S 24 news bihar

S 24 news bihar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from S 24 news bihar, Media/News Company, Dhamdaha, Purnea.

क्रिमनल को दौड़ाओ, वरना क्रिमनल आपको दोड़ाऐगा, सभी थानों का करुगां निरीक्षण जहाँ सबसे ज्यादा क्राइम होता है- डीजीपी बिहा...
22/12/2022

क्रिमनल को दौड़ाओ, वरना क्रिमनल आपको दोड़ाऐगा, सभी थानों का करुगां निरीक्षण जहाँ सबसे ज्यादा क्राइम होता है- डीजीपी बिहार भट्टी

क्रिमनल को दौड़ाओ, वरना क्रिमनल आपको दोड़ाऐगा, सभी थानों का करुगां निरीक्षण जहाँ सबसे ज्यादा क्राइम होता है- डीजीपी बिहार भट्टी

पुलिस ओर अधिकारी को अपने अपने कार्यशैली को सुधरने की दी नसीहत, कहा लॉ एंड ऑडर को सख्ती से पालन करें
पटना! कार्यभार लेने के बाद बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी एक्शन मोड दिखे! वीडियो क्राफेंसिंग के साथ राज्यभर के सभी आईजी, डीआईजी, को बैठक में बुलाकर क्राइम कंट्रोल करने की बात कही तो वहीं भट्टी ने एसपी,एवं थानाध्यक्षों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी! डीजीपी भट्टी ने साफ शब्दों में कहा क्रिमनल को वढ़ावा नहीं दिया जाय, भट्टी ने पुलिस ओर अधिकारी को कहा की क्रिमनल को दौड़ाओ नहीं तो क्रिमनल आपको दौड़ाऐगा,भट्टी ने कहा बिहार में शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करें!
डीजीपी इसके साथ ही, सभी अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वो राज्य में शराब माफियाओं पर सख्ती के साथ पेश आयें! अपने संबोधन में डीजीपी ने कहा सभी थानों का भी मैं स्वयं निरीक्षण करुगां, जहाँ ज्यादा क्राइम हो रहा पहले उस थानों का निरीक्षण करुगां! भट्टी ने एसपी, डीएसपी को सख्त हिदायत दी की बंद कमरे में ही सिर्फ अपना काम नहीं करें, सरजमीनी जांच करें, जनता का फोन उठायें! उन्होंने लॉ एंड ऑडर को सख्ती से काबू में करने को लेकर भी थाना प्रभारी से लेकर ओपी प्रभारी तक को निर्देश दिया!
उन्होंने कहा पुलिस की समस्याओं को भी हम सुनेगें, लेकिन पुलिस भी जनता की समस्याओं को सुनकर निदान करें! भट्टी ने कहा की पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध शिकायत मिली तो कारवाई तय समझी जाय!
आपको बतातें चलें की भयमुक्त बिहार का वादा के साथ पदभार ग्रहण करने वाले डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने पहले दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से औपचारिक मुलाकात के साथ की थी! डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देशित भी किया कि वह कानून व्यवस्था दुरुस्त रखें साथ ही उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को कहा कि मैं उस जिले का पहले दौरा करूंगा जिस जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है!

पूर्णिया! बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो आजम रब्बानी ने पूर्णिया जिला अन्तर्गत छ...
21/12/2022

पूर्णिया! बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो आजम रब्बानी ने पूर्णिया जिला अन्तर्गत छः नगर निकाय चुनावों में जीते मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों को मुबारकबाद दी और सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायेगे एवं जनविश्वास पर खड़े उतरेगे।साथ ही पराजित प्रत्याशी से उम्मीद करते हैं कि जनादेश का सम्मान करते हुए पुनः समाजसेवा में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायेगे एवं विकास कार्य पर निगाह रखेंगे।जिससे अवाम का हक अवाम को पूर्ण रूप से मिल सके।
जीते समस्त प्रत्याशियों को मुबारकबाद देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली,प्रदेश महासचिव मो आजम रब्बानी,डॉ शहनवाज रिजवी, प्रदेश सचिव मो मनीरूद्दीन नजामी,जिला अध्यक्ष मो कैयूम जफर उर्फ नन्की भाई, अंजुमन आरा,खुशबू प्रवीण,बीबी मजहबी खातुन,मो मुस्लिम अंसारी,हाफिज मो नजाम उद्दीन,मो संजूर आलम,मो दाऊद आलम,मो छोटू आलम,हाजी मो उस्मान अली,मो यूनूस अंसारी,मौलवी मो मंसूर अली,मो सन्नी अंसारी, मो तौफीक हुसैन,मो इशतियाक आलम,मो आजाद,प्रो मो परवेज शाहीन,शगुफता प्रवीण इत्यादि सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता ने दी।

