Activist Harsh

Activist Harsh नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे🇮🇳
भारत माता की जय 🚩

ACTIVIST /ANALYST /TRAINER /PUBLIC REPRESENTATIVE /A COMMON MAN 🙏

आपदा नहीं है भारी जब पूरी हो तैयारी
06/05/2025

आपदा नहीं है भारी जब पूरी हो तैयारी

28/04/2025
Trainer's life👌Trainer at BsdmaHARSH PRIYA🇮🇳          🚩🫂💖🌟
24/09/2023

Trainer's life👌

Trainer at Bsdma

HARSH PRIYA🇮🇳

🚩🫂💖🌟

11/05/2023

जय हिंद 🇮🇳

क्रीड़ा भारती एक राष्ट्र व्यापि खेल संगठन है, जिसमें देश के हर नागरिकों विशेषतः युवकों को शारीरिक और मानसिक खेल के प्रशि...
06/04/2023

क्रीड़ा भारती एक राष्ट्र व्यापि खेल संगठन है, जिसमें देश के हर नागरिकों विशेषतः युवकों को शारीरिक और मानसिक खेल के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इसकी स्थापना पुणे (महाराष्ट्र) में वर्ष 1992 में की गई। इसका बोधवाक्य "क्रीडा से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट्र का " है। क्रीडा भारती का मुख्य उद्देश भारत के अन्य स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त करें और खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो!

#क्रीड़ाभारती

#क्रीड़ा_भारती_स्थापना_दिवस🚩💐

03/04/2023

*छत्रपति शिवाजी महाराज - पुण्यतिथि विशेष*

हिन्दु पद पादशाही के संस्थापक एवं भारतीय इतिहास में सर्वकालीन महानायकों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज ने 3 अप्रैल, 1680 को अपने प्राण त्यागे थे.

माता जिजाऊ के मार्गदर्शन में सनातन शास्त्रों एवं शस्त्रों की शिक्षा ग्रहण करने वाले शिवाजी महाराज ने एक ऐसे साम्राज्य की नींव रखी जिसने चहुंओर भगवा लहरा दिया.

आक्रांताओं की सेना को धूल चटाने वाले और क्रूर औरंगजेब का घमंड तोड़ने वाले महान प्रतापी शासक शिवाजी महाराज के पास 250 किले थे.

इस्लामिक आक्रांताओं के आतंक को कुचलकर शिवाजी महाराज ने अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में हिन्दु समाज को अभय दिया. यही कारण है कि उन्हें धर्मरक्षक कहा गया.

*प्रौढ प्रताप, पुरंदर क्षत्रिय कुलावंतस, सिहांसनाधीश्वर, योगीराज, श्रीमंत श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की जय 🙏*

*मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🚩*

28/03/2023

मैं भारत को भारतीयता की मान्यता के आधार पर फिर से खड़ा करना चाहता हूँ और उसी कार्य में लगा हुआ हूँ 🇮🇳

23/03/2023

*23 मार्च - भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू बलिदान दिवस*

भारतीय स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारी विचारधारा की अगुवाई करने वाले भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु ने मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए हँसते-हँसते बलिदान हो गए थे.

महान स्वाधीनता सेनानी लाल लाजपत राय की हत्या के दोषी अंग्रेज ईसाई अधिकारी सांडर्स का वध करने के बाद भगत सिंह को फांसी दी गई थी.

माँ भारती के अनन्य सपूत सरदार भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों ने अपनी गतिविधियों एवं तत्पश्चात अपने बलिदान से देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाई.

वर्तमान काल में भी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु भारत के युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं.

अपनी जन्मभूमि की स्वाधीनता के लिए प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले इन महान राष्ट्रभक्तों को नमन 🙏

*मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🇮🇳*

Address

Purnea

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Activist Harsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category