Sampurn Bharat

Sampurn Bharat सच दिखाने का जज्बा https://www.youtube.com/channel/UCOQJBnwtSY1-d9HJK6GRP4A

“चोर कौन? जनता का फैसला बाकी है…???????(सम्पूर्ण भारत विशेषांक)कभी “वोट चोर” तो कभी “चुनाव आयोग चोर” —देश की राजनीति इन ...
19/10/2025

“चोर कौन? जनता का फैसला बाकी है…???????

(सम्पूर्ण भारत विशेषांक)

कभी “वोट चोर” तो कभी “चुनाव आयोग चोर” —
देश की राजनीति इन दिनों आरोपों की ऐसी जुगलबंदी गा रही है,जिसमें हर नेता खुद को संत और दूसरे को चोर साबित करने में जुटा है।

राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव — दोनों का सुर एक ही है,“हम साफ हैं, बाक़ी सब गंदे हैं।”पर लोकतंत्र की सबसे बड़ी विडंबना यही है किहर कोई खुद को आईना दिखाना भूल गया है।

बिहार में कांग्रेस की हालत किसी फटी ढपली जैसी है —
जिस पर अब अपने ही कार्यकर्ता सुर बिगाड़ने लगे हैं।
टिकट बंटवारे के आरोपों में हालात इतने बिगड़े कि
पार्टी के वरिष्ठ नेता को अपने ही कार्यकर्ताओं से दौड़ा-दौड़ाकर मार खाना पड़ा।यानी न टिकट बचा, न इज़्ज़त।

उधर तेजस्वी यादव की पार्टी राजद भी कम सुर में नहीं है।टिकट के दावेदार मदन शाह का आरोप है कि
उनका टिकट पार्टी नेता संजय यादव ने ₹2 करोड़ 70 लाख में बेच दिया।ग़ुस्से और अपमान के बीच मदन शाह
लालू यादव के आवास के बाहर सड़कों पर रोते-बिलखते रहे,कुर्ता फाड़कर नारे लगाए — “न्याय दो!”

राजनीति की यह तस्वीर लोकतंत्र का आईना है —
जहां जनता अब दर्शक बन चुकी है,और दलों के भीतर “लोकतंत्र” का अर्थ बस लॉटरी टिकट रह गया है।

आज सवाल यही है —जब टिकट बिकते हैं, तो वोट चुराने की बात कौन करे?अगर घर के अंदर ही सौदेबाज़ी हो रही है,तो बाहर की सियासत में नैतिकता ढूंढना बेईमानी है।

जनता सब देख रही है —कौन चोर है, कौन चौकीदार, कौन व्यापारी।वह जानती है कि असली चोरी सिर्फ वोट की नहीं,भरोसे की हुई है।

और भरोसा एक बार टूटा तो…
फिर जनता के दिल में कोई टिकट नहीं कटता,
बस निराशा की मुहर लग जाती है।

🖋️ — सम्पूर्ण भारत संपादकीय

17/10/2025

#बनमनखी_से_जन_सुराज_प्रत्याशी_मनोज_ऋषि ने भरा पर्चा, कहा — #मैं_नेता_नहीं_जनता_का_बेटा_हूँ”|

नामांकन दाखिल करने के बाद मनोज ऋषिदेव ने भव्य रोड शो निकाला, जो मुख्य बाजार होते हुए मार्केटिंग यार्ड मैदान पहुँचा, जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा —“यह नामांकन मनोज कुमार नहीं, बल्कि बनमनखी की सम्मानित जनता ने भरा है। मैं नेता नहीं, जनता का बेटा और भाई हूँ। जन सुराज का संकल्प है — बिहार को बदलने का। आप सबके सहयोग से बनमनखी में जनता का राज स्थापित होगा।”

उन्होंने कहा कि बनमनखी की जनता ने जिस विश्वास और प्रेम के साथ उन्हें अपनाया है, वे उस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि इस चुनाव को बदलाव की लड़ाई के रूप में लें — एक ऐसे बिहार के लिए, जहाँ हर व्यक्ति को न्याय और सम्मान मिले।

दैनिक सम्पूर्ण भारत कोसी सीमांचल का इकलौता डिजिटल अखबार। संवाद-दाता:-प्रजापति चंदन पंडित, (7992260356)
14/10/2025

दैनिक सम्पूर्ण भारत कोसी सीमांचल का इकलौता डिजिटल अखबार।
संवाद-दाता:-प्रजापति चंदन पंडित, (7992260356)

दैनिक सम्पूर्ण भारत कोसी सीमांचल का इकलौता डिजिटल अखबार। संवाद-दाता:-प्रजापति चंदन पंडित, (7992260356)
07/10/2025

दैनिक सम्पूर्ण भारत कोसी सीमांचल का इकलौता डिजिटल अखबार।
संवाद-दाता:-प्रजापति चंदन पंडित, (7992260356)

05/10/2025
27/09/2025

27/09/2025

परिवार लाभ कार्ड बनाने को जब ग्रामीणों ने पकड़ा फिर क्या हुआ।

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Ajay Yadavहमारी कम्युनिटी में उनका स्वागत क...
27/09/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Ajay Yadav

हमारी कम्युनिटी में उनका स्वागत करने के लिए एक कमेंट करें, @टॉप फ़ैन

*डीएम के आदेश पर दो सदस्यीय टीम ने बनमनखी अंचल में राजस्व मामलों की जांच की।*
27/09/2025

*डीएम के आदेश पर दो सदस्यीय टीम ने बनमनखी अंचल में राजस्व मामलों की जांच की।*

बनमनखी(पूर्णियां): जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को बनमनखी अंचल में राजस्व मामलों की गहन जांच ...

*मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी.*
27/09/2025

*मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी.*

बनमनखी (पूर्णिया)।महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठा...

Address

Purnea

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sampurn Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sampurn Bharat:

Share