सालाना तकरीबन 100 करोड़ का करता था कारोबार..बंगाल, मुंबई और पंजाब के स्मैक माफियाओं में हड़कंप… पढ़ें पूरी खबरPurnia, Rajes...
16/12/2022

सालाना तकरीबन 100 करोड़ का करता था कारोबार..बंगाल, मुंबई और पंजाब के स्मैक माफियाओं में हड़कंप… पढ़ें पूरी खबर

Purnia, Rajesh Kumar Jha : सीमांचल का सबसे बड़ा कुख्यात स्मैक सरगना मो0 एखलाक को पूर्णिया पुलिस ने उनके निज निवास सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया गोला से किया गिरफ्तार.पुलिस को एखलाक के घर से क्या बरामद हुई है.अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.बताते चलें कि बंगाल, मुम्बई और पंजाब के स्मैक माफियाओं के साथ मिलकर सीमांचल सहित कई जिलों को स्मैक जैसा जहर फैलाने वाले पूर्णिया के सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया गोला निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर को पूर्णिया पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के पहुंचते ही पूरा गावँ ने पुलिस के आगे एखलाक की गिरफ्तारी का विरोध किया.

लेकिन जब पुलिस ने गावँ वालों को एखलाक के बारे में बताया तो पूरा गावँ भौचक्का रह गया.बताते चलें कि रिटायर्ड शिक्षक मो0 मुस्तकीम का बेटा मो0 एखलाक कुछ साल पहले आर्म्स की तस्करी करने की बात सामने आई थी.लेकिन आर्म्स तस्करी में जब काफी दिक्कतें आने लगी तो इसकी जान पहचान मालदा बंगाल के एक स्मैक तस्कर से हुई.उसी के साथ मिलकर एखलाक ने स्मैक बेचने का कारोबार शुरू किया.

उसके बाद ये इस धंधे में इतना आगे बढ़ गया कि इसकी जान पहचान बंगाल के अलावे मुंबई और पंजाब के बड़े-बड़े ब्राउनशुगर माफियाओं से हो गई.सूत्रों की माने तो एखलाक का सालाना कारोबार तकरीबन 100 करोड़ का बताया जा रहा है.इसने देखते ही देखते पटना,कोलकाता,दिल्ली एवं मुंबई में आलीशान फ्लैट खरीद लिया है.फिलहाल पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त ब्रीफिंग में सेक्टर पदाधिकारियों को दिया निर्देश प्रथम चरण के चुनाव में न...
16/12/2022

नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त ब्रीफिंग में सेक्टर पदाधिकारियों को दिया निर्देश

प्रथम चरण के चुनाव में नहीं हो कोई परेशानी - ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी

