Than Than Singh Yadav

Than Than Singh Yadav जोखिम ही मेरा जीवन है,
संभावना मेरी आशा है,
खतरा मेरा खेल है,
मेरे साथ आईए,
सफलता मेरा नाम है,,,✍️
(1)

10/07/2025

👩‍💼 सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण

नीतीश सरकार ने घोषणा की कि अब राज्य की सरकारी नौकरियों में ्शासकीय निवासिता वाली महिलाओं को 35% आरक्षण मिलेगा—यह फैसला चुनाव से पहले महिला वोट बैंक को मजबूत करने का रणनीतिक कदम माना जा रहा है ।

10/07/2025

अंधविश्वास में जिंदा जलाए गए पाँच लोग

टेटगामा गांव में एक भीड़ ने 'डायन' का आरोप लगाकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मार डाला और आग लगा दी। पीड़ितों की पहचान के अलावा एक 16 वर्षीय लड़का बच निकला है और पुलिस ने 23 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जारी मामले की जांच शुरू की है ।

10/07/2025

1. SUV दुर्घटना में तीन की दर्दनाक मौत

राजकीय भोज के बाद लौटते समय जनकिनगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन लोगों को कुचल डाला — दो महिलाएं और एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं ।

#एक #एक

08/07/2025
08/07/2025

बिहार के पूर्णिया रानीपतरा थाना के टेटगामा बीती रात एक ही परिवार के पांच लोगों को डाईन बात कर गांव के पचास लोगो ने मिलकर पांचों लोगों को डीजल डालकर जलाया फिर अधजले लाश को छुपा दिया यह घटना से
पूरे गांव में सन्नाटा छा गया हैं

Address

Purnea

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Than Than Singh Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share