाते हैं। इसके सेवन से —

लीवर और किडनी फेलियर

फूड प्वॉइजनिंग और पेट में संक्रमण

दृष्टिहीनता (आंखों की रोशनी जाना)

नर्वस सिस्टम डैमेज

त्वचा रोग और उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं तेजी से हो सकती हैं।
बार-बार सेवन करने पर यह कैंसर, स्ट्रोक, और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है।

बचाव के उपाय

स्वास्थ्य विभाग अधीक्षक डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी ने लोगों से अपील की है कि—

1. किसी भी तरह की कच्ची शराब या मिलावटी पेय पदार्थ का सेवन न करें।

2. यदि किसी को इन पदार्थों के सेवन से चक्कर, उल्टी, या सांस लेने में तकलीफ हो, तो तुरंत निकटतम अस्पताल जाएं।

3. गांव या मोहल्ले में ऐसे अवैध पेय की बिक्री की जानकारी स्थानीय पुलिस या आबकारी विभाग को दें।

4. स्वच्छ पानी और प्राकृतिक पेय जैसे नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी का सेवन करें।

जागरूकता संदेश

“जीवन अमूल्य है — नशे का एक घूंट बना सकता है मौत का कारण!”
“गाजा या स्नैक नहीं, स्वास्थ्यवर्धक पेय चुनें — स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।”
“जागरूक बनें और अपने परिवार को भी नशे से दूर रखें।”

जैसा कि स्वास्थ्य विभाग के ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन द्वारा अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आम जनता से अपील की गई है! कि वह नशे से दूरी बनाए रखें और दूसरों को भी जागरूक

✍️

09/11/2025

#प्रयागराज #करछना तहसील में #समाधान #दिवस पर #थाने #पहुंचा #बंदर

SDM भारती मीणा, एसीपी करछना और तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार के सामने कुर्सी पर बैठा! बंदर फरियादियों और अधिकारियों के बीच कौतूहल का विषय रहा! #वायरलवीडियोシ #वायरलपोस्ट२०२५シ #योगी_ही #मोदीकापरिवार

09/11/2025

*जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत मेंहदौरी कॉलोनी तेलियरगंज पहुँच कर लोगो को वितरित किए गए फॉर्म एवं अन्य के बारे में ली जानकारी*

*कॉलोनी के लोगो से मिलकर उन्हें एसआईआर प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी*

प्रयागराज से संवाददाता सुशील कुमार की खास रिपोर्ट

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित कराये जाने हेतु कराये जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत तहसील सदर के विधान सभा-262 इलाहाबाद उत्तर क्षेत्रान्तर्गत मेंहदौरी कॉलोनी तेलियरगंज पहुँच कर लोगो को वितरित किए गए फॉर्म एवं बुक ए काल विद सहित अन्य के बारे में जानकारी ली और कॉलोनी के लोगो से मिलकर उन्हें एसआईआर प्रक्रिया से अवगत भी कराया। ज़िलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ से इन्यूमिरेशन फॉर्म के वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लोगो को कितने फॉर्म भरने हैं और किस प्रकार भरना है और QR कोड के माध्यम से किस प्रकार ऑनलाइन फिल किया जा सकता है के बारे में लोगो को जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि बीएलओशवा सिद्दीकी, भाग संख्या-29, द्वारा मेंहदौअनवर नईम पुत्र नईम उ‌द्दीन, अख्तर नईम पुत्र नईम उ‌द्दीन, दानिश पुत्र फजर नईम, शना अनवर पुत्री अनवर नईम एवं फरहान सिद्दीकी पत्नी जफर नईम सिद्दीकी को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं बुक ए काल विद आदि की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण एवं बुक ए काल विद आदि के कार्यों के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित बीएलओ से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी भी दी ।

उल्लेखनीय है कि एसआईआर (SIR) एक केंद्रित, समयबद्ध घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन प्रक्रिया है, जो प्रमुख चुनावों से पहले मतदाता सूचियां को अद्यतन और सही करने के लिए बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) द्वारा संचालित की जाती है। एसआईआर (SIR) नए पंजीकरण, विलोपन और संशोधन की अनुमति देकर यह सुनिश्चित करता है कि मतदाता सूची सटीक, समावेशी और विसंगतियों से मुक्त हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारअभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकरीगण उपस्थित रहेl

09/11/2025

#कौंधियारा के #पिपराहता गांव में #प्रेमिका ने अपने ही #प्रेमी से #15 लख रुपए की की #डिमांड नहीं दे पाया प्रेमी तो #टोस नदी में #कूद कर अपने #जीवन लीला को किया #समाप्त अब लड़की की मां ने दो दिन पहले कौंधियारा थाने में लिखित अप्लीकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई थी पर थाने के पुलिस प्रशासन अगर संज्ञान लिए होते तो लड़का जिन्दा होता

शनिवार को प्रयागराज जिले के करछना थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जनसुनवाई का नजारा कुछ खास रहा है। जनसु...
09/11/2025

