Pupri Live

Pupri Live जोड़े दिलो को पुपरी लाइव
दिल से दिल तक वाईव।

पुपरी ❤️ हमारा

बिहार में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विश्वभर में भारत ...
21/11/2024

बिहार में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विश्वभर में भारत देश को गौरवान्वित किया है।

इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

आपकी यह शानदार उपलब्धि हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का अद्भुत क्षण है।

गर्मी से मिली राहत, मौसम ने ली करवट ☁🌈   📸Amar Ayan
07/05/2024

गर्मी से मिली राहत,
मौसम ने ली करवट ☁🌈

📸Amar Ayan

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु...
04/05/2024

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है, एक और सैनिक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है जबकि बाकी तीन की हालत स्थिर है: सुरक्षा बल के अधिकारी

वीरगति प्राप्त जवान को श्रद्धांजलि। 💔
ॐ शांति 🙏🏽

सीतामढ़ी के बैरगनिया ग्रामीण बैंक के  मैनेजर प्रमोद कुमार को करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार । आर...
04/05/2024

सीतामढ़ी के बैरगनिया ग्रामीण बैंक के मैनेजर प्रमोद कुमार को करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अररिया से आरोपित को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस शाखा से सैकड़ों ग्राहकों के खाते में बिना रुपए जमा किये रिसिप्ट जारी किया था।

 #तीसी हरित क्रांति से पहले तीसी के तेल का खूब चलन था। आमतौर पर घरों में नमकीन व्यंजन तीसी के तेल में ही बनाए जाते थे। प...
04/05/2024

#तीसी
हरित क्रांति से पहले तीसी के तेल का खूब चलन था। आमतौर पर घरों में नमकीन व्यंजन तीसी के तेल में ही बनाए जाते थे। पर्व त्योहारों के समय तीसी के तेल पर प्रतिबंध होता था इसके कई सारे धार्मिक कारण थे उस दौरान सरसों के तेल में पकवान बनता था। जिन लोगों का कनेक्शन ग्रामीण इलाकों से है वह बेहतर जानते हैं की तीसी के तेल में बनने वाले उड़द के पकौड़े का क्या स्वाद रहा होगा। तीसी की खेती रवि के मौसम में ही होती है अब कुछ इलाकों तक इसकी खेती सीमित हो गई है। हमारे इलाके में गेहूं मक्के की फसल में खेत के किनारे किनारे धारी में तीसी होती थी। जिन खेतों में सालों भर जल जमाव रहता नवंबर दिसंबर के महीने में जब पानी कम होता तो उन इलाकों में भी तीसी की खेती होती थी। तीसी के फूल काफी आकर्षक होते हैं जब तीसी गोलाकार होने लगता है तो बच्चों के लिए खिलौना बन जाता है। लट्टू के समान तीसी गोलाकार और नुकीली हो जाता है जो बच्चों के घूमाने पर लट्टू की तरह गोल-गोल घूमता है। तीसी का उपयोग अब तेल के रूप में नाम मात्र का ही होता है क्योंकि उपज भी पहले जैसी नहीं होती। उत्तर बिहार में पारंपरिक रूप से खेती करने वाले किसानों ने इस फसल को जरूर बचा रखा है।
ये पौधा तो सब पहचान हीं गए होंगे, ये तीसी का पौधा है, इसकी यादें मुझे बचपन में ले गईं जब स्कूल की छुट्टियों में गांव जाना हुआ करता था, और अपने "बाबा" के साथ खेत पर उनके साथ जाते थे, घूमने,सुबह सवेरे ,साथ में सब कुछ देखते हुए सबसे मिलते हुए, कौन सी फसल लगी हुई है इसे क्या कहते हैं सारी जानकारी भी साथ साथ मिलते जाती थी उसमे ये तीसी का पौधा भी था जिसके फल को तोड़कर घिरनी घुमाते थे ये नही जानते थे की इसमें फल का नुकसान हो रहा है, हमें तो बस घीरनी घूमाना था । अप्रैल के महीने में तीसी की फसल पककर तैयार होती है और इससे बनने वाला सबसे स्वादिष्ट व्यंजन होता है जिसे आंच आम बोलचाल की भाषा में तिसियोरी कहते है। एक और खास व्यंजन जो भुने हुए तीसी से तैयार होता है जिसमें तीसी को भून कर उसका सुखा पेस्ट तैयार कर लिया जाता है और चावल के साथ खाया जाता है। ग्रामीण इलाकों में यह दाल का विशेष ऑप्शन होता है जो घर-घर में उपलब्ध होता है सावन के महीने में भुने हुए तीसी और महुआ से जो लठ्ठा तैयार होता है वह भी बेहद खास होता है माना जाता है इससे शरीर का दर्द कम हो जाता है और कई बीमारियों से निजात भी मिलता है। अब बाजार मे फ्लेक्स सीड के नाम से तीसी कई बड़ी कंपनियां बाजार में उपलब्ध करवा रही है




