23/06/2025
जब भी लगें कि जिंदगी में अब टूट रहें हों, हार रहें हों,
कुछ भी समझ नहीं आ रहा, कोई भी राह दिखाई
नहीं पड़ रही, हर तरह से नकारात्मक हो गये हो,
सब साथ छोड़ के जा रहें हों, खुद को इस दुनिया
की भीड़ में अकेला महसूस कर रहे हों तो याद
रखना कि आपकी सबसे बड़ी ताकत कोई और
नहीं बल्कि आप 'खुद' हों और परिस्थितियाँ जैसी
भी हों उनसे लड़ना और उनसे उभरना सिर्फ आपको
ही पड़ेगा, ये दुनियाँ, ये लोग आपके साथ सिर्फ
तब तक ही हैं जब तक कि आपकी आर्थिक स्थिति
अच्छी हैं। इसलिए जीवन में वक्तः परिस्थितियाँ बदलती रहेगी, उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, लेकिन तुम खुद को हर परिस्थिति में मजबूत रखना और उनका डटकर सामना करना, याद रखना आज नहीं तो कल सब बदलेगा, आपकी मेहनत, आपके प्रयास रंग लायेंगें, जो आपने सोचा हैं वो सब होगा, बस खुद पर विश्वास रखना और खुद को हर परिस्थिति में, हर हाल में हारने मत देना ।
#आज #तुम #नहीं