Local news radaur

Local news radaur Repoter

रादौर, 6 सितंबर(प्रदीप कांबोज): शहर के मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में शनिवार को 29वें रक्तदान मेले का आयोजन करवाया गया। रक्तदा...
06/09/2025

रादौर, 6 सितंबर(प्रदीप कांबोज): शहर के मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में शनिवार को 29वें रक्तदान मेले का आयोजन करवाया गया। रक्तदान मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। रक्तदान मेले में एम्स दिल्ली की ओर से डॉक्टर हेमंत ने अपनी टीम के साथ सेवाएं प्रदान की। रक्तदान मेले में लगभग 170 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मेले में कॉलेज की एनएसएस व क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने कहा कि कुछ समय पहले लोग रक्तदान करने में संकोच करते थे। लेकिन आज का युवा रक्तदान मेलों में बढ़-चढ़कर रक्तदान करता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से मनुष्य समय रहते किसी जरूरतमंद इंसान को अपना खून देकर उसकी जान बचा सकता है। रक्तदान के क्षेत्र में मुकंद लाल संस्था द्वारा दिया जा रहा यह योगदान सराहनीय है ।संस्था की ओर से हर वर्ष हजारों यूनिट रक्तदान करके मानवता की भलाई का काम किया जा रहा है। हमें दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सभी को रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचाने में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, प्रमोद बंसल, डॉ रमेश कुमार, ईश्वर गर्ग, राजवीर सिंह चौहान, प्रिंसिपल डॉ. माला शर्मा, डॉ. एसके गर्ग, अनिल बुद्धिराजा, भारत माटिया, प्रमोद ग्रोवर, रेनुु शांडिल्य, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

रादौर - शहर के मुकंदलाल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण करते मुख्यातिथि व अन्य।

रादौर, 6 सितंबर(प्रदीप कांबोज): शहर का प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 8 दिवसीय जाहरवीर गोगा माडी मेले का शनिवार से शुभारंभ हुआ। 8 द...
06/09/2025

रादौर, 6 सितंबर(प्रदीप कांबोज): शहर का प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 8 दिवसीय जाहरवीर गोगा माडी मेले का शनिवार से शुभारंभ हुआ। 8 दिन चलने वाले इस मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल राणा व चेयरमैन नगरपालिका रजनीश मेहता शालु ने पार्षदों व नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर पवित्र छड़ी निशान चढ़ाकर किया। इससे पूर्व शहर की नगरपालिका में पवित्र छडी निशान का नेपाल राणा, चेयरमैन शालु मेहता, पार्षदों व नपा कर्मचारियों ने पूजन किया। जिसके उपरांत कृषि मंत्री के बेटे नेपाल राणा पवित्र छड़ी निशान को नपा कार्यालय से बाजार से होते हुए जाहरवीर गोगा माडी तक ले गए। जहां पवित्र छड़ी निशान चढ़ाया गया। इस दौरान सभी ने शहर के लोगोंं की सुख शांति को लेकर प्रार्थना की। मेले के पहले दिन लगभग 400 से 500 लोगों ने ही जाहरवीर गोगा मेडी पर प्रसाद चढ़ाया और मन्नते मांगी। नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता शालु ने बताया कि मेले के पहले दिन आमतौर पर कम लोग पहुंच पाते है। कल रविवार से मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नपा ने मेले में पीने के पानी, साफ सफाई, शौचालय, स्ट्रीट लाइटों का विशेष प्रबंध किया है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला पुलिस कर्मचारी विशेष रूप से ड्यूटी देंंगी। रात के समय पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। उधर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर नाके लगाए गए है। मेले में आवारा गर्दी करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए गए है। गोगामेड़ी के आसपास पुलिस का विशेष प्रबंध होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाईने लगवाई जाएगी। ताकि श्रद्धालु लाईनों में लगकर प्रसाद चढ़ा सके। इस अवसर पर नेपाल राणा, चेयरमैन शालु मेहता, नपा सचिव सुरेंद्र मलिक, अकाउंटेंट नीरज कांबोज, सफाई निरीक्षक सुमित बैंस, एमई संदीप शर्मा, जेई कपिल कांबोज, बीआई आदित्य कांबोज, सीनियर पार्षद भगवतदयाल कटारिया, पार्षद जसवंत सिंह, पार्षद बबली सैनी, सुदेश सैनी काला, श्रीकांत मोंटी, ऋषिपाल नंबरदार, गुलशन सैनी, रविंद्र सैनी, संदीप कुमार छोटाबांस, सुशील बत्रा, विनिश राणा, मोनू सरदार, बेअंत कौर, रणजीत सिंह, अभिषेक शर्मा, अमित सैनी, जितेंद्र सिंह बिटटू आदि मौजूद रहे।