⭐⭐सूर्यकुमार यादव ने एक विकलांग मुंबई फैन की रोहित शर्मा से मिलने की विशेष इच्छा पूरी की❤️ वाकई सूर्या दादा ने करोड़ों लो...
04/05/2024

⭐⭐सूर्यकुमार यादव ने एक विकलांग मुंबई फैन की रोहित शर्मा से मिलने की विशेष इच्छा पूरी की❤️ वाकई सूर्या दादा ने करोड़ों लोगो का दिल जीत लिया, कोई पत्थर दिल ही होगा जो इसके लिए एक लाइक भी नहीं करे... रमेश यदुवंशी ⭐

"पुराने समय में धान के साथ उगने वाली घास यानी पुआल से इस तरह बैग, अनाज स्टोर करने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।...
04/05/2024

"पुराने समय में धान के साथ उगने वाली घास यानी पुआल से इस तरह बैग, अनाज स्टोर करने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस्तेमाल होने के बाद यह पशुओं का चारा बन जाते। इनका उपयोग रस्सी बनाने में, ठण्ड से बचने या कम्पोस्ट करके खाद बनाने में भी आसानी से किया जा सकता है।
लेकिन इसकी जगह आज प्लास्टिक ने ले ली है जो पर्यावरण के लिए जहरीला कचरा बनता जा रहा है।"

साभार- Wrath Of Gnon ( Twitter )

नेपाल ने शुक्रवार को मैप के साथ 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान किया. इन नोटों में भारत के इलाकों- लिपुलेख, लिंपियाधुर...
04/05/2024

नेपाल ने शुक्रवार को मैप के साथ 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान किया. इन नोटों में भारत के इलाकों- लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को दिखाया गया है. एजेंसी के मुताबिक सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने कैबिनेट फैसले की जानकारी हुए बताया कि प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में नेपाल का नया नक्शा छापने का फैसला लिया गया, जिसमें लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को 100 रुपये के बैंक नोटों में शामिल किया गया है

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, पंत की वापसी
30/04/2024

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, पंत की वापसी

30/04/2024

कोविशील्ड टीका बनाने वाली कंपनी को लेकर एक बार फिर से वही न्यूज आयी है जो 2021 में पहले भी आ चुकी है, बस इस बार कंपनी ने आधिकारिक तौर पर मान लिया है। अब तक आपके व्हाट्सएप पर आ ही गया होगा सबकुछ। डरिये मत और डॉक्टर विकास की ये पोस्ट पढ़िए :

👉बहुत ज्यादा घबराएं नहीं साइड इफेक्ट होने की संभावना वैक्सीन लगाने की कुछ दिनों के अंदर ज्यादा होती है और समय बीतने के साथ यह कम होती चली जाती हैI
(कुछ लोग घबराकर मुझे मैसेज कर रहे हैं कि हमने कोविशील्ड लिया था)

👉इससे रेयर साइड इफेक्ट में रखा गया है I

👉परंतु इस तथ्य को हम नकार नहीं सकते वैक्सीन के बाद करोड़ों लोग कोरोना से बचे हैं I

अपने विचार और आपने वैक्सीन लेने के बाद कौन-कौन सी साइड इफेक्ट महसूस किया था उसे कमेंट में शेयर करें

फिर भी हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए गोल्डन टिप्स -

1.संतुलित आहार लें, जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट्स हों। प्रोसेस्ड और ट्रांस फैट्स से दूरी बनाना ही फायदेमंद है।
2,नमक का प्रयोग कम करें
3.जरूरत से ज्यादा वजन या मोटापा दिल के दौरे का जोखिम बढ़ाता है। हेल्दी वजन बनाए
4.रोजाना एक्सरसाइज करें(30-40 मिनट पर डे )
5.स्मोकिंग से बचें
6.तनाव को मैनेज करें
7.नियमित चेक-अप करवाएं(हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल)

ये विदेश नहीं। अपने भारत का अटल ब्रिज मुंबई हैं
30/04/2024

ये विदेश नहीं। अपने भारत का अटल ब्रिज मुंबई हैं














कर्नाटक: जेडी(एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कथित तौर पर 16 से 60 साल की उम्र की सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं के साथ यौन...
30/04/2024

कर्नाटक: जेडी(एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कथित तौर पर 16 से 60 साल की उम्र की सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के हज़ारों वीडियो बनाए। उन्होंने अपने घर में काम करने वाली नौकरानी को भी नहीं बख्शा।

यह कोई सामान्य यौन अपराध नहीं है; यह एक मनोरोगी का काम है। इससे भी बुरी बात यह है कि उसने इन अत्याचारों को करने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। बिलकुल घिनौना! मृत्युदंड भी ऐसे लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकता। ये जहां कहीं भी छुपा हो, इसे घसीट कर न्याय के सामने लाना चाहिए।

Address

Pupri
843320

Telephone

+918210209784

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pupri Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pupri Live:

Share