हर तीन वार्ड पर रहेगा एक ईबीएम कलस्टर सेंटर

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में अगामी 18 दिसम्बर 22 को नगर परिषद खगड़िया/ गोगरी जमालपुर एवं नगर पंचायत परबत्ता अंतर्गत होने वाले मतदान के शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रतिनियुक्त जोनल पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभा कक्ष में की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट से संबंधित कार्यों/दायित्वों के निर्वहन के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ ईवीएम मशीन के संचालन का प्रशिक्षण भी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने मतदान की तिथि को सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका सुस्पष्ट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को नगर निकाय निर्वाचन में उनके द्वारा निभाए जाने वाले कर्तव्यों के संबंध में भी जानकारी ली तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित प्रतिवेदन ससमय कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी छोटी सी बीच छोटी सूचना का संज्ञान लेते हुए वरीय पदाधिकारी एवं कंट्रोल रूम को भी अवगत कराएंगे। कंट्रोल रूम द्वारा कोई सूचना दिए जाने पर तत्क्षण पहल करेंगे इसके संबंध में कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने सेक्टर में स्थित मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के संबंध में यथा विद्युत संबद्धता की स्थिति, कमरों की संख्या, फर्नीचर की स्थिति, संपर्क मार्ग की स्थिति, शौचालय एवं पेयजल की स्थिति इत्यादि के संबंध में स्थलीय जांच करते हुए आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए पहल करने का निर्देश दिया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए एवं सूर्यास्त जल्दी होने की वजह से शाम 5:00 बजे तक अंधेरा हो जाता है, अतः सभी मतदान केंद्रों पर रोशनी की स्थिति के संबंध में भी पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में आश्वस्त होने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं मतदान तिथि से पूर्व सुनिश्चित कराने के लिए कार्य करें और मतदान तिथि के दिन सुबह 5:00 बजे से ही अपने सेक्टर में स्थित मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी पहले भी मतदान करा चुके होंगे, अतः नगर निकाय आम निर्वाचन के प्रथम चरण में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। कहीं से भी शिकायत मिलने पर तुरंत पहुंचे और समस्या का निराकरण करें, ताकि विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित कराई जा सके। मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान विजिट सीट पर ही हस्ताक्षर अवश्य करें। वयोवृद्ध मतदाताओं और छोटे बच्चों के साथ मतदान हेतु आई महिला मतदाताओं को पहले मतदान करा दें। जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को स्मारित कराया कि ईवीएम बदलने की संभावना न्यूनतम रखने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का सहयोग लिया जाए। मतदान प्रारंभ होने के बाद ईयू/बीयू बदले जाने पर दोनों ईयू/बीयू बाजार समिति स्थित वज्रगृह में जमा कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल ससमय संपन्न करा लेना है और ईवीएम खराब होने की स्थिति में मास्टर ट्रेनर द्वारा ठीक ना होने की स्थिति में ही इसे बदला जाएगा। अपराह्न 3:00 बजे के बाद विशेष रूप से अलर्ट रहना है। नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है अतः निर्धारित समय के बाद भी मतदान जारी रह सकता है। शाम 5:00 बजे पंक्तिबद्ध मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित कर देना है और शाम 5:00 बजे तक मतदाता पंक्ति में लगे सभी मतदाताओं को मतदान कराना है। हर 3 वार्ड पर एक ईवीएम कलस्टर सेंटर बनाया गया है जिससे किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी आने पर बदलने के लिए तत्काल ईवीएम को पहुंचाया जा सकता है। रिजर्व ईवीएम की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उस पर अलग रंग का स्टीकर लगाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वोटर स्लिप के साथ मतदाताओं के पास कोई अन्य पहचान पत्र भी होना चाहिए। अगर मतदाता के पास वोटर स्लिप नहीं है तो भी उसे मतदान करने से नहीं रोका जाएगा। मतदाताओं की पहचान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम रहेगा। मेडिकल क्विक रिस्पांस टीम भी प्रत्येक नगरी क्षेत्र में प्रयुक्त की जा रही है। इसके अलावा पुलिस क्विक रिस्पांस टीम भी लगाई जा रही है, जो मोटरसाइकिल से भ्रमण करते हुए संपूर्ण इलाके पर नजर बनाए रखेगी। नगरीय क्षेत्र में कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना पर अल्प समय में वरीय पदाधिकारी पहुंच सकते हैं। किसी को भी मतदान प्रक्रिया बाधित करने का मौका नहीं देना है। मतदान केंद्रों पर देर तक मतदान की संभावना के मद्देनजर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पीठासीन पदाधिकारी मॉक पोल के समय सुनिश्चित हो लें कि ईवीएम उसी वार्ड से संबंधित है और इस संबंध में निर्वाचन अभिकर्ताओं से भी आश्वस्त हो लेंगे। प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशियों के लिए सिंबल एक ही तरह के हो सकते हैं अतः इस पर ध्यान देना है कि एक वार्ड में दूसरे वार्ड का ईवीएम चूकवश ना पहुंच गया हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी निर्देश दिया कि मतदान के दिन किसी भी शिकायत पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी है, इससे मतदाताओं और प्रत्याशियों का तंत्र पर भरोसा बना रहता है। आज अपराह्न 5:00 बजे प्रचार बंद हो गया है। सभी पुलिस पदाधिकारी इस पर ध्यान देंगे। मतदान के दिन सूचनाओं का सतत एवं अबाधित आदान- प्रदान हो, इसके लिए वायरलेस सेट को ऑन रखना है। सेक्टर में स्थित मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण करते रहना है। पुलिस पदाधिकारी या अन्य पदाधिकारी किसी भी प्रत्याशी या व्यक्ति से खाने पीने की कोई वस्तु नहीं लेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सजग और सचेत रहने का भी निर्देश दिया। मतदान उपरांत सभी पीसीसीपी पार्टी और पोलिंग पार्टी के सेक्टर से ईवीएम कलेक्शन सेंटर को प्रस्थान कर जाने पर ही वे सेक्टर को छोड़ेंगे और अपनी अभिरक्षा में बाजार समिति में पोल्ड ईवीएम को पहुंचायेंगे। ब्रीफिंग के अवसर पर अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रंजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक खगड़िया सुमित कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली सहित सभी जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित थे।

