24/10/2025
अमरावती न्यूज: २४/१०/२५ अमरावती पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया और अमरावती महानगर पालिका आयुक्त सौम्या शर्मा से आकोली रोड राधे राधे दूध डेयरी से साईनगर ओटो चौक तक आकोली रोड पर मकान मालिकों ने पक्के दुकान बनाए और अतिक्रमण करने से बीते कई सालों आकोली रोड पर आने जाने कार,मोटर साईकिल, चार पहिया दो पहिया वाहनों को बहुत परेशानी हो रही है, इस अतिक्रम पर अमरावती महानगर पालिका आयुक्त शर्मा को साई नगर, साबू लेआउट, आकोली, खंडेलवाल नगर के सभी नए कॉलोनी वालो का कहना है कि आकोली रोड का ये अतिक्रमण तुरन्त निकले और आम पब्लिक महिला वर्ग को रोज होने वाली परेशानी पर न्याय करे... राधे राधे दूध डेयरी से आकोली गांव तक ये रोड एकदम क्लियर और चौड़ा है... इस रोड का तुरंत सर्वे करे एसा अमरावती महानगर पालिका आयुक्त सौम्या शर्मा और पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को आम लोगों का कहना है