mrkhushroo

mrkhushroo Digital creator, blogger & social worker. And we like to travel and picnic. Including having fun with

16/04/2023

बेरोज़गारी चरम पर है





#

15/04/2023

मेरे देश में मेहमानों को

इस युग में केवल महंगाई बढ़ेगी।
29/03/2023

इस युग में केवल महंगाई बढ़ेगी।

“अमृतकाल में दवा होगी मंहगी। जेब पर एक और झटका! 1 अप्रैल से बुखार उतरना भी होगा महंगा... पैरासिटामोल समेत 900 दवाओं के 12% ....

07/03/2023

भाई जी गांव से ही लग रहे हैं, देखिए भाई के क्या ग़ज़ब का टैलेंट है। 🙏
जम कर लाइक और शेयर कीजिए।







Vdo credit ____ https://instagram.com/ballu_popper?igshid=YmMyMTA2M2Y=

महत्वपूर्ण सूचना पूर्णिया विश्वविद्यालय के खण्ड तृतीय अभ्यर्थियों के लिए।
02/03/2023

महत्वपूर्ण सूचना पूर्णिया विश्वविद्यालय के खण्ड तृतीय अभ्यर्थियों के लिए।






MBBS Seats : इस साल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई, राज्य में बढ़ेंगी 150 सीटेंMBBS Seats in Bihar : पूर्णिया...
25/02/2023

MBBS Seats : इस साल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई, राज्य में बढ़ेंगी 150 सीटें

MBBS Seats in Bihar : पूर्णिया मेडिक कॉलेज में इस साल मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध किया है कि वह आकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करे। इस कॉलेज के शुरू होने से बिहार में मेडिकल की 150 सीटें बढ़ जाएगी।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने पिछले वर्ष भी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने की कोशिश की थी। एमसीआई की टीम ने पूर्णिया का दौरा भी किया था, लेकिन आधारभूत संरचना में कमी और पर्याप्त शिक्षक नहीं होने का हवाला देते हुए एमसीआई ने पूर्णिया में पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी थी। इस बार विभाग ने उन कमियों को पूरा कर लिया है जो पिछली बार नहीं थी । शिक्षकों की बहाली कर ली गई है। कुछ निर्माण कार्य जो अधूरे रह गए थे, उसे भी पूरा कर लिया है। इस आधार पर विभाग ने एमसीआई से अनुरोध किया ऐप पर पढ़ें वह आकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करे। अधिकारियों के अनुसार उम्मीद है कि एमसीआई की टीम जल्द ही आकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का दौरा करेगी। इसके बाद यहां मेडिकल की पढ़ाई की अनुमति मिल जाएगी।

गौरतलब है कि पूर्णिया में 346.28 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। इसमें 500 बेड हैं। 519 बेड का छात्रावास है। मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से पहले की प्रक्रिया कॉलेज प्रशासन की ओर से की जा रही है। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सीमांचल के विकास में योगदान देने वाला साबित होगा। प्रमंडलीय मुख्यालय में इसकी कमी महसूस की जा रही थी। कॉलेज का निर्माण 23 एकड़ की भूमि पर किया गया है। अस्पताल में 200 बेड का धर्मशाला भी बनाया जा रहा है। कॉलेज के बनने से पूर्णियावासी के साथ- साथ सीमांचल के लोगों को इलाज कराने में भी सुविधा होगी।


#पूर्णिया

#बिहार







#सीमांचल

24/02/2023

Guys don't wait the time will never be just right!!

विषय- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए उत्तीर्ण सत्र (2018-21) के छात्राओं के सूचना / विवरणी में सुधा...
24/02/2023

विषय- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए उत्तीर्ण सत्र (2018-21) के छात्राओं के सूचना / विवरणी में सुधार के संबंध में।

#बिहार

#पुर्णिया




24/02/2023

बिहार में सातवें चरण की नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली तैयार, जानें क्या है इस बार बहाली की प्रक्रिया और नियम

ऐसी हो सकती है शिक्षक बहाली की नयी नियमावली

प्रारंभिक शिक्षकों से लेकर उच्च माध्यमिक तक के शिक्षकों/ पुस्तकालयाध्यक्षों / प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति के लिए एक ही नियमावली "बिहार स्थानीय निकाय प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023" प्रस्तावित की गयी है.

