NIDHI YADAV VLOG

NIDHI YADAV VLOG 🥀 NIDHI YADAV VLOG 🥀
pad promotion.. contact
[email protected]
(637)

एक स्त्री का सबसे अच्छा  श्रृंगार हैं ,उसकी job, उसका self - depended होना ,जिससे वो सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत लगती हैं …
02/10/2025

एक स्त्री का सबसे अच्छा श्रृंगार हैं ,उसकी job,
उसका self - depended होना ,
जिससे वो सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत लगती हैं …

तुझे सोचूँ फिर एक बात लिखूं । जज्बात लिखूं या हालात लिखूं ।।तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं । या तुझको अपनी बुनियाद लिखूं ।।...
01/10/2025

तुझे सोचूँ फिर एक बात लिखूं ।
जज्बात लिखूं या हालात लिखूं ।।

तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं ।
या तुझको अपनी बुनियाद लिखूं ।।

तुझे देखूं फिर तेरी याद लिखूं ।
तारीफ लिखूं या फरियाद लिखूं ।।

तेरा साथ मैं अपने साथ लिखूं ।
तुम मेरे साथ नहीं वो खयालात लिखूं ।।

नारी – नौ रूप, एक सच्चाई 🌸🙏नौ दिन में हम नौ दुर्गा की पूजा करते हैं,पर पूरे साल एक नारी की तकलीफ़ क्यों नहीं समझते?वो कभ...
01/10/2025

नारी – नौ रूप, एक सच्चाई 🌸🙏

नौ दिन में हम नौ दुर्गा की पूजा करते हैं,
पर पूरे साल एक नारी की तकलीफ़ क्यों नहीं समझते?

वो कभी शैलपुत्री बनकर साहस दिखाती है,
तो कभी चंद्रघंटा बनकर घर सँभालती है।

कभी कात्यायनी जैसी बहादुर,
तो कभी सिद्धिदात्री जैसी ममतामयी।

देवी के नौ रूपों में हम शक्ति देखते हैं,
पर आज की लड़की को बंदिशों में क्यों रखते हैं?

वो भी माँ है, बेटी है, बहन है, सहेली है,
उसे देवी कहकर पूजते हो,
पर इंसान मानकर बराबरी क्यों नहीं देते हो?

नवम्बर 2025 पदयात्रा दिल्ली से वृन्दावन  बागेश्वर धाम सरकार जी
01/10/2025

नवम्बर 2025 पदयात्रा दिल्ली से वृन्दावन बागेश्वर धाम सरकार जी

“गीता के पहले श्लोक में बताया गया है—हर इंसान के जीवन में कभी न कभी अंतर्द्वंद्व और संघर्ष आता है। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत...
01/10/2025

“गीता के पहले श्लोक में बताया गया है—हर इंसान के जीवन में कभी न कभी अंतर्द्वंद्व और संघर्ष आता है। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र जैसी स्थिति हमारे मन में रोज़ पैदा होती है; सही या गलत का चुनाव ही असली परीक्षा है। गीता सिखाती है, चुनौतियों में भी सत्य और धर्म को अपनाना चाहिए। ✨

दौलत की वजह से बहुत सारी लड़कियां गलत घरों में ब्याही गई,और खूबसूरती की वजह से बहुत सारे मर्दों ने गलत लड़की से शादी कर ...
01/10/2025

दौलत की वजह से बहुत सारी लड़कियां गलत घरों में ब्याही गई,
और खूबसूरती की वजह से बहुत सारे मर्दों ने गलत लड़की से शादी कर ली,
धन और खूबसूरती तो वक्त के साथ खत्म हो जाते है,पर सच्चा इंसान कभी नहीं बदलता, इसलिए अपने लिए अच्छे और सच्चे इंसान की तलाश करो, दौलत और खूबसूरती की नहीं .🌹🌹

_____________🌺❤️🌺_______________कान भरने वालों से सावधान रहना दोस्त, क्योंकि अक्सर सुखी और खुशहाल परिवार आजकल लोगों से द...
30/09/2025

_____________🌺❤️🌺_______________
कान भरने वालों से सावधान रहना दोस्त,
क्योंकि अक्सर सुखी और खुशहाल परिवार आजकल लोगों से देखा नहीं जाता..!!
______________🌺❤️🌺__

जीवन हमेशा हमारी उम्मीदों के हिसाब से नहीं चलता। कभी हालात हमारी सोच से बिल्कुल अलग निकलते हैं। लेकिन सच्चा संतुलन वहीं ...
30/09/2025

जीवन हमेशा हमारी उम्मीदों के हिसाब से नहीं चलता। कभी हालात हमारी सोच से बिल्कुल अलग निकलते हैं। लेकिन सच्चा संतुलन वहीं आता है, जब हम हालात से लड़ना छोड़कर उन्हें अपनाना सीखते हैं।

जो है उसे अपनाना कोई कमजोरी नहीं, बल्कि सबसे बड़ी ताकत है। क्योंकि यहीं से तनाव और निराशा पर विजय की शुरुआत होती है।

जब हम ‘क्यों ऐसा हुआ?’ के सवाल को छोड़ देते हैं और ‘यही ठीक है’ को स्वीकार करते हैं, तभी भीतर शांति और हल्कापन खिलता है।

आँखों मे कई ख्वाब, दिल  मे कई हसरते बाकी है   मैं कैसे  थक जाऊं ,अभी कई मंजिले बाकी है कहाँ कुछ आसान है,राह  मे कई मुश्क...
30/09/2025

आँखों मे कई ख्वाब, दिल मे कई हसरते बाकी है
मैं कैसे थक जाऊं ,अभी कई मंजिले बाकी है

कहाँ कुछ आसान है,राह मे कई मुश्किले बाकी है
कैसे अधूरा छोड दू ये सफर
मेरी कहानी के कई पन्ने बाकी है...!!
🍁 🙏🏻

*सबसे बड़ा गुरु ठोकर है...*खाते जाओगे और सीखते जाओगे।
29/09/2025

*सबसे बड़ा गुरु ठोकर है...*
खाते जाओगे और सीखते जाओगे।

हो सकता है कि कुछ लोग आपको पसंद ना करते हो लेकिन वो अपनी महफ़िल में आपकी चुगली करना बहुत पसंद करते हैं.जय श्री कृष्णा 🙏 ...
29/09/2025

हो सकता है कि कुछ लोग आपको पसंद ना करते हो लेकिन वो अपनी महफ़िल में आपकी चुगली करना बहुत पसंद करते हैं.
जय श्री कृष्णा 🙏

29/09/2025

जय माता दी 🚩🚩🕉

Address

Pukhrayan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NIDHI YADAV VLOG posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NIDHI YADAV VLOG:

Share

Category