दैनिक भास्कर, पूगल

दैनिक भास्कर, पूगल वंदे मातरम

*वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए रवाना हुए संभाग के 705 वरिष्ठ नागरिक**विधायक श्री जेठानंद ...
05/11/2025

*वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए रवाना हुए संभाग के 705 वरिष्ठ नागरिक*

*विधायक श्री जेठानंद व्यास और श्रीमती सुमन छाजेड़ ने दिखाई हरी झंडी*

दैनिक भास्कर न्यूज बीकानेर, 5 नवंबर।
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर तथा एलोरा के लिए विशेष ट्रेन बुधवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री जेठानंद व्यास तथा श्रीमती सुमन छाजेड़ ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।

इस अवसर पर श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से इस योजना में कई नवाचार किए हैं। पहली बार सभी वरिष्ठ यात्रियों को वातानुकूलित ट्रेन में यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी कारण से यात्रा न कर पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। वे अपने जीवन में कम से कम एक तीर्थ स्थान की यात्रा ससम्मान कर रहे हैं। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं तथा देवस्थान विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं चकाच बंद रखने के निर्देश दिए।

श्रीमती सुमन छाजेड़ ने कहा कि यह योजना सरकार की वरिष्ठजनों के प्रति मान-सम्मान की भावना को दर्शाती है। योजना के तहत यात्रियों के ट्रेन में आने-जाने से लेकर ठहरने भोजन तथा स्थानीय ऑटो आदि की व्यवस्था भी सरकार द्वारा निशुल्क करवाई जाएगी।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए रवाना हुई ट्रेन में बीकानेर संभाग के 705 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए। इनमें बीकानेर और चूरू के 421 तथा श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के 284 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। वहीं जयपुर संभाग के 200 वरिष्ठ नागरिक जयपुर रेलवे स्टेशन से इसमें शामिल होंगे। ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में दो-दो के हिसाब से कुल 20 अनुरक्षण बीकानेर से रवाना हुए। वहीं आठ अनुरक्षण जयपुर से साथ होंगे। ट्रेन के साथ एक प्रभारी, एक डॉक्टर सहित दो नर्सिंग कर्मी भी रहेंगे। पहली बार वातानुकूलित ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करवाई जा रही है।

देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्रीमती सोनिया रंगा ने बताया कि इस वर्ष बीकानेर से रवाना होने वाली यह चौथी विशेष ट्रेन है। इसी क्रम में 2 दिसंबर को बीकानेर से गंगासागर के लिए तथा 11 दिसंबर को हनुमानगढ़ से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। उन्होंने बताया कि पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए बुधवार को रवाना हुए यह ट्रेन 11 नवंबर को वापिस बीकानेर लौटेगी।

इस दौरान पूर्व उप महापौर श्री राजेंद्र पवार, पूर्व पार्षद श्री नरेश जोशी, श्री श्याम सिंह हाडला, श्री रघुवीर प्रजापत, श्री गोविंद कच्छावा सहित देवस्थान विभाग के श्री महेश शर्मा, श्री रितेश श्रीमाली, श्रीमती अनुसूया, श्री अभिषेक श्रीमाली, श्री संदीप, श्री कल्पेश शर्मा, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री मोहन, श्रीमती सोनू शर्मा सहित अन्य कार्मिक और नागरिक मौजूद रहे।

वहीं हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के यात्रियों के टिकट वितरण के लिए सहायक आयुक्त हनुमानगढ़ श्री ओम प्रकाश सीरवी, श्री सलीम, श्री महेश ओझा, श्री करणी सिंह, श्री लाल सिंह छीपा, श्री मदन और श्री खुशाल भरद्वाज आदि उपस्थित रहे।

04/11/2025

*मूंग-मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद मामला*

*जिला कलेक्टर ने बिजली बिल या पानी की पर्ची या सोलर कनेक्शन दस्तावेजों को किया अनिवार्य*

*जिला कलेक्टर ने सभी क्रय विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य व्यवस्थापकों को पत्र लिखकर किया निर्देशित*

*पंजीयन संबंधी दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के साथ ही इन दस्तावेजों को भी किया अनिवार्य*