रादौर - रादौर मेले में पवित्र छड़ी निशान चढ़ाने जाते नेपाल राणा, पार्षद व नपा कर्मचारी।
रादौर - रादौर मेले में पवित्र छड़ी निशान चढ़ाने जाते नेपाल राणा, पार्षद व नपा कर्मचारी।
रादौर - रादौर मेले में लगे झुले।
रादौर - शहर की जाहरवीर गोगा माड़ी पर लाइनो में लगे श्रद्वालु।
रादौर - शहर की जाहरवीर गोगा माड़ी पर पूजा अर्चना करते श्रद्वालु।

रादौर, 6 सितंबर(प्रदीप कांबोज): गणपति के दिवाने क्लब की ओर से शनिवार को 17वे गणपति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस...
06/09/2025

रादौर, 6 सितंबर(प्रदीप कांबोज): गणपति के दिवाने क्लब की ओर से शनिवार को 17वे गणपति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा का आयोजित की गई। शोभायात्रा का शुभारंभ एडवोकेट अजय शांडिल्य ने किया। शोभायात्रा ब्राह्मण धर्मशाला से आरंभ होकर शहर के बुबका रोड, कॉलेज रोड, मेन बाजार से होती हुई वापिस ब्राह्मण धर्मशाला में समाप्त हुई। इस अवसर पर एडवोकेट अजय शांडिल्य ने बताया कि शोभायात्रा में मोनू जटाधारी ग्रुप करनाल की ओर से भगवान शिव व राधा कृष्ण की सुंदर झांकियों के माध्यम से नृत्य पेश किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अजय शांडिल्य, सुमित पंडित, गगन शर्मा, सुधीर कपूर, अंकुश गुप्ता, चेतन शर्मा, विशु गुप्ता, अंकित आदि मौजूद रहे।

रादौर - रादौर में शोभायात्रा निकालते गणपति के दीवाने क्लब के सदस्य।
रादौर - रादौर में आयोजित शोभायात्रा में प्रस्तुति देते कलाकार।
रादौर - रादौर में आयोजित शोभायात्रा में प्रस्तुति देते कलाकार।

06/09/2025
रादौर,5 सितंबर(प्रदीप कांबोज): राजकीय उच्च विद्यालय मंधार में शुक्रवार को टीचर डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया ...
05/09/2025

रादौर,5 सितंबर(प्रदीप कांबोज): राजकीय उच्च विद्यालय मंधार में शुक्रवार को टीचर डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खंड स्तरीय हिंदी पखवाडा कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रोहित अरोड़ा ने मेधावी बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रोहित अरोड़ा ने बताया कि खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा में जीतने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले हिंदी पखवाडा कार्यक्रम में भाग लेकर प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सभी बच्चों के स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की।

रादौर - सरकारी स्कूल मंधार में मेधावी बच्चों को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।

रादौर,5 सितंबर(प्रदीप कांबोज): रादौर के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माडी 8 दिवसीय मेले का आयोजन शनिवार 6 सितंबर को ...
05/09/2025

