Asfahan

Asfahan baby pic

शेखपुरा DIET में 5 दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए शिक्षक का हार्ट अटैक से मौत । शिक्षक मनोज कुमार, प्रा० विद्यालय जयम...
17/12/2025

शेखपुरा DIET में 5 दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए शिक्षक का हार्ट अटैक से मौत । शिक्षक मनोज कुमार, प्रा० विद्यालय जयमंगला से आज ही व्यवहार को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी 😢💔😭👋💀

वर्ष 2006 से 2015 तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों से संबंधित अप्राप्त फोल्डर को उपलब्ध कराने...
17/12/2025

वर्ष 2006 से 2015 तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों से संबंधित अप्राप्त फोल्डर को उपलब्ध कराने के संबंध में 📚💼🎓👍

*2026 के पंचायत आम निर्वाचन के सन्दर्भ में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थिति साफ कर दी है* 🌟🏆🔥💫🎉
17/12/2025

*2026 के पंचायत आम निर्वाचन के सन्दर्भ में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थिति साफ कर दी है* 🌟🏆🔥💫🎉

17/12/2025

समस्तीपुर में फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, दूसरे शिक्षिका के नाम पर B.Ed कॉलेज में ले रही थी पांच दिवसीय ट्रेनिंग 😱👮‍♂️🚨💥😂👏

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के अन्तर्गत पंजीकरण एवं आवेदन Finalize करने के संबंध में। 🎓📚💻👍😊
17/12/2025

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के अन्तर्गत पंजीकरण एवं आवेदन Finalize करने के संबंध में। 🎓📚💻👍😊

सरकार द्वारा समय-समय पर QR कोड के माध्यम से हो रहे फ्रॉड को लेकर लगातार आगाह किया जा रहा है।Cyber Dost के आधिकारिक सहयोग...
17/12/2025

सरकार द्वारा समय-समय पर QR कोड के माध्यम से हो रहे फ्रॉड को लेकर लगातार आगाह किया जा रहा है।

Cyber Dost के आधिकारिक सहयोगी के रूप में हमने फर्जी QR कोड के खिलाफ एक स्पष्ट और सख्त अभियान शुरू किया है। हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना, सतर्क रखना और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करना है।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

किसी भी अनजान या जबरन भेजे गए QR कोड को स्कैन न करें।

जो चैनल या ग्रुप आप पर QR कोड स्कैन करने का दबाव बना रहे हैं, उन्हें तुरंत अनफॉलो करें और ब्लॉक करें।

याद रखें, एक छोटी सी लापरवाही आपको आर्थिक नुकसान या आपकी निजी जानकारी की चोरी का शिकार बना सकती है।

अपनी ताकत पहचानें।
आप जागरूक होकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।
फर्जी QR से दूर रहें, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाएं।🤝

17/12/2025

एक बेटा और बहु बुजुर्ग पिता को जब वृद्धाश्रम छोड़ने आए तो वृद्धाश्रम में रहने वाली एक महिला ने वीडियो बनाते हुए पूछा कि कमाने खाने लायक किसने बनाया आपको, पैरों पर चलने वाला किसने बनाया आपको..

यह सब सुनकर बुर्जुग बाप का सीना एक दम थम सा गया ओर फफक फफक के रोने लगा😭😭

बिहार विद्यालय परीक्षा समितिप्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2025-2027 में नामांकन हेतु जारी...
17/12/2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2025-2027 में नामांकन हेतु जारी प्रथम चयन सूची के आवेदकों के नांमांकन हेतु अवधि विस्तार संबंधी सूचना ।🎉📚👍💯

आज का अखबार 📰👀💡👍
17/12/2025

आज का अखबार 📰👀💡👍

असली शिक्षिका गायब.. नकली मैडम पहुंच गई 5 दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग लेने.. ऐसे फूटा भांडासमस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला...
16/12/2025

असली शिक्षिका गायब.. नकली मैडम पहुंच गई 5 दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग लेने.. ऐसे फूटा भांडा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित बीएड काॅलेज में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण करने पहुंची एक फर्जी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी शिक्षिका अन्य किसी शिक्षिका के नाम पर फर्जी तरीके से ट्रेनिंग करने के लिए बीएड काॅलेज पहुंची थी.
दरअसल अब ट्रेनिंग के दौरान बायोमेट्रिक जांच शुरू किया गया है, जहां जांच के दौरान पूरा खेल बिगड़ गया. ट्रेनिंग करने पहुंची कथित फर्जी शिक्षिका के मिस मैच होने पर काॅलेज कर्मियों को शक हुआ. पूछताछ के बाद ट्रेनिंग में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

बायोमेट्रिक जांच में खुलासा: मामले को लेकर काॅलेज के प्राचार्य डॉ. पवन सिंह ने तत्काल इसकी सूचना शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों व स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने उक्त कथित शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही लगुनिया रधुकंठ निवासी कृष्णा कुमार की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में की गई है.

शिक्षिका ने पैसे देकर फर्जी ट्रेनर को भेजा: वहीं जानकारी के अनुसार विभूतिपुर प्रखंड के प्राथमिक उर्दू विद्यालय आलमपुर की शिक्षिका हीना परवीन को पांच दिवसीय ट्रेनिंग में शामिल होना था, लेकिन हीना प्रवीण की जगह बीएड काॅलेज पर ट्रेनिंग में शामिल होने सोनी कुमारी पहुंची थी. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसे पैसे का लालच देकर प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए भेजा गया था और वह शिक्षिका भी नहीं है.

वहीं इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह की मानें तो बीएड काॅलेज में अन्य शिक्षिका के स्थान फर्जी तरीके से ट्रेनिंग प्राप्त कर रही एक महिला को हिरासत में लिया गया है. काॅलेज के प्राचार्य की शिकायत पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

"इस मामले को शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी गंभीरता से लेते हुए बीएड काॅलेज के प्राचार्य से पूरी रिपोर्ट मांगी है. वहीं आरोपित शिक्षिका को भी निलंबित करने की प्रक्रिया की जा रही है."- अजीत प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष🤔🤔

*BPSC आवश्यक सूचना**एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी।**5,401 अभ्यर्थियों को साक्षात...
16/12/2025

*BPSC आवश्यक सूचना*
*एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी।*
*5,401 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया।* 😊👍💥

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बिहार सरकार एवं IIM बोधगया के संयुक्त प्रयास से शुरू हुई मुख्यमंत्र...
16/12/2025

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

बिहार सरकार एवं IIM बोधगया के संयुक्त प्रयास से शुरू हुई मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना (CMFS) के तहत युवाओं को मिलेगा—
- 2 वर्षों तक राज्य के प्रमुख विभागों में शासन एवं विकास परियोजनाओं पर काम करने का मौका
- IIM बोधगया फैकल्टी से संरचित प्रशिक्षण व मेंटरशिप
- ₹80,000 से ₹1,50,000 प्रति माह मानदेय
- लोक नीति एवं शासन में पोस्टग्रेजुएट प्रमाणपत्र

योजना की पूरी जानकारी के लिए ऑनलाइन वेबिनार
तिथि: 16 दिसंबर
समय: अपराह्न 05 बजे
लिंक: meet.google.com/gbb-gvsq-tia

Address

Village Asja Ps Routa District Purnea
Purnea

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asfahan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share