दैनिक भास्कर न्यूज बीकानेर, 04 नवंबर।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मूंग-मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद मामले में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बिजली बिल या पानी की पर्ची या सोलर कनेक्शन के दस्तावेजों को भी अनिवार्य कर दिया है। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को जिले की सभी क्रय विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य व्यवस्थापकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि राजफैड के निर्देशानुसार पंजीयन संबंधी दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के साथ ही कृषक का बिजली बिल या पानी की पर्ची या सोलर कनेक्शन के दस्तावेज भी संबंधित कृषक से तुलाई के समय मंगवाये जाएं तथा सत्यापन उपरांत ही तुलाई करके इनका रिकॉर्ड समिति पर संधारित रखा जाए।

जिला कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि जिले में आगामी दिनों में मूंग-मूंगफली की समर्थन मूल्य खरीद शुरू होने जा रही है। जिले में समर्थन मूल्य खरीद हेतु राजफैड द्वारा हुए पंजीयनों / टोकनों के संबंध में विभिन्न स्रोतो से प्राप्त शिकायतों और आपत्तियों के मध्यनजर निर्देशित किया जाता है कि "कृषक जब खरीद केन्द्र पर विक्रय हेतु अपनी जिंस लेकर आता है, तब राजफैड के निर्देशानुसार पंजीयन संबंधी दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के साथ ही कृषक की पानी की पर्ची/ बिजली बिल / सोलर कनेक्शन के दस्तावेज भी संबंधित कृषक से तुलाई के समय मंगवाये जाएं तथा सत्यापन उपरांत ही तुलाई करके इनका रिकॉर्ड समिति पर संधारित रखा जाए।

साथ ही पत्र में लिखा गया है कि यदि उक्तानुसार दस्तावेजों का सत्यापन समुचित तरीके से नहीं किया जाता अथवा विक्रय पर्चियां जारी किए जाने में लापरवाही की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावेंगी। विदित है कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद मामले में गलत ऑनलाइन गिरदावरी दर्ज करने की शिकायतों को अत्यंत गंभीर मानते हुए कुछ समय पहले ही मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का भौतिक सत्यापन करने और गिरदावरी का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देश सभी उपखंड अधिकारियों को दिए थे।

विधायक श्री व्यास और श्री भाटी ने किया घूमर महोत्सव के पोस्टर का विमोचनदैनिक भास्कर न्यूज बीकानेर, 4 नवंबर। बीकानेर (पश्...
04/11/2025

विधायक श्री व्यास और श्री भाटी ने किया घूमर महोत्सव के पोस्टर का विमोचन
दैनिक भास्कर न्यूज बीकानेर, 4 नवंबर।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास तथा कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने 19 नवंबर को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले घूमर महोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण मंगलवार को किया।
इस अवसर पर विधायक श्री व्यास ने कहा कि प्रदेश के लोक नृत्य 'घूमर' से युवा पीढ़ी को रूबरू करवाने के उद्देश्य से यह महोत्सव महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिससे अधिक से अधिक बेटियां और महिलाएं इसमें भागीदारी निभा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कला और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
विधायक श्री अंशुमान सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के आज के दौर में ऐसे आयोजन जरूरी हैं, जिससे युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़ी रहे। उन्होंने कहा कि 'घूमर' ने दुनियाभर में प्रदेश को नई पहचान दिलाई है। ऐसे आयोजनों से युवाओं तक इसकी पहुंच और सुलभ हो सकेगी।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री महेश व्यास, पर्यटन अधिकारी श्री पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी श्री योगेश राय, खेमचंद, श्री किशन चौधरी और श्री जेपी व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती मांडवी राजवी ने पीबीएम व जिला अस्पताल के पालना गृह का औचक निरीक्षण कर स्थिति पर जताई न...
04/11/2025

विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती मांडवी राजवी ने पीबीएम व जिला अस्पताल के पालना गृह का औचक निरीक्षण कर स्थिति पर जताई नाराजगी

दैनिक भास्कर न्यूज बीकानेर, 4 नवंबर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी ने मंगलवार को पीबीएम हॉस्पिटल व जिला अस्पताल में संचालित पालना गृह का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों ही पालना गृहों में गंदगी व कचरा पाया गया तथा अलार्म बंद मिला। पीबीएम अस्पताल स्थित पालना गृह के बाहर कचरे का ढेर व अत्यधिक दुर्गन्ध थी। जिला अस्पताल के पालना गृह के बाहर इससे संबंधित जानकारी का बोर्ड या जानकारी अंकित नहीं मिली। कचरे का इतना ढेर पाया गया कि पालना गृह तक पहुंच पाना ही संभव नहीं था। निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पालना गृह संचालित नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया।