शनिवार को प्रयागराज जिले के करछना थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जनसुनवाई का नजारा कुछ खास रहा है। जनसुनवाई करने पहुंचे एसडीएम करछना भारती मीणा, एसीपी वरुण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार संतोष यादव जैसे ही कुर्सी पर बैठे और लोगों की फरियाद सुनना शुरू किया। तभी अचानक वहां पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। अधिकारियों के सामने मेज पर एक बंदर आकर बैठ गया और फरियादियों की शिकायती पत्र लेकर देखने लगा। वहीं पर मौजूद कई लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि थाना समाधान दिवस अब सिर्फ मजाक बनकर रह गया है। इन सारी व्यवस्था को सुधारने के लिए आज स्वयं बजरंग बली आ गए हैं। आब फरियादियों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा। हालांकि मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने केला व अन्य सामग्री देकर उसे हटाने का प्रयास किया। लेकिन वहां से बंदर हटाने को तैयार नहीं था लगभग 1 घंटे तक मेज पर बैठा रहा। बंदर का यह नजारा देख सभी तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं देते रहे। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि 1 घंटे के दरमियान बंदर ने न किसी को परेशान किया और न ही किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाया। घंटा बाद पुलिस कर्मियों ने भूख से परेशान बंदर को किसी प्रकार से हटाने में कामयाब रहे हैं। अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

08/11/2025

अलीगढ मे कुछ दिन पहले मंदिर की दीवार पर आई लव मोहम्मद लिखने पर विवाद हुआ था।पुलिस की जांच में लिखने वाले सभी आरोपी निकले हिन्दू।

मुस्लिम युवक को फंसाने के लिए मंदिर की दीवार पर आई लव मोहम्मद लिखने वालो के नाम जिशांत सिंह , आकाश सारस्वत , दिलीप शर्मा , अभिषेक सारस्वत है पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। #वायरलपोस्ट२०२५シ #वायरलवीडियोシ

08/11/2025

*प्रेस नोट*

*दिनांक-07.11.2025*

*थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के कूटरचित रैपर व पैकशुदा कॉपीराइट सामान जैसे नकली देशी घी, नमक, डिटर्जेंट पाउडर आदि व पैकिजिंग एवं सामान बनाने की मशीने (अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये/-) बरामद*

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत लहटी बाजार में कूटरचित तरीके से ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर का इस्तेमाल कर नकली देशी घी, नमक, डिटर्जेंट पाउडर आदि सामानों का निर्माण एवं भण्डारण कर बेचे जाने की सूचना पर थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त रामबाबू केसरवानी पुत्र स्व0 राजाराम केसरवानी निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को नकली देशी घी, नमक, डिटर्जेंट पाउडर आदि सामानों व ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर व पैकिजिंग एवं सामान बनाने की मशीनों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-362/2025 धारा-318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/274 भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*पुलिस की कार्यवाही-*
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामबाबू केसरवानी पुत्र स्व0 राजाराम केसरवानी निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-07.11.2025 को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत लहटी बाजार के पास से नकली देशी घी, नमक आदि सामानों व ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये/- है, के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-362/2025 धारा-318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/274 भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू केसरवानी उपरोक्त से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त रामबाबू उपरोक्त तथा गोपाल चन्द्र केसरवानी व मुकेश चन्द्र केसरवानी पुत्रगण रामबाबू निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज मिलकर ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर का इस्तेमाल कर उसमें नकली, सस्ता व मिलावटी सामान/माल मिलाकर जनता को भ्रम में डालकर अधिक दामों में बेचकर भारी मुनाफा अर्जित किया जाता था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रामबाबू केसरवानी पुत्र स्व0 राजाराम केसरवानी निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 65 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-362/2025 धारा-318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/274 भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण-*
* अनिक घी के कूटरचित रैपर मे पैक 1 किग्रा0 के 02 पैकेट, 500 ग्रा0 के 13 पीस कूटरचित रैपर ।
* 2 ड्रम में नकली व्हील पाउडर बनाने का केमिकल करीब 400 लीटर ।
* न्यू एक्टिव व्हील पाउडर के कूटरचित 581 पीस रैपर ।
* 60 बोरी प्रगति ब्रांड नमक जिसे टाटा ब्रांड के कूटरचित रैपर मे भर कर बेचा जाता था ।
* 700 किलो ग्राम लूज डिटर्जेंट पाउडर ।
* टाटा सॉल्ट के कूटरचित रैपर मे पैक 1 किग्रा0 के 3 पीस, टाटा सॉल्ट के 1 किग्रा0 के 4 कूटरचित रैपर , 6 टाटा सॉल्ट की खाली बोरी ।
* मिक्सर मशीन-01 पीस ।
* ग्रेडिंग मशीन-01 पीस।
* सील पैक मशीन-02 पीस ।
* बोरी पैकिंग मशीन-01 पीस ।
* इलेक्ट्रिक कांटा-02 पीस ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 केशव वर्मा, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 आकाश सचान, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 मुजीबुर्रहमान, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 आनन्द कुमार, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 अरविन्द पटेल, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 अनुज वाजपेयी, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 हरिमोहन, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Address

Prayagraj
Prayagraj

Telephone

+918115131314

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सच का प्रतीक न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सच का प्रतीक न्यूज:

Share