Khushi rani

Khushi rani ➨Krishan के भक्त
➨Persnality High quality 😎
➨Movie Lover 🎬
➨Hindustani 🇮🇳
➨Friend’s forever👬
➨Helping Hands 🙌
❤■□■□■□■□■□■□■□❤

15/08/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

06/08/2025

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

06/08/2025




कबूतर और तोता की कहानी 🕊️🦜

एक समय की बात है, एक हरे-भरे बाग में कबूतर और तोता रहते थे। दोनों अच्छे दोस्त थे। कबूतर शांत स्वभाव का था, जबकि तोता बहुत बातूनी और चंचल था। बाग में आम, अमरूद और चीकू के पेड़ थे, और वहीं एक छोटा सा तालाब भी था जहाँ सब पक्षी पानी पीने आते थे।

एक दिन बाग में एक शिकारी आया। उसने जाल बिछाया और उसमें कुछ चावल बिखेर दिए। तोते ने दूर से देखा और कबूतर से कहा,
"देखो कबूतर भाई! कितने स्वादिष्ट चावल पड़े हैं। चलो खाते हैं।"

कबूतर ने थोड़ी देर सोचा और कहा,
"मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है, इतनी आसानी से कोई स्वादिष्ट चीज़ नहीं मिलती।"

लेकिन तोता नहीं माना। वह झट से उड़कर चावल खाने चला गया और जैसे ही वह चावल खाने लगा, वह शिकारी के जाल में फँस गया। तोता घबराया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा,
"बचाओ! कोई मुझे बचाओ!"

कबूतर ने दूर से देखा और तुरंत उड़कर अपने पक्षी मित्रों को बुलाया। सबने मिलकर शिकारी के आने से पहले जाल को चोंचों और पंजों से काट दिया और तोते को आज़ाद कर दिया।

तोता बहुत शर्मिंदा हुआ और बोला,
"धन्यवाद कबूतर भाई, अगर मैंने तुम्हारी बात मानी होती तो आज फँसता नहीं।"

कबूतर मुस्कराया और बोला,
"दोस्ती का मतलब ही होता है एक-दूसरे की बात सुनना और साथ निभाना।"

सीख (Moral):
जल्दबाज़ी और लालच से हानि होती है। सच्चा दोस्त वही होता है जो मुसीबत में साथ दे।

अगर तुम चाहो तो मैं इसी कहानी पर एक सुंदर चित्र भी बना सकता हूँ।

Address

Puraini
854304

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khushi rani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khushi rani:

Share