पूर्णिया!बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो आजम रब्बानी ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ...
16/12/2022

पूर्णिया!बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो आजम रब्बानी ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को दुबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू बनने पर बहुत बहुत मुबारकबाद दी।
मो आजम रब्बानी ने कहा कि देश के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार विश्वास व्यक्त करते हुए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
मो आजम रब्बानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से उम्मीद जाहिर किया कि समता पार्टी संस्थापक काल से नीतीश कुमार जी के सिपाही को कमिटी में बेहतरीन जगह देंगे और विभिन्न आयोगो और राज्य के विकासशील कमिटी में समता पार्टी संस्थापक काल से नीतीश कुमार जी के सिपाही को जगह दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायेगे।साथ ही साथ छोटे से छोटे कार्यकर्ता को मान-सम्मान मिलेगा और जिससे हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन को मुबारकबाद देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली, प्रदेश महासचिव डॉ मो शहनवाज रिजवी, मो आजम रब्बानी, प्रदेश सचिव मो मनीरूद्दीन नजामी,जिला अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महानगर मो कैयूम जफर उर्फ नन्की भाई,अंजुमन आरा,खुशबू प्रवीण,बीबी मजहबी खातुन, मो मुस्लिम अंसारी,मो कैशर आलम,मो शिशा अंसारी,मो मोईन अंसारी, बेगम खातुन, फरजाना खातुन,मो सन्नी अंसारी,मो आशिफ आलम,गब्बर, अबुल हसन इत्यादि हजारों जदयू कार्यकर्ता ने मुबारकबाद दी।

04/12/2022

रिपोर्ट: मोo शाहिद : -जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को अपने अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराने का आदेश जारी किया गया है।

सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को शस्त्र नियमावली 1962 के नियम 63 एवं आयुध नियम 2016 में निहित प्रावधान के आलोक में सुनिश्चित किया जाता है कि वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी जिन्होंने अंतिम निर्धारित तिथि 18 /10/2022 तक अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित थाने में नहीं कराया है।

वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को मौका देते हुए शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन हेतु सम्बद्ध थाने में जिला दंडाधिकारी द्वारा प्राधिकृत दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी से दिनांक 7 दिसंबर 2022 से दिनांक 13 दिसंबर 2022 तक प्रतिदिन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक अनिवार्य रूप से करा लेंगे।

उक्त निर्धारित तिथि तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में शस्त्र नियमावली 1962 की धारा 63 एवं आयुध नियम 2016 का उल्लंघन माना जाएगा तथा इनके लिए किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण मान्य नहीं होगा।ऐसे शस्त्र धारकों की अनुज्ञप्ति निलंबित एवं रद्द करने की करवाई की जाएगी।
….नगर पालिका आम चुनाव 2022 के चुनाव की तिथि निर्धारित है।सभी प्रत्याशियों से खर्च का ब्यौरा लिया जाएगा।

चुनाव कार्यालय का स्थल प्रचार के लिए कितने वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। पोस्टर एवं बैनर तथा विभिन्न प्रकार के प्रचार के खर्च की राशि का पूर्ण विवरण सभी प्रत्याशियों को अनिवार्य रूप से ससमय देना होगा।

पूर्णिया जिला अन्तर्गत कुकरौन अमारी धमदाहा पूर्णिया बिहार के निवासी मो आजम रब्बानी को प्रदेश अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्र...
15/11/2022