04/11/2025

*एसआईआरः घर-घर पहुंच बीएलओ ने शुरू किया सर्वेक्षण कार्य, 4 दिसम्बर तक 18 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य*

दैनिक भास्कर न्यूज बीकानेर, 4 नवंबर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर)ः 2026 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर सर्वेक्षण का कार्य मंगलवार को शुरू हुआ।
पहले दिन जिले के 1 हजार 638 बूथ लेवल अधिकारी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के घर पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण एवं भरने का काम शुरू किया। यह कार्य 4 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान जिले के 18 लाख 36 हजार 728 मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर आंशिक रूप से भरे हुए गणना प्रपत्र की दो प्रतियां दी जाएंगी। गत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाताओं की सहायता की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश कुमार यादव ने बीकानेर पूर्व विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी क्राॅस वेरिफिकेशन के लिए निर्देशित किया। साथ ही बीएलओ को वितरित किए गए गणना प्रपत्रों की एंट्री बीएलओ ऐप पर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सुपरवाइजर्स को भी अतिरिक्त गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

*न्यूनतम मैपिंग वाले बीएलओ के खिलाफ होगी कार्यवाही*
बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मैपिंग वाले तीस-तीस बीएलओ का प्रशिक्षण मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक मनीष, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक पंजीयन अधिकारी श्रीमती महिमा कसाना मौजूद रहे। श्री मनीष ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने न्यून मैपिंग वाले बीएलओ को बुधवार तक सुधार लाने के निर्देश दिए।

*बूथ लेवल एजेंट्स को दिया प्रशिक्षण*
मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) का प्रशिक्षण राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डाॅ. वाईबी माथुर और डाॅ. सुरेन्द्र राठी ने एसआईआर के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि त्रुटिहीन मतदाता सूचियों के निर्धारण में बीएलए की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

04/11/2025

*राष्ट्रीय निगमों से ऋण लेने हेतु 30 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन*

*एससी, एसटी, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग व्यक्ति स्व रोजगार हेतु कर सकते हैं ऋण आवेदन*

बीकानेर, 04 नवंबर। अनुसूचित जाति,जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन वर्ग के आशार्थियों को स्व रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं में ऋण देने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक श्रीमती कविता स्वामी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए आमंत्रित किए गए इन आवेदन पत्रों हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्वच्छकार, अन्य पिछड़ा, दिव्यांगजन वर्ग के व्यक्ति ही पात्र है। ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से वेब पोर्टल अनुजा निगम पर स्वयं एवं ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

श्रीमती स्वामी ने बताया कि इच्छुक आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो एवं आवेदक को जन आधार, आधार कार्ड, अनुभव / कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (यदि हो), आय प्रमाण पत्र/बी.पी.एल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि दस्तावेज अनुजा निगम वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक श्रीमती कविता स्वामी ने बताया कि अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन ऋण आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2025 कर दी गई है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऋण योजनाओं में प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर अनुजा निगम मुख्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गई है। लिहाजा विगत वर्ष 2024-25 में जिन आवेदको ने सम्पूर्ण दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं, वे अतिशीघ्र कार्यालय अनुजा निगम बीकानेर में कार्यालय समय में जमा करवाएं ताकि प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर निगम मुख्यालय को भिजवाया जा सके। 30 नवम्बर के बाद जमा कराये गये दस्तावेजों पर निगम मुख्यालय द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुजा निगम, बीकानेर में कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

'धरती माता बचाओ अभियान': कृषि अधिकारियों व किसानों ने लिया रासायनिक उर्वरकों के उपयोग न करने व जैविक खेती को बढ़ावा देने...
04/11/2025

'धरती माता बचाओ अभियान': कृषि अधिकारियों व किसानों ने लिया रासायनिक उर्वरकों के उपयोग न करने व जैविक खेती को बढ़ावा देने का संकल्प