4493%

1. नियुक्ति प्रक्रिया से पंचायती राज संस्थाओं को अलग कर दिया जायेगा.

12. जिला स्तर पर विषयवार अलग-अलग संवर्ग होंगे.

3. नियुक्ति के लिए चयन की अनुशंसा के लिए प्राधिकृत आयोग बनेगा.

4. नियमावली में अवकाश का भी प्रावधान है.

5. प्रस्तावित नियमावली में जिला स्तरीय संवर्ग

होगा. केवल 38 नियोजन इकाइयां होंगी.

6. बेहतर सेवा शर्त एवं शिक्षा विभाग का प्रभावी नियमंत्रण होगा.

7. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के पद के लिए प्रावधान नहीं है. इसके लिए अलग से नियमावली प्रस्तावित की गयी है.

8. नियमावली के तहत विशेष शिक्षक/प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति के लिए प्रावधान प्रस्तावित किया गया है.

94493%

9. प्रधान अध्यापक के पद प्रोन्नति से भरे जाने का प्रावधान नहीं है.

10. शिक्षक / पुस्तकालयाध्यक्ष / प्रयोगाशला सहायक / अनुदेशक की नियुक्ति को गृह पंचायत को छोड़ कर की जायेगी. इसमें दिव्यांग को अपवाद माना गया है.

11. नयी शिक्षक नियमावली के तहत जिला स्तर पर एक ही स्थानीय निकाय नियुक्ति प्राधिकार एवं अनुशासनिक प्राधिकार का गठन, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी को नियोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.



#बिहार



पुर्णिया यूनिवर्सिटी के स्नातक खण्ड दो की 25 feb को दी जानी वाली परीक्षा रैली के कारण स्थगित की गई है।
24/02/2023

पुर्णिया यूनिवर्सिटी के स्नातक खण्ड दो की 25 feb को दी जानी वाली परीक्षा रैली के कारण स्थगित की गई है।






Purnea के युवाओं ने कहा हवाई अड्डा लेकर रहेंगेलिंक को क्लिक कर पूरी आर्टिकल पढ़ सकते हैं। https://www-etvbharat-com.cdn....
23/02/2023

Purnea के युवाओं ने कहा हवाई अड्डा लेकर रहेंगे
लिंक को क्लिक कर पूरी आर्टिकल पढ़ सकते हैं। https://www-etvbharat-com.cdn.ampproject.org/v/s/www.etvbharat.com/amp/hindi/bihar/state/purnea/protest-on-demand-of-airport-in-purnea/bh20230223124125513513698?amp_gsa=1&_js_v=a9&usqp=mq331AQIKAGwASCAAgM%3D =From%20%251%24s&aoh=16771493805930&csi=0&referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&share=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Famp%2Fhindi%2Fbihar%2Fstate%2Fpurnea%2Fprotest-on-demand-of-airport-in-purnea%2Fbh20230223124125513513698%23amp_tf%3DFrom%2520%25251%2524s%26aoh%3D16771493805930%26csi%3D0%26referrer%3Dhttps%253A%252F%252Fwww.google.com

पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग काफी तेज हो गई है. इसके लिए शहरी लोगों ने बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया है. इस आंदोलन से जुड.....

पुर्णिया ज़िला के तीन पार्कों को अब संभालेगी वन विभाग।      लिंक क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।🙏
21/02/2023

पुर्णिया ज़िला के तीन पार्कों को अब संभालेगी वन विभाग।






लिंक क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।🙏

पूर्णिया के वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चंद्र भारती ने का के पूर्णिया के तीन पार्क राजेंद्र उद्यान, रजनी पार्क एव....

