Ajaz Anjum

Ajaz Anjum give respect you will get respect

कितनी गौर से देखा होगा तुम्हें मेरे नजरों 👁️ ने ,तुम्हारे बाद कोई चेहरा 👩खूबसूरत लगा ही नहीं 💛🌻
11/06/2025

कितनी गौर से देखा होगा तुम्हें मेरे नजरों 👁️ ने ,
तुम्हारे बाद कोई चेहरा 👩खूबसूरत लगा ही नहीं 💛🌻

बिछा के जुल्फ गालों पर सितम आबाद कर डाला,हसीनों  ने  जिसे  चाहा  उसे   बर्बाद  कर   डाला।
03/05/2025

बिछा के जुल्फ गालों पर सितम आबाद कर डाला,
हसीनों ने जिसे चाहा उसे बर्बाद कर डाला।

कौन  कहता है  शराब  ग़म भुला देती है,मैंने अच्छे अच्छों को नशे में रोते देखा है।
01/05/2025

कौन कहता है शराब ग़म भुला देती है,
मैंने अच्छे अच्छों को नशे में रोते देखा है।

तमन्ना ये  है कि मेरी हर तमन्ना में तू रहे,,,, तेरे बगैर ना मैं रहूं ना तू मेरे बगैर रहे.....!!
31/03/2025

तमन्ना ये है कि मेरी हर तमन्ना में तू रहे,,,,

तेरे बगैर ना मैं रहूं ना तू मेरे बगैर रहे.....!!

आंखों 👁️ से भी लिखे जाते हैं कुछ दास्तान ........हर कहानी में कलम 🖋️ की जरूरत नहीं होती.....❤️‍🩹Ajaz Anjum Ejaz Alam Eja...
15/03/2025

आंखों 👁️ से भी लिखे जाते हैं कुछ दास्तान ........
हर कहानी में कलम 🖋️ की जरूरत नहीं होती.....❤️‍🩹
Ajaz Anjum Ejaz Alam Ejaz Anjum

07/03/2025

सत्य डेबिट कार्ड 💳 की तरह है पहले कीमत चुकाए बाद में आंनद लें झूठ क्रेडिट कार्ड 💳 की तरह है पहले आंनद लें फिर भुगतान करें !

रूठी  बेगम, उड़ते  बर्तन  सब  नज़ारे देखेंगे,चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे।😂😂😂💐
29/12/2024

रूठी बेगम, उड़ते बर्तन सब नज़ारे देखेंगे,
चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे।
😂😂😂💐

*खूबी* और *खामी*...दोनों ही होती है हर इंसान में.जो तराशता है उसे *ख़ूबी* नजर आती है...और जो तलाशता है उसे *खामी* नजर आत...
26/12/2024

*खूबी* और *खामी*...
दोनों ही होती है हर इंसान में.

जो तराशता है उसे *ख़ूबी* नजर आती है...
और जो तलाशता है उसे *खामी* नजर आती...

सारा आलम ही पड़ा है परेशानी में          ये शिकन क्यूं है तेरी पेशानी मेंइक तकदीर ही नहीं बर्बादी का सबब,          तेरा भ...
05/12/2024

सारा आलम ही पड़ा है परेशानी में
ये शिकन क्यूं है तेरी पेशानी में

इक तकदीर ही नहीं बर्बादी का सबब,
तेरा भी ज़िक्र है मेरी कहानी में

ये कह कर आज मोहब्बत रोने लगी
मैं खुद ही नहीं अपनी कहानी में

मेरे आँसुओ को निगाह-ए-नाज़ से देखना
चाहत का दरिया है दो बुंद पानी में..!!

28/09/2024

*📣हाई अलर्ट⚠️:-* बीते 60 वर्षों में पहली बार आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 (शनिवार) दोपहर 12 बजे को वीरपुर कोशी बराज (सुपौल) से 6,81,639 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा, बिहार के सीमावर्ती इलाकों वाले जिलों में विनाशकारी बाढ़ आने की संभावनाएँ है, कृपया सावधान हो जाएं। बाकि सरकार से विनम्र निवेदन करता हूं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों का बाढ़ राहत कोष के अलावे हर संभव मदद की जाए!🙏धन्यवाद।🙏

09/08/2021

My first TikTok video
How did you feel, do tell in the comments box
Ejaz Anjum Ejaz Alam Ajaz Anjum

Hi How are you everyone
24/07/2021

Hi
How are you everyone

Address

Purnea

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajaz Anjum posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajaz Anjum:

Share