
22/12/2022
क्रिमनल को दौड़ाओ, वरना क्रिमनल आपको दोड़ाऐगा, सभी थानों का करुगां निरीक्षण जहाँ सबसे ज्यादा क्राइम होता है- डीजीपी बिहार भट्टी
क्रिमनल को दौड़ाओ, वरना क्रिमनल आपको दोड़ाऐगा, सभी थानों का करुगां निरीक्षण जहाँ सबसे ज्यादा क्राइम होता है- डीजीपी बिहार भट्टी
पुलिस ओर अधिकारी को अपने अपने कार्यशैली को सुधरने की दी नसीहत, कहा लॉ एंड ऑडर को सख्ती से पालन करें
पटना! कार्यभार लेने के बाद बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी एक्शन मोड दिखे! वीडियो क्राफेंसिंग के साथ राज्यभर के सभी आईजी, डीआईजी, को बैठक में बुलाकर क्राइम कंट्रोल करने की बात कही तो वहीं भट्टी ने एसपी,एवं थानाध्यक्षों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी! डीजीपी भट्टी ने साफ शब्दों में कहा क्रिमनल को वढ़ावा नहीं दिया जाय, भट्टी ने पुलिस ओर अधिकारी को कहा की क्रिमनल को दौड़ाओ नहीं तो क्रिमनल आपको दौड़ाऐगा,भट्टी ने कहा बिहार में शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करें!
डीजीपी इसके साथ ही, सभी अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वो राज्य में शराब माफियाओं पर सख्ती के साथ पेश आयें! अपने संबोधन में डीजीपी ने कहा सभी थानों का भी मैं स्वयं निरीक्षण करुगां, जहाँ ज्यादा क्राइम हो रहा पहले उस थानों का निरीक्षण करुगां! भट्टी ने एसपी, डीएसपी को सख्त हिदायत दी की बंद कमरे में ही सिर्फ अपना काम नहीं करें, सरजमीनी जांच करें, जनता का फोन उठायें! उन्होंने लॉ एंड ऑडर को सख्ती से काबू में करने को लेकर भी थाना प्रभारी से लेकर ओपी प्रभारी तक को निर्देश दिया!
उन्होंने कहा पुलिस की समस्याओं को भी हम सुनेगें, लेकिन पुलिस भी जनता की समस्याओं को सुनकर निदान करें! भट्टी ने कहा की पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध शिकायत मिली तो कारवाई तय समझी जाय!
आपको बतातें चलें की भयमुक्त बिहार का वादा के साथ पदभार ग्रहण करने वाले डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने पहले दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से औपचारिक मुलाकात के साथ की थी! डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देशित भी किया कि वह कानून व्यवस्था दुरुस्त रखें साथ ही उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को कहा कि मैं उस जिले का पहले दौरा करूंगा जिस जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है!