दैनिक भास्कर, पूगल

दैनिक भास्कर, पूगल वंदे मातरम

*खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 5.85 करोड़ रुपए क...
12/09/2025

*खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 5.85 करोड़ रुपए के 25 कार्य स्वीकृत*

दैनिक भास्कर। बीकानेर,
विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 5.85 करोड़ रुपए के 25 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि दो केएलडी गुलाम अली वाला में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मुख्य डामर सड़क से राप्रावि शिक्षाकर्मी विद्यालय की ओर के लिए 20 लाख, दो केडब्लूएम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल स्टेडियम में भ्रमण पथ और विस्तार कार्य के लिए 10 लाख, यहीं सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य नानकराम भाटी के प्लॉट से सोमा बावरी के घर की ओर दो केडब्लूएम आबादी के लिए 10 लाख, यहीं डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क निर्माण कार्य पंचायत भवन के पास के लिए 10 लाख, 3 पीडब्लूएम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 28 केवाईडी में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 30 लाख, सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य 10 बीडी जोहड़ से गुरुद्वारा होते हुए गुरनाम सिंह के घर की ओर के लिए 20 लाख, 14 बीडी राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक बीएम में प्याऊ मय आरओ वाटर कूलर निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, 20 बीडी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 20 लाख, 13 केवाईडी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष और प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 30 लाख, ग्राम पंचायत 22 केवाईडडी की डामर सड़क से जोड़ने के लिए सीसी ब्लॉक निर्माण और अन्य कार्यों के लिए 10 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र 22 केवाईडी की छत बदलना, मरम्मत और अन्य कार्यों के लिए 10 लाख, यहीं सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य सीसी रोड से राजकीय पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय से अंबेडकर पार्क की ओर के लिए 20 लाख तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 13 केवाईडी के मुख्य द्वार से कक्षा कक्षा तक सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 25 केवाईडी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 15 लाख, सार्वजनिक स्टेडियम में पार्क निर्माण 31 केवाईडी शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई स्मारक के पास के लिए 15 लाख तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 31 केवाईडी में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण मय बरामदा निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, 40 केवाईडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य एक एएलएम के लिए 15 लाख, ग्राम पंचायत आनंदगढ़ में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मुख्य सड़क से नायकों के मोहल्ले की ओर 39 केजेडी के लिए 20 लाख तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 39 केजेडी में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 40 केवाईडी में एक लाख लीटर क्षमता के वाटर रिजर्व टैंक बीओपी पबनी निर्माण के लिए 10 लाख, पानी संग्रहण डिग्गी बीओपी साँचू में डिग्गी मरम्मत के लिए 20 लाख, बीओपी कोड़ेवाला में 1000 एलपीएच कैपेसिटी के आरओ प्लांट स्थापित करने के लिए 10 लाख, बीओपी साँचू में 1000 एलपीएच के आरओ प्लांट के लिए 10 लाख तथा बीओपी साँचू के गेस्ट हाउस के कंस्ट्रक्शन के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

डॉ. मेघवाल ने बताया कि दो केएलडी गुलामअलीवाला में डामर सडक निर्माण जीरो आरडी एमटीएम से बकड़ा दंतौर की ओर के लिए एक करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 34 केवाइडी डामर सडक निर्माण कार्य लिंक सड़क 30 केवीडी डामर सड़क से सिसाडा डामर सड़क जीरो से 1 किलोमीटर के लिए 30 लाख, 34 केवाईडी में डामर सडक निर्माण कार्य लिंक सड़क 34 केवाईडी डामर सड़क से एक एएलएम डामर सड़क जीरो से 700 मीटर तक के लिए 30 लाख तथा बल्लर रोड पर गोगामेड़ी से 6 केएलडी कर्मसिंह बावरी की ढाणी की ओर डामर सडक निर्माण कार्य के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। Dr.Vishwanath Meghwal

10/09/2025

*फार्मर रजिस्ट्री करवाने पर ही किसानों को मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त- जिला कलेक्टर*

*राजस्व अधिकारियों की बैठक में बोली जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि*

*''चारागाह और गोचर भूमि पर अतिक्रमण के मामले सभी तहसीलों में दर्ज क्यों नहीं''*

*''आम रास्ता के 110 प्रकरण 06 महीने से ज्यादा के बकाया, जल्द करें निस्तारण''*

*''किसान गिरदावरी एप पर जाकर किसान खुद भी कर सकता है अपने खेत की गिरदावरी''*

बीकानेर, 10 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से आए परिवेदनाओं की पेंडेंसी,विभिन्न तहसीलों में आपदा से संबंधित प्रपोजल, न्यायालय प्रकरण, फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, खातेदारी, आम रास्ता, सीलिंग केस, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, 16 और 17 सीसीए के अंतर्गत विभागीय जांच के मामलों की समीक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएमओ से आए कुल 28 प्रकरण अभी लंबित हैं इनका संबंधित अधिकारी जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

*फार्मर रजिस्ट्री करवाने पर ही मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त*
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में करीब कुल 2 लाख 67 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है लेकिन इनमें से करीब 1 लाख 10 किसानों ने ही फॉर्मर रजिस्ट्री करवाई है। उन्होने बताया कि जिन किसानों ने अब तक फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। लिहाजा सभी संबंधित किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें।

