28/10/2025
रादौर, 28 अक्टूबर(प्रदीप कांबोज): केनरा बैंक शाखा रादौर की ओर से गांव नागल में भारत सरकार के वित्तीय समावेशन अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में पंकज सेतिया, महाप्रबंधक (भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़), कंवल किशन, सहायक महाप्रबंधक (भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़), डॉ. मनीष कुमार, उपमहाप्रबंधक (रिकवरी वर्टिकल हेड ऑफिस), दीपक शुक्ला, उपमहाप्रबंधक (सर्कल ऑफिस, करनाल), प्रवीन कुमार अजमानी, एलडीएम (यमुनानगर), नरेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ व फूलमालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन दीपक शुक्ला, उपमहाप्रबंधक (सर्कल ऑफिस, करनाल) ने किया। पंकज सेतिया ने कहा कि भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजनाएं हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं से जोडऩे के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। डॉ. मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह शिविर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ ग्राहकों को ऋण पुनप्र्राप्ति व आर्थिक अनुशासन की जानकारी देना भी अत्यंत आवश्यक है। प्रवीन कुमार अजमानी ने कहा कि एलडीएम कार्यालय व बैंक शाखाएँ मिलकर ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन की विभिन्न योजनाओं से जोडऩे के लिए निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री जन धन योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कार्यक्रम में क्लेम सेटलमेंट चेक वितरण भी किया गया, जिससे लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से योजनाओं का फायदा मिला। कार्यक्रम के अंत में वोट ऑफ थैंक्स नरेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला) द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। गांव के सरपंच विजय कुमार ने भारतीय रिजर्व बैंक व कैनरा बैंक का गांव में शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे सरकार और बैंक द्वारा दी जा रही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, ताकि हर घर आर्थिक रूप से सशक्त बन सके।
रादौर - गांव नागल में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को जानकारी देते बैंक के अधिकारी।
रादौर - गांव नागल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व बैंक के अधिकारी।
रादौर - गांव नागल में आयोजित शिविर में लाभार्थी को चैक भेंट करते बैंक अधिकारी।