Vishwanath prajapati5410

Vishwanath prajapati5410 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vishwanath prajapati5410, Digital creator, Pune.

07/01/2025

तुम अंदर तक बसे हो मेरे...💕💕💕💕💕
तुझे भूलने के लिए मुझे मौत का सहारा लेना पड़ेगा!
😔😔😔😔

वो अब कुछ बेपरवाह सी रहती है,उसकी बातों के अब सब ढंग नए से है,वो अब खुद को जीना सीख चुकी है,उसके जीने के अब सब अन्दाज़ नए...
28/12/2023

वो अब कुछ बेपरवाह सी रहती है,
उसकी बातों के अब सब ढंग नए से है,
वो अब खुद को जीना सीख चुकी है,
उसके जीने के अब सब अन्दाज़ नए से है,
उसे फ़िकर नही अब दुनियां की,
उसके अब सब ख़्वाब नए से है,
वो लड़की जो रहती अब भी मेरे दिल मे है,
उसके दिल के अब सब अरमान नए से है,

वो अब मेरी बिल्कुल न सुनती है,
खुद की शर्तों पर ही अब वो मुझसे बातें करती है,
इश्क़ मेरा संजीदा कितना,पता है उसको,
पर मुझ पर ज़ाहिर अब वो बिल्कुल न करती है,
मैं अब भी सबकुछ उस पर ही हारे बैठा हूँ,
इसकी परवाह भी अब वो बिल्कुल न करती है,
जो देखे वो मेरी आँखों मे अब भी मेरा इश्क़ वही है,
उसकी आँखों मे अब इश्क़ के पहचान नए से है,
वो लड़की जो रहती अब भी मेरे दिल मे है,
उसके दिल के अब सब अरमान नए से है,

क़ाश समय बदला जा सकता,तो मैं सब क़ुछ बदल देताबदल देता वो लम्हें जब तुम मेरे होते हुए भी मेरी ना थी,ख़्वाब तुम्हारे थे, पर त...
17/10/2023

क़ाश समय बदला जा सकता,
तो मैं सब क़ुछ बदल देता
बदल देता वो लम्हें जब तुम मेरे होते हुए भी मेरी ना थी,
ख़्वाब तुम्हारे थे, पर तुम मेरी ना थी।
बातें सब तुम्हारी थी, पर तुम मेरी ना थी।
धड़कनें भी तुम्हारी थी, पर तुम मेरी ना थी।
मेरा सब तुम्हारा था, पर तुम मेरी ना थी।
आज सब दिल में रुक कर आँखों में थम चुका है।
कुछ बदला नहीं फिर भी सब बदल चुका है।
रातें तो होती है पर सुहानी नहीं लगती।
चाँद भी होता है पर मन को भाता नहीं।
भुलाना भी सब है,पर भूला जाता नहीं।
क़ाश तुम बदल सकती मेरे लिए।
काश में सब कुछ बदल पाता

#देव

कभी कोशिश करू जो तुम्हे मनाने कीतुम थोड़ा और रूठ जानाजो आऊ तुम्हारा दिल बहलाने कोतुम थोड़ा और इतरानापर कभी जो हो मुझे तु...
17/10/2023

कभी कोशिश करू जो तुम्हे मनाने की
तुम थोड़ा और रूठ जाना
जो आऊ तुम्हारा दिल बहलाने को
तुम थोड़ा और इतराना
पर कभी जो हो मुझे तुम्हारी जरूरत
थोड़ी सी कोशिश कर के आजाना
कभी कोशिश करूँ जो तुम्हें मनाने की
तुम थोड़ा और रूठ जाना

आज पास हूँ तुम्हारे
तुम्हें मनाने को, तुम्हारे नखरे उठाने को
पर सोचो क्या हो
जो कभी साथ भी ना हुआ तुम संग बतियाने को
उस पल रूकना थोड़ा ठहरना
होठो पर हल्की मुस्कान लिए
दिल मे मेरी याद लिए
किसी पुराने कागज के पन्ने पर,
हाल-ए-दिल अपना लिख जाना
कभी कोशिश करूँ जो तुम्हें मनाने की
तुम थोड़ा और रूठ जाना.....