Please tweet and retweet for part 3rd result पीयू
19/02/2023

Please tweet and retweet for part 3rd result पीयू



यहाँ से नेपाल तथा पूर्वोत्तर भारत जाने का रास्ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग २७ जो कि इस्ट-वेस्ट कोरीडर का हिस्सा है उत्तर भा...
14/02/2023

यहाँ से नेपाल तथा पूर्वोत्तर भारत जाने का रास्ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग २७ जो कि इस्ट-वेस्ट कोरीडर का हिस्सा है उत्तर भारत को असम, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा भूटान से जोड‍़ता है। पूर्णिया पूर्वोत्तर बिहार का सबसे बड़ा नगर है। यह नगर स्वास्थ्य सेवा, मोटर पार्ट, अनाज और किराना मंडी के कारण पूरे पूर्वी भारत में विख्यात है। मुगल काल से ही पूर्णिया प्रशासनिक दृष्टीकोण से महत्वपूर्ण स्थान रहा है, अंग्रेजी हुकूमत के दौर में भी यहां से आस-पास के इलाकों पर नियंत्रण किया जाता था। वर्तमान में पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय है जिसके अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले आते हैं। पूर्णिया, सौरा नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित नगर है। यहाँ कारागृह तथा कार्यालयों की इमारतें अच्छी हालत में हैं। कंबल, चटाइयाँ और सरसों के तेल पेरने आदि का काम होता है तथा यहाँ की उत्पादित वस्तुएँ यहीं खप जाती हैं। यहां पे राष्ट्रीय मंडी है जिसे गुलाब बाग मंडी कहते है।

“14 Feb! पुर्णियावासियों को पुर्णिया ज़िला स्थापना दिवस की बहुत बहुत बधाई!! #पूर्णिया ”

12/02/2023
12/02/2023

Job Alert: 10 वीं पास के लिए नौकरी का मौका, पूर्णिया में हो रही कई पदों पर भर्ती

18 से 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस नियोजन में भाग लेंगे.चयनित अभ्यर्थी को पूर्णिया और भागलपुर में काम करना होगा. इसमें पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं. वही इस शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड और बायो डाटा साथ में लेकर आना होगा.पूर्णिया. जिले के 10 वीं पास अभ्यार्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है.जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर ने एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया है. जिसमें बाहर से आई टोयोटा कंपनी पूर्णिया और भागलपुर ब्रांच के लिए जनरल टेक्नीशियन के 20 पदों पर बहाली करेगी.इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य होगा.

चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार वेतनमान के साथ अतिरिक्त शुल्क भीपूर्णिया जिला नियोजनालय पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 15 फरवरी 2023 को पूर्णिया के जिला नियोजनालय, संयुक्त श्रम भवन ITI कैंपस बियाडा माफा पेट्रोल पंप मरंगा के समीपएक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाना हैं. जिसमें नियुक्ति के लिए टोयोटा द्वारा जनरल टेक्नीशियन के 20 पदों पर बहाली करेगी. इस रोजगार शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम दसवी पास और अधिकतम पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इसमें चयनित छात्रों को 10 हजार वेतन मान के साथ अतिरिक्त शुल्क मिलेगा.18 से 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी लेंगे भाग

18 से 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस नियोजन में भाग लेंगे.चयनित अभ्यर्थी को पूर्णिया और भागलपुर में काम करना होगा. इसमें पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं. वही इस शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड और बायो डाटा साथ में लेकर आना होगा.15 फरवरी को लगने वाले रोजगार शिविर मे अभ्यर्थियों के लिए समय दिन के 11 बजे शाम के 4 बजे तक होगा.चयनित अभ्यर्थियों को पूर्णिया और भागलपुर के लोकेशन पर करना होगा काम.

By Mr KHUSHROO





11/02/2023

बिहार कैबिनेट की बैठक बुधवार को हुई जिसमें कुल 18 प्रस्तावों पर नीतीश सरकार ने मुहर लगाई है. इनमें से एक Bihar Computer Teacher Bahali भी है. हालांकि इस जॉब के लिए आपके पास एक जरूरी योग्यता होनी चाहिए. बिहार में कंप्यूटर टीचर की बहाली शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत की जाएगी. डिटेल आगे पढ़िए.

