
30/06/2023
मैडम इस दुःख की घड़ी में आपके ऊपर विश्वास है
विगत दिनों धमदाहा प्रखंड के घरारी ग्राम पहुंचकर आदरणीय अनमोल यादव जी के पुत्र छोटू कुमार एवं आदरणीय कलानंद यादव जी के पुत्र सुनील कुमार के सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । कल देर शाम घरारी गांव पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की । परिजनों को ढांढस दी । साथ हीं अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी की ।
पुत्र शोक की पीड़ा दूर तो नहीं कर सकती परंतु दुःख में सहभागी बनकर पीड़ा कम करने का छोटा सा प्रयास की ।
दिवंगत को विनम्र श्रद्धांजलि ।।