#देव❤️❤️❤️

 ादा_करो इश्क जिससे भी करो मुझसे थोड़ा कमखुद से थोड़ा ज्यादा करो  ादा_करो #देव❤️❤️❤️
17/10/2023

ादा_करो
इश्क जिससे भी करो
मुझसे थोड़ा कम
खुद से थोड़ा ज्यादा करो
ादा_करो

#देव❤️❤️❤️

किसी का इश्क़ किसी का ख्याल थे हम भी, गए दिनों में बहुत बा-कमाल थे हम भी। #देव
17/10/2023

किसी का इश्क़ किसी का ख्याल थे हम भी,
गए दिनों में बहुत बा-कमाल थे हम भी।
#देव

खुशी मे ना तुझको याद करू गम मे भी ना फरियाद करूजो तु है ही नही इस दिल मे क्यूँ तेरी अब मै बात करू,सूखे अश्को से क्यूँ पू...
17/10/2023

खुशी मे ना तुझको याद करू गम मे भी ना फरियाद करू
जो तु है ही नही इस दिल मे क्यूँ तेरी अब मै बात करू,

सूखे अश्को से क्यूँ पूँछू क्यूँ टूटे दिल की बात करू,
सूनी आँखो से क्यूँ देखू क्यूँ इस दिल को बेजार करू,
जो तु है ही नही इस दिल मे क्यूँ तेरी अब मै बात करू,
मौसम अब भी है वही सुहाना मै अब भी हूँ वही दिवाना,
पर इस प्यार-व्यार के झंझट मे पड़ कर क्यूँ दिन अपने मै बरबाद करू
जो तु है ही नही इस दिल मे क्यूँ तेरी अब मै बात करू,

कहने सुनने की है बाते सब क्यूँ इनपर विश्वाश करू,
आँखो देखा इक धोखा है कैसे इस पर ऐतबार करू,
ये जीवन है खुशियो का इक मेला क्यूँ इसको मै बैराग करू,
जो तु है ही नही इस दिल मे क्यूँ तेरी अब मै बात करू,
क्यूँ तेरी अब मै बात करू

#देव

मुझे अपनी नाकामी का गम नही,तुम्हें खो देने का अफसोस है,देव की उम्मीदें अब भी कम नही,बस वक्त गुजर जाने का अफसोस है,की थी ...
16/10/2023

मुझे अपनी नाकामी का गम नही,
तुम्हें खो देने का अफसोस है,
देव की उम्मीदें अब भी कम नही,
बस वक्त गुजर जाने का अफसोस है,

की थी कोशिश मैंने भी पुरी,
राते गुजरी थी मेरी भी अधुरी,
ना जाने दोष किसका था,
किस्मत मे शायद यही लिखा था,
मुझे हौसले के टूटने का गम नही,
मुझे आस टूट जाने का अफसोस है,
देव की उम्मीदें अब भी कम नही,
बस वक्त गुजर जाने का अफसोस है,

मुझे अपनी नाकामी का गम नही,
तुम्हें खो देने का अफसोस है,
देव की उम्मीदें अब भी कम नही,
बस वक्त गुजर जाने का अफसोस है,

#देव

मुझे बस इश्क है....कोई उम्मीद नही तुमसे..!!
16/10/2023

मुझे बस इश्क है....
कोई उम्मीद नही तुमसे..!!

कितने भी सवाल हो तुम्हारे मैं उन सबके जवाब लिख सकता हूँ तुम्हारे साथ बिताए हर पल का एक-एक हिसाब लिख सकता हूँ हाँ होंगे क...
15/10/2023

कितने भी सवाल हो तुम्हारे मैं उन सबके जवाब
लिख सकता हूँ तुम्हारे साथ बिताए हर पल का
एक-एक हिसाब लिख सकता हूँ हाँ होंगे कुछ लोग
जो देखते होंगे तेरी आंखों और जुल्फों को
पर मै तो सिर्फ़ तुम्हारे उस एक तिल पर ही
पूरी की पूरी किताब लिख सकता हूं ।
#देव

अच्छा लिखने के लिए, इश्क़ हो जाना ज़रूरी है,बहुत अच्छा लिखने के लिए,उस इश्क़ का खो जाना ज़रूरी है...  #देव💔
13/10/2023

अच्छा लिखने के लिए, इश्क़ हो जाना ज़रूरी है,
बहुत अच्छा लिखने के लिए,
उस इश्क़ का खो जाना ज़रूरी है...

#देव💔

तेरे वादे तू ही जाने...मेरा तो आज  भी वही कहना हैजिस दिन सांस  टूटेगी उस दिन ही तेरी आस  छूटेगी !!🥀💔😢
13/10/2023

तेरे वादे तू ही जाने...
मेरा तो आज भी वही कहना है
जिस दिन सांस टूटेगी
उस दिन ही तेरी आस छूटेगी !!🥀💔😢

Address

Pune

Telephone

+919555094463

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishwanath prajapati5410 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishwanath prajapati5410:

Share