रादौर,5 सितंबर(प्रदीप कांबोज): रादौर के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माडी 8 दिवसीय मेले का आयोजन शनिवार 6 सितंबर को किया जा रहा है। जिसको लेकर दुकानदार व झुले लगाने वाले जोरो शोरो पर तैयारियां कर रहे है। इस अवसर पर पुजारी अनिल कुमार व बाबूराम कश्यप ने बताया कि जाहरवीर गोगा जी महाराज के मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगरपालिका की ओर से चेयरमैन रजनीश मेहता व नपा कर्मचारी मेले का शुभारंभ पवित्र छडी निशान के साथ करेंगे। मेले में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकाने लगानी शुरू कर दी है। मेले में जाहरवीर गोगा माड़ी पर मीठी खील का प्रसाद व 786 की चादर बैन रहेगी। इसलिए श्रद्धालु मीठी खील का प्रसाद न चढ़ाए। वहीं दुकानदार भी मीठी खील का प्रसाद बेचने से बचे। अन्य किसी भी प्रकार का प्रसाद चढ़ाया जा सकता है। मेले में पुलिस, स्काउट, एनएसएस की ओर से विशेष सेवाएं दी जाती है। जिसके लिए पुजारी व प्रबंधक कमेटी के सदस्य उनके आभारी है। इस अवसर पर झूले के ठेकेदार मुस्कीम चौधरी व सागर राज ने बताया कि रादौर मेले को लेकर झूले लगाने का काम जारी है। मेले में जनता की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों की टीम समय समय पर झूलो की चेकिंग करती रहेगी।

रादौर - रादौर में मेले को लेकर झुले लगाते ठेकेदार के कर्मचारी।
रादौर - रादौर मेले को लेकर माडी पर कार्य करते भगत।

रादौर, 4 सितंबर(प्रदीप कांबोज): नगरपालिका रादौर की ओर से स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठान व अन्य समस्याओं क...
04/09/2025

रादौर, 4 सितंबर(प्रदीप कांबोज): नगरपालिका रादौर की ओर से स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठान व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर 9138403646 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से शहर के लोग अपने आसपास आ रही समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। यह जानकारी देते हुए नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता शालु ने बताया कि स्थानीय लोग अपनी साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, डोर टू डोर व अन्य समस्याओं के लिए नगरपालिका कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब नगरपालिका द्वारा जारी किया गया वाटसअप नंबर पर समस्या से संबंधित फोटो डालकर समस्या का समाधान करवा सकते है। वाटसअप नंबर से अधिकारी व कर्मचारी जुड़े हुए है। जिससे समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि सभी साफ सफाई में अपना सहयोग अवश्य दे। जिससे शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।

रादौर - जानकारी देते नपा चेयरमैन रजनीश मेहता शालु।

रादौर, 4 सितंबर(प्रदीप कांबोज): हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत वीरवार को शहर के वार्ड नंबर- 4, 5 व 6 में सफाई अभियान...
04/09/2025

रादौर, 4 सितंबर(प्रदीप कांबोज): हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत वीरवार को शहर के वार्ड नंबर- 4, 5 व 6 में सफाई अभियान एवं फॉगिंग स्प्रे करवाया गया। नपा सफाई निरीक्षण सुमित बैंस के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद भगवत दयाल कटारिया, सुदेश सैनी ने किया। वहीं मच्छरों के सफाये के लिए गलियों में फॉगिंग स्प्रे भी करवाया गया। इस अवसर पर नपा पार्षद भगवत दयाल कटारिया व सुदेश सैनी ने कहा कि नगरपालिका की ओर से शहर के हर वार्ड में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई व फॉगिंग स्प्रे करवाया जा रहा है। सफाई निरीक्षण सुमित बैंस ने बताया कि वार्ड नंबर 5 व 14 में 5 सितंबर को सफाई अभियान व फॉगिंग स्प्रे करवाया जायेगा। इस अवसर पर नपा सफाई निरीक्षक सुमित बैंस, पार्षद भगवत दयाल कटारिया, पार्षद सुदेश सैनी, संदीप सैनी, नपा दरोगा जितेंद्र सिंह बिट्टू आदि मौजूद रहे।

रादौर - शहर में सफाई अभियान का शुभारंभ करते नपा पार्षद व अन्य।
रादौर - शहर में फॉगिंग स्प्रे करते नपा कर्मचारी।

रादौर, 4 सितंबर(प्रदीप कांबोज): शहर के बीचों बीच बुबका गली में बुधवार की रात को एक बेहद पुराने खंडहर हुआ भवन अचानक ढह गय...
04/09/2025