बिहार कंप्यूटर टीचर के लिए योग्यता
अगर आप बिहार के सरकारी स्कूल में कंप्यूटर टीचर बनना चाहते हैं तो आपका कंप्यूटर साइंस विषय के साथ एसटीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है. STET यानी स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा). रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल राज्य में 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी Computer Science के साथ STET Exam पास हैं. मौजूदा हालात की बात की जाए, तो राज्य में 327 कंप्यूटर टीचर हैं जो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में काम कर रहे हैं.

बिहार सरकार का कहना है कि राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सिखाकर उन्हें रोजगार के काबिल बनाने का लक्ष्य है. इसी के मद्देनजर कंप्यूटर शिक्षक के नए पदों को मंजूरी दी गई है.बिहार के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की नई भर्ती होने वाली है. CM नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने राज्य में नई बहाली को मंजूरी दे दी है. 7360 पदों पर बंपर वैकेंसी आने वाली है.

बिहार में कंप्यूटर टीचर बहाली, नई भर्ती को मिली मंजूरी, चाहिए बस एक योग्यताअगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है और आप बिहार में नौकरी की तलाश में हैं, तो इस खबर पर गौर करिए. क्योंकि आपके पास बिहार में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आने वाला है. राज्य में Computer Teacher के 7,360 पदों पर बंपर वैकेंसी आने वाली है. ये नई भर्ती Bihar के सरकारी स्कूलों (हाईस्कूल) में की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. तो अब बिहार में हाईस्कूल में कंप्यूटर शिक्षक की Sarkari Naukri पाने के लिए कमर कस लीजिए




Part 3rd exam schedule
10/12/2022

Part 3rd exam schedule



07/12/2022

MCD में जीत के बाद AAP कार्यकर्ताओं 'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे!!

Video crdt साभार सोशल मीडिया

चुनाव का रिजल्ट 4 दिन में और रेलवे परीक्षा का 4 साल में भी नहीं वाह!!   Khan Sir Patna Please retweet on Twitter
07/12/2022

चुनाव का रिजल्ट 4 दिन में और रेलवे परीक्षा का 4 साल में भी नहीं वाह!!

Khan Sir Patna

Please retweet on Twitter

“चुनाव का रिजल्ट 4 दिन में और रेलवे परीक्षा का 4 साल में भी नहीं वाह!! ”

Delhi MCD में "AAP" पार्टी की जीत हुई है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दी बाधाई!! "आप" की पार्षदों की संख्या -- ...
07/12/2022

Delhi MCD में "AAP" पार्टी की जीत हुई है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दी बाधाई!!

"आप" की पार्षदों की संख्या -- 134
बीजेपी की पार्षदों की संख्या -- 104
कॉन्ग्रेस की पार्षदों की संख्या -- 09
निर्दलीय पार्षदों की संख्या -- 03

#चुनाव





फ़ोटो credit NDTV

07/12/2022

याचिका दायर करने वाले की अर्जी पर 20 जनवरी की तारीख

सुप्रीम कोर्ट के रूख को देखते हुए पूरी संभावना नजर आ रही थी कि बिहार में फिर से नगर निकाय चुनाव टलने जा रहा है. लेकिन 5 दिसंबर को याचिका दायर करने वाले सुनील कुमार की ओर से उनके वकील फिर से कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश निकाला है. सुप्रीम कोर्ट ने 5 दिसंबर को अपने नये आदेश में कहा है कि याचिका दायर करने वाले सुनील कुमार की अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा की दलीलें सुनने के बाद इस केस की सुनवाई की अगली तारीख 20 जनवरी 2023 तय की जाती जाहिर है जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा तब तक बिहार में नगर निकाय चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी. बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 और 28 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव कराने का एलान किया है. 30 दिसंबर तक दोनों चरणों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उसके बाद सुनवाई की तारीख रखी है. जाहिर है ऐसे में अब चुनावी प्रक्रिया टलने के आसार खत्म हो गये हैं.

