22/11/2024
पुष्पा 2 को सिनेमाघरों तक पहुंचने में बस अब 12 दिन ही बचे हैं। इसी दौरान मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ हरियाणा में व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है। दरअसल, ऑडियंस की एक्साइटमेंट के बीच 17 नवंबर को 'पुष्पा: द रूल' का पटना, बिहार में ट्रेलर लॉन्च किया गया था।
Rashmika Mandanna: पुष्पा की 'श्रीवल्ली' बनेगी बॉक्स ऑफिस की रानी, इन 8 फिल्मों से मचाएंगी धमाल
इस ट्रेलर में एक सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन ने बॉडी पर पेंट, झुमके, नेकलेस, चूड़ियां और पट्टू साड़ी पहनी हुई हैं। इस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है। हमारे हरियाणा संवाददाता के अनुसार, फिल्म में इस सीन को देखने के बाद जुगलान जिला हिसार (हरियाणा) के रहने वाले कुलदीप कुमार नामक व्यक्ति ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने हिसार के एक थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया है, जिसमें अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये रूप देखकर सनातन धर्म से जुड़े लोगों, मुझे और मेरे धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंची है।
पुष्पा 2 से नहीं हटाया गया सीन तो होगा ये अंजाम?
व्यक्ति ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कुछ कलाकार महज चंद पैसों के लिए धर्म आस्था को ठेस पहुंचाते हैं। अपनी इस शिकायत में उन्होंने ये भी धमकी दी है कि अगर फिल्म से साड़ी में दिखें अल्लू अर्जुन का ये सीन नहीं हटाया गया तो वह उस फिल्म को हिसार (हरियाणा) में नहीं रिलीज होने देंगे। इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से मेकर्स के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब पुष्पा 2 चर्चा में आई है। इससे पहले 1 जून 2023 को पुष्पा 2 की टीम तेलंगाना से जब आंध्रप्रदेश लौट रही थी, तो उनकी बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।