पूर्णिया जिला अन्तर्गत कुकरौन अमारी धमदाहा पूर्णिया बिहार के निवासी मो आजम रब्बानी को प्रदेश अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार सह पूर्व उप सभापति जनाब सलीम परवेज साहब ने प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया।
मो आजम रब्बानी समता पार्टी संस्थापक काल से ही नीतीश कुमार के मजबूत सिपाही हैं,नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में संघर्षशील,निष्ठावान, निरभिक,पूर्ण विश्वास और ईमानदारी से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
मो आजम रब्बानी के पूर्णिया जिला सहित समस्त बिहार के समुदाय में अच्छी पकड़ है।
पूर्ण ईमानदारी के साथ नीतीश कुमार के कार्यो को सुदूर गलियों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
मो आजम रब्बानी गाँव के वार्ड से लेकर प्रदेश के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।पुनः पार्टी जो जिम्मेदारी दी है।उसे ईमानदारी पूर्वक निभाउगा।
प्रदेश महासचिव बनाने पर सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा,वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, के सी त्यागी,राष्ट्रीय महासचिव मो आफाक अहमद खान,प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज,मंत्री जमा खान, मंत्री लेशी सिंह,पूर्व मंत्री बीमा भारती,सासंद संतोष कुशवाहा,मो लियाकत अली मंसूरी,मो वसीम कमाली,आशीष कुमार बब्बू,प्रो डॉ मो युनूस हुसैन हकीम का शुक्रिया अदा किया।
मो आजम रब्बानी के प्रदेश महासचिव बनने पर सम्पूर्ण बिहार में खुशी का माहौल है।
मो आजम रब्बानी के प्रदेश महासचिव बनने पर मुबारकबाद देने वालों में जिला अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो,महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह,महानगर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो कैयूम जफर उर्फ नन्की भाई,प्रदेश महासचिव डॉ मो शहनवाज रिजवी, प्रदेश सचिव मो मनीरूद्दीन नजामी,मो आजाद,शगुफता खातुन, अंजुमन आरा,खुशबू प्रवीण,बीबी मजहबी खातुन,मो मुस्लिम अंसारी,मो तलहा सलीम,प्रो डॉ मो परवेज शाहीन,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो शाहिद रेजा,पूर्व जिला अध्यक्ष मो तौफीक हुसैन,हाजी उस्मान अली,जिला महासचिव मो संजूर आलम,अब्दुल मजीद,मो खलील,मो सफीद,मो यूनूस अंसारी,मौलवी मो मंसूर अली,मो मोईन अंसारी,बेगम खातुन, गब्बर,टुनटुन आलम इत्यादि हजारों कार्यकर्ता ने मुबारकबाद दी।

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश  अध्यक्ष सह पूर्व उपसभापति विधान परिषद् बिहार मो सलीम प्रवे...
20/08/2022

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व उपसभापति विधान परिषद् बिहार मो सलीम प्रवेज ने समता पार्टी संस्थापक काल से समर्पित कार्यकर्ता सह जदयू बुनकर प्रकोष्ठ पूर्णिया जिला से एक बार महानगर अध्यक्ष व तीन बार जिला अध्यक्ष रहें मो मनीरूद्दीन नजामी को प्रदेश सचिव बनाने पर केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का बहुत शुक्रिया और मुबारकबाद।
मो मनीरूद्दीन नजामी ने प्रदेश सचिव बनाने के लिए सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष संसदीय बोर्ड उपेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष जदयू अलपसंखयक प्रकोष्ठ मो सलीम प्रवेज,मंत्री लेशी सिंह,पूर्व मंत्री बीमा भारती, सासंद संतोष कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली,आशिष कुमार बब्बू सहित समस्त वरिष्ठ नेता का शुक्रिया अदा किया।
मो मनीरूद्दीन नजामी के प्रदेश सचिव बनने पर मुबारकबाद देने वालों में प्रांतीय नेता मो आजम रब्बानी,पूर्व जिला अध्यक्ष मो तौफीक हुसैन,जिला अध्यक्ष नगर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो कैयूम जफर उर्फ नन्की भाई, जिला अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष नगर अविनाश कुमार सिंह,प्रो मो प्रवेज शाहीन, मो आजाद,मो तल्हा सलीम,मो हिमायू अंसारी,मो इशतियाक आलम,संगठन महासचिव मो संजूर आलम, संगठन महासचिव मो दाऊद आलम,मो तौफीक, मो इशहाक, हाफिज मो नजाम उद्दीन, मो कैशर खान,मो मुरताज,मो मुरतुजा आलम, मो समीर उद्दीन, मो तारा,फरजाना खातुन,खुशबू प्रवीण, अंजुमन आरा,मो मुस्लिम अंसारी,बीबी मजहबी खातुन, मो मोईन अंसारी,मौलवी मो मंसूर अली,मो यूनूस अंसारी इत्यादि सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता ने मुबारकबाद दी।

15/08/2022

Address

Dhamdaha
Purnea

Telephone

+919661848198

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when S 24 news bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share