#चुनाव
#नगरनिकायचुनाव

01/12/2022

*•दूसरा फेज : नगर निगम*

पटना, आरा, सासाराम, बिहारशरीफ, गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, बेतिया, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर.

*नगर परिषद* : सीवान, बखरी
नगर पंचायत : कोइलवर, गड़हनी, चेनारी, दिनारा, काराकाट, सरमेरा, परवलपुर, पावापुरी, रहुई, अस्थावां, फतेहपुर, डोभी, कोपा, मांझी, मशरख, आंदर, गोपालपुर, बसंतपुर, माधोपुर सुस्ता, मुरौल, पातेपुर, गोरौल, जन्दाहा, अरेराज, लौरिया, भरवारा, सिंहवाड़ा, सिंघिया, मुसरीघरारी, निर्मली, बीरपुर, पिपरा, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मुरलीगंज, चंपानगर, अमौर, बायसी, जानकीनगर, बलरामपुर, बरारी, रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज, अलौली, मानसी, बेलदौर, सबौर, हबीबपुर
#बिहार
#चुनाव
#नगरनिकायचुनाव
🙏

01/12/2022

*●बिहार नगर निकाय चुनाव को हरी झंडी, 18 दिसंबर को पहला और 28 दिसंबर को दुसरे चरण का होगा मतदान।*

*•पहला फेज : नगर निगम*

नगर परिषद : संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहटा, बक्सर, पीरो, भभुआ, नोखा, डेहरी डालमिया नगर, हिलसा, शेरघाटी, टिकारी, बोधगया, नवादा, वारसलीगंज, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, बरौली, गोपालगंज, मीरगंज, साहेबगंज, हाजीपुर, लालगंज, महुआ, रक्सौल, चकिया, बगहा, नरकटियागंज, रामनगर, बैरगनिया, जनकपुर रोड, बेनीपुर, रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, शाहपुर पटोरी, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, त्रिवेणीगंज, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, बनमनखी, कसबा, किशनगंज, जोगबनी, अररिया, फारबिसगंज, जमालपुर, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बरबीघा, शेखपुरा, तेघड़ा, बरौनी, बीहट, बलिया, गोगरी जमालपुर, खगड़िया, जमुई, सुल्तानगंज, नवगछिया.
नगर पंचायत : पालीगंज, पुनपुन, चौसा, ब्रह्मपुर, बिहियां, जगदीशपुर, शाहपुर, कुदरा, मोहनिया, हाटा, रामगढ़, कोआथ, नासरीगंज, रोहतास, गिरियक, नालंदा, एकंगरसराय, चंडी, हरनौत, सिलाव, इमामगंज, वजीरगंज, खिजरसराय, रजौली, बारूण, रफीगंज, नबीनगर, देव, घोषी, मखदुमपुर, काको, कुर्था, सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा बाजार, परसा बाजार, हसनपुरा, महाराजगंज, मैरवा, बड़हरिया, गुठनी, कटैया, सकरा, मीनापुर, तुर्की कुढ़नी, बरूराज, सरैया, सुगौली, चनपटिया, बेलसंड, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हायाघाट, जयनगर, घोघरडीहा, बेनीपट्टी, फुलपरास, सरायरंजन, सौर बाजार, सोनवर्षा, नवहट्टा, बनगांव, सिमराही, आलमनगर, रूपौली, धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, अमदाबाद, कोढ़ा, कुर्सेला, मनिहारी, बारसोई, तारापुर, शेखोपुरसराय, चेवाड़ा, परबत्ता, सिकंदरा, पीरपैंती, कहलगांव, अकबरनगर, कटोरिया, अमरपुर, बौंसी
#बिहार
#चुनाव
#नगरनिकायचुनाव

Red fort, ❣️❣️
01/12/2022

Red fort, ❣️❣️

Address

Purnea, Line Bazar Purnea
Purnea
854302

Telephone

+919334069612

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when mrkhushroo posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to mrkhushroo:

Videos

Share


Other Digital creators in Purnea

Show All