Samachaar Doot

  • Home
  • Samachaar Doot

Samachaar Doot समाचार एजेंसी के लिए सबसे बेहतर है

*BIG BREAKING NEWS: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी,  संजय महादेवा को भेजा गया नारायणपुर, कोरबा के अतिरिक्त...
06/03/2024

*BIG BREAKING NEWS: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी, संजय महादेवा को भेजा गया नारायणपुर, कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे यूबीएस चौहान*
https://kakajeenews.com/raigarh/1947/

*@*Naresh Sharma*

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए एक साथ 76 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। ...

13/06/2023

*उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,*

*ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो।*

*🌹सुप्रभात🌹*

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के शुरू हुआ पोस्टकार्ड अभियानरायगढ़।। भारत एक हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, इस उद्घोष के साथ एक...
01/04/2023

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के शुरू हुआ पोस्टकार्ड अभियान
रायगढ़।। भारत एक हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, इस उद्घोष के साथ एक मुहिम रायगढ़ से शुरू की जा रही है जिसमें रायगढ़ से लाखों लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग की जायेगी।

इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं प्रथम सरसंघसंचालक प.पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के जन्म दिवस के मौके पर इस अभियान की शुरुआत की गई है। मुहिम की प्रारंभिक कड़ी में 1 अप्रैल को रायगढ़ अलेख महिमा आश्रम तुरंगा के प्रमुख श्री राकेश आचार्य जी एवं डॉ राजकुमार भाराद्वाज जी के द्वारा पोस्टकार्ड देकर इस अभियान की शुरुआत की गई। इस पोस्टकार्ड को रायगढ़ के लाखों लोगों को दिया जाएगा और उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड में लिखकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की जायेगी।

विदित हो कि 1 अप्रैल को आरएसएस की स्थापना व हिदू राष्ट्र के नीव को मजबूत करने वाले प्रथम सरसंघसंचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी है और आज ही के दिन से इस पुण्य कार्य की शुरुआत की जा रही है। रायगढ़ के सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़चढकर हिस्सा लें और लाखों की संख्या में देश के यशस्वी व हिंदुत्व के प्रहरी प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हिंदू राष्ट्र की भावना से अवगत कराएं ताकि लाल किला से अगली बार माननीय प्रधानमंत्री जी स्वयं इसकी घोषणा कर दें।

शक्तिशाली धार्मिक गुरुओं और हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से हिंदू राष्ट्र की मांग तो लंबे समय से चली आ रही है, दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में इस साल की शुरुआत में जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी ने दृढ़तापूर्वक कहा कि भारत को एक हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनते ही 15 दूसरे देश भी ख़ुद को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे।

01/04/2023

*Jashpur breaking*
छत्तीसगढ के पत्थलगांव ब्लाक में आने वाले किलकिलेश्वर धाम में आज दोपहर एक शादी समारोह में अचानक मधुमक्खियों का हमला के बाद दुल्हा दुल्हन सहित सभी मेहमानों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. मधुकम्मखियोके हमले से वर वधू पक्ष के दर्जन भर लोग घायल हो गए थे जिन्हें पत्थलगांव अस्पताल में उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. दरअसल, पाकरगांव का हेमंत यादव का परिवार ने किलकिलेश्वर धाम में शादी का आयोजन किया था. इस दौरान वर-वधु के सात फेरे के समय हवन के धुएं से मधुमक्खीयों ने अचानक वहां उपस्थित मेहमानों पर हमला शुरू कर दिया. देखते ही देखते मधुकम्मखियो का हमला तेज हो जाने के बाद इससे दूल्हा दुल्हन को भी विवाहस्थल से भागना पड़ा. मधुकम्मखियो के हमले की वजह से कुछ देर शादी का कार्यक्रम रोकना पड़ा. मधुमक्खियों के हमले की ये पूरी घटना वहा लगे CCTV केमरे में कैद हो गई।
*Naresh Sharma aajtak*

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.8 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी ...
14/10/2022

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.8 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी अंदर बताया रहा है.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.8 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी .....