*चारागाह और गोचर भूमि पर अतिक्रमण के मामले दर्ज क्यों नहीं*
जिला कलेक्टर ने कहा कि चारागाह और गौचर भूमि पर अतिक्रमण के मामले केवल कोलायत, श्री डूंगरगढ़, नोखा और लूणकरणसर में क्रमश 186, 25,06 और 01 दर्ज है अन्य तहसीलों में दर्ज क्यों नहीं है। जिला कलेक्टर ने सभी तहसीलों में चारागाह और गोचर भूमि पर अतिक्रमण के मामलों को दर्ज करने के निर्देश दिए।

*आम रास्ता के 110 प्रकरण 06 महीने से ज्यादा बकाया, जल्द करें निस्तरण*
जिला कलेक्टर ने कहा कि धारा 251 ए के अंतर्गत आम रास्ता के प्रकरण 2 महीने से कम के कुल 132 प्रकरण, 2 महीने से 06 महीने के बीच के 93 प्रकरण और 06 महीने से ज्यादा के 110 प्रकरण बकाया क्यों है। इनक निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।

*कुल खसरों के 20 फीसदी पर किसानों से ही करवानी हैं गिरदावरी*
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार ने इस बार कुल खसरों के 20 फीसदी खसरों पर किसानों से ही गिरदावरी करवाना सुनिश्चित किया है लेकिन जिले में अब तक 2-3 फीसदी किसानों ने ही अपने खेत की खुद गिरदावरी की है। उन्होने बताया कि जिले में 42 लाख खसरों में से 8 लाख खसरों पर किसानों से ही गिरदावरी करवानी है ।

*किसान खुद भी कर सकता है अपने खेत की गिरदावरी*
जिला कलेक्टर ने बताया कि किसान गिरदावरी एप पर जाकर कोई भी किसान खुद अपने खेत की गिरदावरी कर सकता है। एप पर जन आधार नंबर डालकर कोई भी किसान लॉगइन कर सकता है। फिर गांव व खसरा नंबर डालकर खुद के खेत में जाकर फसल की फोटो और कुल रकबा डालकर सबमिट करना होगा। ये डेटा ऑनलाइन ही पटवारी के पास चला जाएगा। जिसे पटवारी वेरीफाई करेगा। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी श्री रमेश देव समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

 #राजस्थान_विद्युत_तकनीकी_कर्मचारी_एसोसिएशन_प  #पूगल  #अध्यक्ष  #सतवीर_बिश्नोई  #नियुक्त  िवीजन_पूगल  #सहायक_अभियंता_कार...
09/09/2025

#राजस्थान_विद्युत_तकनीकी_कर्मचारी_एसोसिएशन_प #पूगल #अध्यक्ष #सतवीर_बिश्नोई #नियुक्त
िवीजन_पूगल #सहायक_अभियंता_कार्यालय_पूगल #जोधपुर_डिस्कॉम_पूगल
#राजस्थान_विद्युत_तकनीकी_कर्मचारी_एसोसिएशन

 #बाबा_रामदेवजी_का_मेला  #पूगल  #पूंगलगढ़ हन्नी बन्ना फ्रेंड्स क्लब पूगल
03/09/2025

#बाबा_रामदेवजी_का_मेला #पूगल
#पूंगलगढ़

हन्नी बन्ना फ्रेंड्स क्लब पूगल

 #राउप्रावि_14एडी में  #श्रमदान Vishnu Charan Pugal
01/09/2025

#राउप्रावि_14एडी में #श्रमदान
Vishnu Charan Pugal

 #पूगल में  #बाबा_रामदेवजी_का_मेला  #2सितम्बर को #दुकानों_की_लॉटरी  #आज
31/08/2025

#पूगल में #बाबा_रामदेवजी_का_मेला #2सितम्बर को
#दुकानों_की_लॉटरी #आज

 #पूगल_पुलिस की  #तत्परताबाइक पर लिफ्ट देकर जेब काटने वाला एक युवक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी  #पुलिस_थाना_पूगल
31/08/2025

#पूगल_पुलिस की #तत्परता
बाइक पर लिफ्ट देकर जेब काटने वाला एक युवक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
#पुलिस_थाना_पूगल

 #पूगल के  #पद्मनी_स्टेडियम में  #स्व_हन्नी_बन्ना_स्मृति में  #रात्रिकालीन_क्रिकेट_प्रतियोगिता  ितम्बर से  #शुरू_होगी हन...
29/08/2025

#पूगल के #पद्मनी_स्टेडियम में #स्व_हन्नी_बन्ना_स्मृति में #रात्रिकालीन_क्रिकेट_प्रतियोगिता ितम्बर से #शुरू_होगी हन्नी बन्ना फ्रेंड्स क्लब पूगल
Manish Vikram Pugal Fort Siddarth Bhati

 #गणेश_चतुर्थी पर  #श्री_गणेशजी_के_मंदिर  #पूगल में हुए  ीर्तन
28/08/2025

#गणेश_चतुर्थी पर #श्री_गणेशजी_के_मंदिर #पूगल में हुए ीर्तन

पूगल में  #श्री_गणेशजी_के_मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम आज
27/08/2025

पूगल में #श्री_गणेशजी_के_मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम आज

 #पूगल_चारणवाला  #पैदल_यात्री_संघ  #रवाना #14एडी  #नख्तबन्ना_धाम
25/08/2025

#पूगल_चारणवाला #पैदल_यात्री_संघ #रवाना
#14एडी #नख्तबन्ना_धाम

2 पीबी में नखत बन्ना का जागरण 2 सितंबर को
24/08/2025

2 पीबी में नखत बन्ना का जागरण 2 सितंबर को

Address

Pugal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक भास्कर, पूगल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share