भास्कर न्यूज । पूगल / बीकानेर, 4 नवंबर।
कृषकों को भूमि में उर्वरकों के संतुलित एवं विवेकपूर्ण उपयोग करने एवं अनुदानित उर्वरकों का औद्योगिक प्रयोग, राज्य से बाहर परिगमन रोकने के उद्देश्य से कृषकों को जागरूक किये जाने हेतु 'धरती माता बचाओ अभियान' चलाया जाएगा। इसके मद्देनजर मंगलवार को अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) की अगुवाई में कृषि भवन परिसर में कृषि एवं अन्य सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों व किसानों को रासायनिक उर्वरकों का उपयोग ना करने व जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा 'धरती माता बचाओ अभियान' में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया। इसी श्रृंखला में ही 5 व 20 नवम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में प्रतिभागियों व किसानों को 'धरती माता बचाओ अभियान' में सक्रिय भागीदारी हेतु संकल्प दिलाया जाएगा। संकल्प कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी जयदीप दोगने, दीपक कपिला, दर्शन सिंह, रेनू वर्मा, मुकेश गहलोत, मानाराम जाखड़, कविता गुप्ता, विजय कुमार, जोधराज, सतीश गेदर, अशोक साहू, श्याम सुंदर अग्रवाल, धनाराम बेरड, अशोक व्यास, जगबीर बेनीवाल, अनिल चौधरी, शिवदयाल सिंह, रामचंद्र, प्रियदर्शनी, रसपाल मोटा, लीला बिश्नोई, मेघराज, राजीव एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

 #खाजूवाला_उपखण्ड के  #दिव्यांग  #आवेदकों के  #प्रमाण_पत्र हेतु  िला_अस्पताल_पूगल में होगा  #चेकअप
04/11/2025

#खाजूवाला_उपखण्ड के #दिव्यांग #आवेदकों के #प्रमाण_पत्र हेतु िला_अस्पताल_पूगल में होगा #चेकअप

03/11/2025

जीएसटी कटौती से किसानों को मिली राहत, खेत में सौर ऊर्जा पंप लगाना करीब 8 हजार रू तक हुआ सस्ता

जिला मुख्यालय पर 10 से 15 नवंबर के बीच आयोजित होगा युवा महोत्सव-2025, 15- 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे हिस्सा

10 साल तक बैंक खाते से कोई लेनदेन नहीं करने वाले 78 खाताधारकों की करीब 81 लाख रुपए रिजर्व बैंक से वापस मंगवाई

एडीएम सिटी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं की भी की समीक्षा

दैनिक भास्कर। बीकानेर, 03 नवबंबर।
जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। 22 सितंबर से जीएसटी दरों में संशोधन के बाद केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा पंप लगाना अब पहले से सस्ता हो गया है। किसानों को 4209 से 7811 रुपए तक की बचत होगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री मुकेश गहलोत ने दी।

श्री गहलोत ने बताया कि नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद अनुबंधित कंपनियों ने संशोधित गाइडलाइन उद्यान विभाग को भेज दी है। अब किसान नए दरों के अनुसार अपनी हिस्सा राशि जमा कर सकेंगे। जिन किसानों ने पुराने दरों के अनुसार राशि जमा कर दी है और 22 सितंबर 2025 से पहले बिल जारी नहीं हुआ है, उन्हें संशोधित स्वीकृति जारी कर अतिरिक्त राशि वापस लौटा दी जाएगी। श्री गहलोत ने बताया कि जिले में 3500 सौर पंपों का लक्ष्य इस वर्ष तय किया गया है। अब तक 971 किसानों ने खेतों सौर ऊर्जा पंप लगा लिया है। योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। वहीं एससी-एसटी वर्ग के किसानों को अनुदान के साथ अतिरिक्त 45 हजार रुपए सहायता भी देय है।

*10 से 15 नवंबर के बीच आयोजित होगा युवा महोत्सव-2025*
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री किशन दान चारण ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप जिला और संभाग स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 10 से 15 नवंबर के बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव में जिले का कोई भी 15 से 29 वर्ष का युवा हिस्सा ले सकेगा। महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए माइ भारत पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

*युवा महोत्सव में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं*
सीडीईओ श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव में स्टोरी राइटिंग, पेंटिंग, लोक नृत्य, एकल लोकनृत्य, लोकगीत, एकल लोकगीत, पोएट्री राइटिंग, इनोवेशन ( साइंस मेले पर प्रदर्शनी), हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्ट्स के साथ ही लुप्त होती कला जैसै -फड, रावणहत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपुतली, खड़ताल, मोर चंग, भपंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 से 30 नवंबर के बीच संभाग स्तरीय आयोजन होंगे। एडीएम सिटी ने सभी कॉलेज, स्कूल, एनसीसी, एन.एस.एस, भारत स्काउट, एन.वाई.के.एस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड व विभिन्न संगीत संस्थानों को इस महोत्सव में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

