Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

  • Home
  • India
  • Purnea
  • Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

Bihar Sher Shabadi Tv  बिहार शेरशाहआबादी टीवी इस पेज में हर तरह का वीडियो दिखाई देगा

पूर्णिया के सांसद की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
15/08/2025

पूर्णिया के सांसद की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

राजस्थान के स्टूडेंट ने भरा उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन◆ जैसलमेर के रहने वाले जलालुद्दीन ने 15 हजार रुपए की डिपॉजिट र...
13/08/2025

राजस्थान के स्टूडेंट ने भरा उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन

◆ जैसलमेर के रहने वाले जलालुद्दीन ने 15 हजार रुपए की डिपॉजिट राशि जमा करके अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

◆ जलालुद्दीन इससे पहले वार्ड पंच, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी नामांकन कर चुके हैं

◆ जलालुद्दीन ने कहा, "मैं जानता हूं कि उपराष्ट्रपति के पद के लिए किया गया नामांकन रद्द हो जाएगा"

Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

Follow Bihar Sher Shabadi Tv  बिहार शेरशाहआबादी टीवी
11/08/2025

Follow
Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

आजकल फेसबुक पर एक खास किस्म का पोस्ट हर किसी की वॉल पर दिखाई दे रहा है/// जिसमें दावा किया गया है कि वह पोस्ट लोगों की प...
11/08/2025

आजकल फेसबुक पर एक खास किस्म का पोस्ट हर किसी की वॉल पर दिखाई दे रहा है///

जिसमें दावा किया गया है कि वह पोस्ट लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा करेगा।

अब ये बड़ा सवाल है कि क्या Facebook जैसी सोशल मीडिया साइट पर सिर्फ एक पोस्ट लिख देने से आपके अकाउंट की सुरक्षा पुख्ता हो जाती है

Facebook

Meta

Meta for Business

Meta AI

Meta

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा के हम धरने पर हैंलोकतंत्र और संविधान की हत्या बंद करो ।Bihar Sher Shabadi Tv  बिहार ...
11/08/2025

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा के

हम धरने पर हैं

लोकतंत्र और संविधान की हत्या बंद करो ।

Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

Rahul Gandhi

Rajesh Ranjan

पूर्णिया का सांसद पप्पू यादव ने कहा आज हमने एक बार फिर से पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्यों का जायजा लिया इस दौरान सरकार...
11/08/2025

पूर्णिया का सांसद पप्पू यादव ने कहा आज हमने एक बार फिर से पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्यों का जायजा लिया

इस दौरान सरकार के पदाधिकारियों की उदासीनता से कार्य में विलंब और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर साफ देखने को मिल रहा है।

निर्माण कार्य के दौरान मिलावटी मटेरियल का इस्तेमाल भी बेहद गंभीर और चिंताजनक है।

सबसे अधिक आपत्ति एप्रन निर्माण में हो रही गड़बड़ी को लेकर है—
जिसकी जानकारी मैंने विभाग को 3 बार दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अगर कल कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?

यहां सरकार के अधिकारियों की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।

15 अगस्त से यहां से यात्री सेवा शुरू होनी थी, लेकिन काम में पारदर्शिता की कमी और ठेकेदारों की लूट ने गुणवत्ता से समझौता कर दिया है।

आर.डब्ल्यू.डी और भवन निर्माण विभाग की कार्यशैली बेहद निराशाजनक है।

इस मामले को मैं नागरिक उड्डयन मंत्री,

भारत सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री के संज्ञान में ला रहा हूं—

ताकि जनता का सपना और मेहनत, भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़े।

Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

Rahul Gandhi

Rajesh Ranjan

Ziyaul Haque

✊✈️

दुनिया का सबसे ज्यादा रक्षाबंधन बांधने वाले टीचर बन गए हैं खान सर Bihar Sher Shabadi Tv  बिहार शेरशाहआबादी टीवी खान सर प...
10/08/2025

दुनिया का सबसे ज्यादा रक्षाबंधन बांधने वाले टीचर बन गए हैं खान सर

Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

खान सर पटना

📍पूर्णिया सदर विधानसभा में कांग्रेस नेतृत्व का गर्मजोशी से स्वागत..आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट...
07/08/2025

📍पूर्णिया सदर विधानसभा में कांग्रेस नेतृत्व का गर्मजोशी से स्वागत..

आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह-बिहार विधानसभा चुनाव के स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य

श्री कुणाल चौधरी जी

मो० शाहनवाज आलम,

मो० शकील अहमद जी

नीरज सिंह उर्फ छोटू जिला परिषद

का भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल-मालाओं और बुके के साथ अपने सभी नेताओं का जोश और सम्मान के साथ अभिनंदन किया।

इसके पश्चात पूर्णिया सर्किट हाउस में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति पर चर्चा हुई और संगठन को और मजबूत बनाने के संकल्प लिए गए।

कांग्रेस परिवार एकजुट है, और आने वाले चुनाव में जनता की आवाज़ बनने को तैयार है।

Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी
Rahul Gandhi

Rajesh Ranjan

Wali Rahmani

05/08/2025

*सभी भारतीय मुसलमानों से अपील*

(1) जन्म प्रमाण पत्र
(2) स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
(3) आधार कार्ड
(4) पैन कार्ड
(5) मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी)
(6) राशन कार्ड
(7) पासपोर्ट
(8) बैंक पासबुक (KYC की हुई)
(9) बिजली बिल आदि

यह सभी दस्तावेज़ हर मुस्लिम पुरुष और महिला के पास सही जन्मतिथि और हर दस्तावेज़ में नाम की सही स्पेलिंग के साथ होने अनिवार्य हैं।
इसके बाद कुछ और दस्तावेज़ भी जरूर बनवाएँ, जैसे:

(1) विवाह प्रमाण पत्र
(2) डोमिसाइल (निवास प्रमाण पत्र)
(3) आय प्रमाण पत्र
(4) OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र)
(5) मृत्यु प्रमाण पत्र (माँ/पिता, दादा/दादी, नाना/नानी आदि, जो भी लोग स्वर्गीय हो चुके हैं, अगर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना है तो बनवा लें।)
(6) घर के कागजात भी जाँच लें, जैसे घर पट्टी/संपत्ति कार्ड/रजिस्ट्री आदि पर भी नाम सही करवा लें।

**नोट:** घर में जो भी पुराने दस्तावेज़ हैं, उन्हें संभालकर रखें।
सभी दस्तावेज़ सुरक्षित रखें और उनका लैमिनेशन करवा लें।

अगर आपके सभी दस्तावेज़ सही हो चुके हैं, तो अपने दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों आदि की भी मदद करें, उन्हें मार्गदर्शन दें और अगर वे गरीब हैं, तो आप अपने पैसों से उनके दस्तावेज़ सही करवा दें।
**(यह सदक़ा-ए-जारिया और सवाब का काम है।)

इस संदेश को हर मुस्लिम ग्रुप में जरूर शेयर करें और हर व्यक्ति तक पहुँचाएँ।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र को मदद पहुंचा ने के लिए एक नोटिस बोर्ड जारी किया अगर किसी को जरूरत प...
05/08/2025

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र को मदद पहुंचा ने के लिए एक नोटिस बोर्ड जारी किया

अगर किसी को जरूरत पड़े तो इस नंबर से संपर्क करें
Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी

Rajesh Ranjan

Rahul Gandhi

Address

Kabiya Kishanpur Belwa Ranipatra Purnia
Purnea
854337

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Sher Shabadi Tv बिहार शेरशाहआबादी टीवी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share