StarsKatta

StarsKatta मराठी सेलिब्रिटी न्यूज & अपडेट्स ⚡
सेलिब्रिटी मीम्स 💡
फक्त तुमच्या मनोरंजनासाठी ❤️

06/12/2024

Allu Arjun | Rashmika Mandana | Pushpa 2 The Rule |

Bikini Look ❤️❤️😍😍😍
03/12/2024

Bikini Look ❤️❤️😍😍😍

ईशा गुप्ताचा हॉट लुक 💚❤️🥰
22/11/2024

ईशा गुप्ताचा हॉट लुक 💚❤️🥰

सोनाली कुलकर्णीचा मस्त लुक 🤩🥰
22/11/2024

सोनाली कुलकर्णीचा मस्त लुक 🤩🥰

इस हफ्ते सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. दरअसल शो में इस वीक डबल इविक्शन होगा और ये दो कंटेस्...
22/11/2024

इस हफ्ते सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. दरअसल शो में इस वीक डबल इविक्शन होगा और ये दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं.

Bigg Boss 18 Double Eviction: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में इस हफ्ते तीन लोगों ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली, जिसके बाद गेम में और भी अधिक ट्विस्ट देखने को मिला. टाइम गॉड वाले टास्क ने तो शो की टीआरपी भी बढ़ा दी. अब इसी बीच बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते शो में डबल इविक्शन होने वाला है. इस बात की जानकारी बिग बॉस के फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

घर में इस हफ्ते होगा डबल इविक्शन

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 में घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, एलिस कौशिक, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर नॉमिनेट हुए हैं. ऐसे में अब हर कोई यह जानना चाहता है कि इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है. लेकिन इससे पहले ही बिग बॉस ने एक नया गेम खेल दिया है. दरअसल बिग बॉस तक की मानें तो इस हफ्ते सलमान खान के शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होंगे. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर ये दो कंटेस्टेंट्स कौन हो सकते हैं.

'बिग बॉस 18' के घर से बेघर हो सकते हैं ये दो कंटेस्टेंट्स

वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार डबल इविक्शन में इस हफ्ते एलिश कौशिक और कशिश कपूर घर से बेघर हो सकती हैं. क्योंकि अब तक इन दोनों कंटेस्टेंट्स को सबसे कम वोट मिले हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या यह प्रीडक्शन सही हो पाती है या नहीं. बता दें कि बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का गेम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि शो में जहां करणवीर मेहरा और शिल्पा शिंदे की दोस्ती पर लोग सवाल उठा रहे हैं तो वहीं अब विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती में भी दरार देखने को मिल रही है.

पुष्पा 2 को सिनेमाघरों तक पहुंचने में बस अब 12 दिन ही बचे हैं। इसी दौरान मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ हरियाणा में व्यक्ति ...
22/11/2024

पुष्पा 2 को सिनेमाघरों तक पहुंचने में बस अब 12 दिन ही बचे हैं। इसी दौरान मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ हरियाणा में व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है। दरअसल, ऑडियंस की एक्साइटमेंट के बीच 17 नवंबर को 'पुष्पा: द रूल' का पटना, बिहार में ट्रेलर लॉन्च किया गया था।

Rashmika Mandanna: पुष्पा की 'श्रीवल्ली' बनेगी बॉक्स ऑफिस की रानी, इन 8 फिल्मों से मचाएंगी धमाल
इस ट्रेलर में एक सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन ने बॉडी पर पेंट, झुमके, नेकलेस, चूड़ियां और पट्टू साड़ी पहनी हुई हैं। इस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है। हमारे हरियाणा संवाददाता के अनुसार, फिल्म में इस सीन को देखने के बाद जुगलान जिला हिसार (हरियाणा) के रहने वाले कुलदीप कुमार नामक व्यक्ति ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने हिसार के एक थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया है, जिसमें अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये रूप देखकर सनातन धर्म से जुड़े लोगों, मुझे और मेरे धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंची है।

पुष्पा 2 से नहीं हटाया गया सीन तो होगा ये अंजाम?

व्यक्ति ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कुछ कलाकार महज चंद पैसों के लिए धर्म आस्था को ठेस पहुंचाते हैं। अपनी इस शिकायत में उन्होंने ये भी धमकी दी है कि अगर फिल्म से साड़ी में दिखें अल्लू अर्जुन का ये सीन नहीं हटाया गया तो वह उस फिल्म को हिसार (हरियाणा) में नहीं रिलीज होने देंगे। इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से मेकर्स के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब पुष्पा 2 चर्चा में आई है। इससे पहले 1 जून 2023 को पुष्पा 2 की टीम तेलंगाना से जब आंध्रप्रदेश लौट रही थी, तो उनकी बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले पुनीत का एक और वीडियो छाया हुआ है। इस वीडियो में पुनीत की जोरदार पिटाई होते दिख रही है। 2...
22/11/2024

सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले पुनीत का एक और वीडियो छाया हुआ है। इस वीडियो में पुनीत की जोरदार पिटाई होते दिख रही है। 2 लोग पुनीत पर सटासट सपाटे बरसा रहे हैं।

सोशल मीडिया सनसनी और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके पुनीत सुपरस्टार अक्सर ही अपनी हरकतों की वजह से छाए रहते हैं। पुनीत का आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल रहता है। अब एक बार फिर पुनीत सोशल मीडिया पर छा गए हैं। पुनीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 2 लोग पुनीत पर सटासट सपाटे बरसा रहे हैं। 2 तमाचे पड़ते ही पुनीत के होश ठिकाने आ गए और माफी मांगने लगे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छाया हुआ है। लोग भी इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। 

पूरा मामला खुलना अभी बाकी

सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोशल मीडिया सनसनी पुनीत एक दुकान पर बैठकर बैवरेज पी रहे हैं। इसी दौरान वहां 2 लोग आते हैं और सटासट तमाचे बरसाना शुरू कर देते हैं। पुनीत जब तक संभल पाते तब तक उनके गाल लाल पड़ जाते हैं। पुनीत का ये वीडियो कब और कहां का है ये तो अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो पर लोगों ने हमेशा की तरह अतरंगी कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने पुनीत की पिटाई को ठीक ठहराया है।

सोशल मीडिया सनसनी हैं पुनीत

पुनीत सोशल मीडिया के किंग हैं और काफी वायरल रहते हैं। पुनीत की पॉपुलरिटी ही उनका सबसे बड़ा हथिया है। हालांकि पुनीत ने सारी पॉपुलरिटी अजीब और भद्दे कामों से कमाई है। पुनीत अक्सर नालियों में जानवरों की तरह लोटते और नाली का गंदा पानी दिखाई देते रहते हैं। पुनीत की पॉपुलरिटी को देखते हुए बिग बॉस के ओटीटी में भी बुलाया गया था। लेकिन यहां 1 ही दिन के बाद उन्होंने घर से बाहर का रास्ता चुन लिया था। पुनीत अब सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में यूट्यूब का पॉपुलर रियालिटी शो इंडिया गॉट लेटेंट में पुनीत ने अपना पागलपन दिखाया था।



Address

Pune

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when StarsKatta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share