*78 लोगों के करीब 81 लाख रुपए के दावे सैटल करवाए
बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री लक्ष्मण राम मोडासिया ने बताया कि बैंक खाते में 10 साल तक कोई लेनदेन नहीं करने पर जमा राशि रिजर्व बैंक में ट्रांसफर हो जाती है। इसको वापस खाते में करवाने हेतु दावा करना होता है। बीकानेर के खाताधारकों की करीब 70 करोड़ राशि रिजर्व बैंक में ट्रांसफर हो चुकी है। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बीकानेर में दावा रहित वित्तीय परिसंपत्तियों की वापसी हेतु मेगा कैंप का आयोजन 24 अक्टूबर 25 को रवीन्द्र रंगमंच पर किया गया जिसमें 76 लाभार्थियों की 81. 56 लाख रुपए की राशि रिजर्व बैंक से वापस मंगवा कर दावे सैटल किए गए। यह अभियान सभी बैंकों में 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

बैठक में डीटीओ भारती नाथानी ने बताया कि 1143 चालान और ओवरलोड के 92 चालान किए गए। बैठक में एडीएम सिटी ने पर्यटन, खाद्य,खेल समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा करने के साथ साथ बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 की भी समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

03/11/2025

वंदे मातरम@150 - देशभक्ति और स्वदेशी भावना के उत्सव की शुरुआत 7 नवम्बर से
राज्य से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे वंदे मातरम@150 के आयोजन
सामूहिक गायन, रैली और सेवाकार्य से सुदृढ़ होगी स्वदेशी व राष्ट्रीय एकता की भावना

दैनिक भास्कर न्यूज़ पूगल / बीकानेर, 3 नवम्बर।
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में राज्य के साथ-साथ जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक आगामी 7 नवम्बर 2025 से विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 7 नवम्बर को जयपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय, मेडिकल एवं पैरामेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड, पुलिस एवं आरएसी के जवान, सामाजिक संगठन और आमजन की भागीदारी रहेगी।

इस अवसर पर भव्य ‘वंदे मातरम ’ गायन, 50 हजार तिरंगा झंडों का वितरण, स्कूल, पुलिस एवं आर्मी की बैंड प्रस्तुतियाँ तथा महापुरुषों की प्रदर्शनी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों व आम नागरिकों द्वारा देशभक्ति के माहौल में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ‘वंदे मातरम’ गायन का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा। राज्यभर में थीमेटिक प्रदर्शनी, फोटोग्राफ, आर्काइव सामग्री, डिजिटल पैनल और कला प्रदर्शनियों के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा। इसी दिन अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर के जिला मुख्यालयों में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों की इस श्रृंख्ला में 8 और 9 नवम्बर को शेष 31 जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलों में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ का जनप्रचार किया जाएगा। शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, विद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं, एनएसएस द्वारा स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का सम्मान और थीम आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी। एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स, एवं विज्ञापन स्थलों पर 'वंदे मातरम@150' प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनके माध्यम से ‘वंदे मातरम' की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही इस अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान भी चलाया जाएगा।

राज्य एवं जिला स्तर पर होने वाले मुख्य आयोजनों के साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता के साथ देशभक्ति के इस महाअभियान को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। “एक स्थान, एक समय, एक गीत-वंदे मातरम” की थीम पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें नागरिकों, विद्यार्थियों और स्थानीय संगठनों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही रन, रैली एवं सामूहिक सेवाकार्य के माध्यम से स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाएगा।

03/11/2025

#धान_मंडी_पूगल #भाव_अपडेट 03/11/2025
आढत व्यापार संघ अध्यक्ष मनीराम ज्याणी से मिली जानकारी अनुसार #अनाज_मंडी_पूगल

ग्वार नया-4100 से 4380
मूंग-6300 से 7200
नरमा-6850 से 7350
मोठ-3500 से 4150
मूंगफली-4000-4800

 #दुखद_घटना  #युवक ने  #नहर में कूदकर की  #आत्महत्या  #पुलिस_थाना_पूगल की  #घटना
03/11/2025

#दुखद_घटना
#युवक ने #नहर में कूदकर की #आत्महत्या
#पुलिस_थाना_पूगल की #घटना

Address

Pugal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक भास्कर, पूगल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share