रादौर, 4 सितंबर(प्रदीप कांबोज): शहर के बीचों बीच बुबका गली में बुधवार की रात को एक बेहद पुराने खंडहर हुआ भवन अचानक ढह गया। भवन लगभग 100 वर्ष पुराना था। जिसकी चपेट में आकर एक कैरेटा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से जब खंडहर भवन गिरा तो आसपास कोई नहीं था। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। खंडहर हुआ भवन वर्षों से खली पड़ा हुआ है, जिसमे कोई नहीं रहता। भवन का मलबा सडक पर गिरने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। तभी आसपास के लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और गली के दोनों ओर बेराक़ीट लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गली में आवाजावी को रोका। बाप बेटा भवन के मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बचे- शहर की बुबका गली में एक पुराना खंडहर हुआ भवन बुधवार की देर रात अचानक ढह गया। जिस समय भवन का मलबा गली में गिरा तो उस समय गांव धौडंग निवासी राहुल अपने पिता सीताराम को दवाई दिलवाने गली में डॉक्टर बिमल के पास लेकर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी गली में खड़ी की थी। वह जैसे ही गाड़ी को खड़ी करके आगे बढ़े तो खंडहर भवन का मलबा गिर पड़ा। इस दौरान वह दोनो बच गए। लेकिन उनकी गाड़ी बुरी तरह से मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। समाजसेवी डॉ. बिमल ने बताया कि जिस समय पुराने भवन का मलबा गली में गिरा तो आसपास कोई नहीं था। यदि दिन का समय होता तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। दिन के समय इस गली में काफी चहल पहल रहती है। शहर के खंडहर भवन गिरने के बाद नगरपालिका हरकत में आई, 9 लोगों को दिया नोटिस- शहर की बुबका गली में खंडहर भवन ढहने के बाद नगरपालिका हरकत में आई है। नगरपालिका की ओर से वीरवार को शहर में खंडहर हो चुके भवनों की सूची तैयार की गई। जिसके बाद 9 लोगों को नगरपालिका की ओर से नोटिस जारी किए गए। नपा सचिव सुरेंद्र मलिक ने बताया कि शहर में 9 लोगों को उनके खंडहर हो चुके मकान गिराने बारे नोटिस दिया गया है। जिसमें उन्हें अपने खंडहर हो चुके भवनों को गिराने बारे कहा गया है। यदि वह 3 नोटिस मिलने के बाद भी अपने खंडहर भवन नहीं हटाते तो नगरपालिका ऐसे खंडहर हो चुके पुराने भवनों को गिराने का काम करेगी। जिसका खर्च खंडहर हो चुके भवन के मालिक को अदा करना होगा।

रादौर - शहर की बुबका गली में गिरा खंडहर भवन का मलबा।
रादौर - शहर की बुबका गली में गिरा खंडहर भवन का मलबा।
रादौर - शहर के कमेटी चौक पर गिरने की कगार पर खड़ी खंडहर इमारत।
रादौर - शहर में पंजाबी धर्मशाला के पास गिरने की कगार पर खड़ी खंडहर दुकान।

रादौर, 3 सितंबर(प्रदीप कांबोज): युवा कांग्रेसी नेता उमेश कांबोज बुबका बुधवार को गांव टापू कमालपुर बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों ...
03/09/2025

रादौर, 3 सितंबर(प्रदीप कांबोज): युवा कांग्रेसी नेता उमेश कांबोज बुबका बुधवार को गांव टापू कमालपुर बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों का हालचाल जानने पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की भूमि जो यमुना में ढाह के कारण चली गई उसकी जानकारी ली। इस अवसर पर उमेश कांबोज बुबका ने कहा कि यमुना नदी में बाढ़ का कारण प्रदेश सरकार की नीतियां जिम्मेवार है। यदि प्रदेश सरकार समय पर रहते बाढ़ प्रभावित कार्यो को पूरा कर लेती तो यह स्थिति नहीं देखनी पड़ती। उतरप्रदेश सरकार ने यमुना के किनारो को पक्का करवा दिया था। लेकिन प्रदेश सरकार यह कार्य समय पर पूरा न करवा सकी। जिस कारण यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रदेश के किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। प्रदेश सरकार को पहले से ही पता था कि यूपी की ओर से यमुना के किनारे पक्के करवाए जा चुके है। लेकिन प्रदेश सरकार को समय पर बाढ़ प्रभावित कार्य पूरे करवाने चाहिए थे। अब ग्रामीण बेबस होकर सब देख रहे है।

रादौर - गांव टापू कमालपुर का दौरा करते कांग्रेसी नेता उमेश कांबोज बुबका।

Address

Radaur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Local news radaur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Local news radaur:

Share