
06/09/2025
रादौर, 6 सितंबर(प्रदीप कांबोज): शहर के मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में शनिवार को 29वें रक्तदान मेले का आयोजन करवाया गया। रक्तदान मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। रक्तदान मेले में एम्स दिल्ली की ओर से डॉक्टर हेमंत ने अपनी टीम के साथ सेवाएं प्रदान की। रक्तदान मेले में लगभग 170 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मेले में कॉलेज की एनएसएस व क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने कहा कि कुछ समय पहले लोग रक्तदान करने में संकोच करते थे। लेकिन आज का युवा रक्तदान मेलों में बढ़-चढ़कर रक्तदान करता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से मनुष्य समय रहते किसी जरूरतमंद इंसान को अपना खून देकर उसकी जान बचा सकता है। रक्तदान के क्षेत्र में मुकंद लाल संस्था द्वारा दिया जा रहा यह योगदान सराहनीय है ।संस्था की ओर से हर वर्ष हजारों यूनिट रक्तदान करके मानवता की भलाई का काम किया जा रहा है। हमें दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सभी को रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचाने में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, प्रमोद बंसल, डॉ रमेश कुमार, ईश्वर गर्ग, राजवीर सिंह चौहान, प्रिंसिपल डॉ. माला शर्मा, डॉ. एसके गर्ग, अनिल बुद्धिराजा, भारत माटिया, प्रमोद ग्रोवर, रेनुु शांडिल्य, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।
रादौर - शहर के मुकंदलाल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण करते मुख्यातिथि व अन्य।