20/09/2025
DPO स्थापना के द्वारा BPSC TRE 3 के वैसे शिक्षक जिन्हें विद्यालय में योगदान तिथि से अबतक किसी भी माह का वेतन भुगतान नहीं है उन सभी शिक्षकों को सभी आवश्यक कागजात यथा PRAN' PAN' ADHAR' ACCOUNT NUMBER ' APPOINTMENT LETTER के साथ कल सुबह 10 बजे रविवार को DPO स्थापना office Purnia बुलाया गया है भुगतान नहीं पाने वाले सभी BPSC TRE 3 के शिक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि दिनांक 21.9.25 को 10 बजे बिना चूक स्थापना कार्यालय पहुचना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा वेतन भुगतान नहीं होने कि सारी जवाबदेही संबंधित शिक्षकों कि होगी l सभी प्रधानाध्यापको से अनुरोध है कि इसकी सूचना अपने विद्यालय में कार्यरत BPSC TRE 3 के शिक्षकों व्यक्तिगत से देना सुनिश्चित करेंगे। 📝🕒️👨🏫📚