Anant News Purnia

Anant News Purnia Local News (PURNEA)

20/12/2024
पूर्णिया में शराबी पिता के डांट लगाने पर दो बच्चों ने जहर पी लिया। स्कूल न जाने पर पिता ने दोनों को डांटा था। इससे नाराज...
09/07/2024

पूर्णिया में शराबी पिता के डांट लगाने पर दो बच्चों ने जहर पी लिया। स्कूल न जाने पर पिता ने दोनों को डांटा था। इससे नाराज बेटी और फिर बेटे ने घर में रखा जहरीला कीटनाशक पी लिया। इससे दोनों की इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि साला ने बहनोई पर अपने ही दो बच्चों को शराब के नशे में जहर पिलाकर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मरंगा थाना में लिखित शिकायत दी है। मामला मरंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मृतक बच्चों की पहचान मरंगा के करुवा रहिका गांव निवासी ललन कुमार महतो की बेटी खुशी कुमारी 17 और छोटू कुमार 14 के रूप में हुई है। घटना 26 जून की सुबह करीब 10 बजे की है। इलाज के क्रम में बेटे ने 6 जून को जबकि बेटी ने 9 जून को इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद से घर में मातम पसरा है।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चों के चाचा राणा कुमार महतो ने बताया कि ललन कुमार महतो को शराब की बुरी लत थी। उसकी इसी लत के कारण पत्नी से कलह होती रहती थी। शराब के नशे में वो पत्नी को बुरी तरह पीटता और भद्दी गालियां देता। पति के प्रताड़ना और घरेलू हिंसा से परेशान होकर आखिर में उसकी पत्नी गुड़िया कुमारी ने 2 साल पहले खुद पर किरोसीन छिड़क आग लगाकर खुदकुशी कर ली। इस हादसे में पत्नी का शरीर बुरी तरह झुलस गया और फिर इलाज के क्रम में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इससे उसके तीन बच्चे पूरी तरह बिखड़ गए। बीतते समय के साथ तीनों ने किसी तरह खुद को संभाला। बड़ा बेटा राजा कुमार (22) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने मधुबनी चला गया। वो वहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। जबकि छोटी बहन और भाई दोनों पिता के साथ रहते थे। 26 जून को
दोनों स्कूल नहीं गए। जिसके बाद शराब के नशे में धूत पिता ने दोनों को खूब डांट लगाई और भला -बुरा कहा। इसी से नाराज बेटी ने पिता के बाजार के लिए निकलने के बाद घर में रखा जहरीला कीटनाशक पी लिया। कुछ ही देर बाद कमरे में आने पर छोटे भाई की नजर जमीन पर गिरी बहन पर पड़ी। उसके मुंह से सफेद झाग आ रहा था और उसके समीप ही जहरीला कीटनाशक रखा था। समूचे घटना क्रम से सहमे छोटे भाई ने पिता के डर से जहरीला कीटनाशक पी लिया।

मामले की जानकारी मिलते ही पिता और घर वाले दौड़े - भागे घर पहुंचे। जिसके बाद दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए इन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया लाया गया। जहां इलाज के क्रम में इनकी बिगड़ती तबियत देख डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद घर वालों ने दोनों को पहले पूर्णिया के एक निजी अस्पताल और फिर वहां से पटना के प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां इलाज के क्रम में समूचे घटनाक्रम के 10वे दिन 6 जून को 14 वर्षीय बेटे ने और फिर 17 साल की बेटी ने 9 जून को इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। वहीं समूचे घटनाक्रम को लेकर साला ने मरंगा थाना में बहनोई पर अपने ही दो बच्चों को शराब के नशे में जहर पिलाकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।

उधर मामले को लेकर मरंगा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बताया कि साला दीपक कुमार दिलखुश ने अपने बहनोई के ऊपर दिन बच्चों की हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया लाया गया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Address

Purnea

Telephone

9939936084

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant News Purnia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share