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ग्राम घोलेंगे के  कदमटोली मोहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने घर पर सो रहे दंपति पर धारदार हथियार ...
06/10/2022

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ग्राम घोलेंगे के कदमटोली मोहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने घर पर सो रहे दंपति पर धारदार हथियार के वार कर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है।
तीन लोगों की हत्या की जानकारी मिलते ही जशपुर पुलिस अधीक्षक सहित एसडीओपी धटना स्थल पहुँच कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगो की हत्या बीती रात को की गई है और हत्याकांड के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं ,जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रविशंकर ने बताया कि जिन लोगों की हत्या की गई है उनमें अर्जुन 43 साल उनकी,पत्नी फिरनि और उनकी 19 वर्षीय पुत्री sanjnaa शामिल हैं।तीनो देर शाम खाना खाकर सो रहे थे।इसी दरम्यान अज्ञात हत्यारे ने ने धारदार हथियार से शरीर के विभिन्न अंगों पर दर्दनाक वार कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया है।

वहीं इस हत्याकांड की जांच कर रहे जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि घटना देर रात की है. जिसमे पति,पत्नी,और उनकी 19 वर्षीय बालिका को अज्ञात लोगों ने टांगी जैसे धारदार हथियार से प्राण घात हमला कर जान से मारे दिया है। बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है। जो भी इस हत्या की वारदात में जो शामिल है.उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।बहरहाल इस तिहरे हत्याकांड को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नरेश शर्मा

*सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान, स्काउट गाइड क़े द्वारा मनाया गया सड़क सुरक्षा पख़वाड़ा*जशपुर :-भारत स्काउट एवं ग...
01/10/2022

*सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान, स्काउट गाइड क़े द्वारा मनाया गया सड़क सुरक्षा पख़वाड़ा*

जशपुर :-
भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा निर्देशित व जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर जे.के प्रसाद के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पख़वाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गईं. जिसमें जशपुर जिले के पांच विकासखंड
जशपुर,कुनकुरी कांसाबेल पत्थलगांव एवं बगीचा में दिनांक 25 सितंबर 2022 से की गई है.

जिसकी प्रशिक्षण एक दिवस पूर्व यातायात प्रभारी फ्रांसिस जेवियर मिंज हेड कांस्टेबल व संतोष वेदी आरक्षक द्वारा स्काउट गाइड को दी गई. यातायात प्रभारी क़े द्वारा बस स्टैंड, चौक-चौराहे तथा सड़क में आवागमन को नियंत्रण करने क़े साथ लोगों को यातायात क़े नियमों क़े पालन क़े लिए समझाईस दी गईं. साथ ही मोटरसायकिल और मोटरकार में हेलमेट और सीट बेल्ट बांधने का भी समझाइस दिया गया.जशपुर विकासखंड में ट्रैफिक पुलिस से बरेट जी के द्वारा स्काउट गाइड को यातायात सुरक्षा के संकेत सुरक्षा नियम एवं सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया

इइस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद, मुख्य आयुक्त हरि प्रसाद साय,संचालक सहायक सरोज खलखो,जिला स्काउट संयुक्त सचिव सरीन राज, सचिव कल्पना टोप्पो, जिला संगठन आयुक्त टुमनू गोसाई एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किस्पोट्टा क़े मार्गदर्शन में रामकृष्ण आश्रम के प्राचार्य सुमित धर,स्काउट मास्टर मधु कुमार ध्रुव, स्काउटर अभिषेक नागिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ

29/09/2022

किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है !
*सुप्रभात*

27/09/2022
*Raigarh  breaking*               रायगढ़ जिले मे तेज़ रफ़्तार यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को नाल...
27/07/2022

*Raigarh breaking* रायगढ़ जिले मे तेज़ रफ़्तार यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को नाले में उतार दिया, बस चालक की इस बड़ी लापरवाही से बस में सवार आधा दर्जन यात्री बाल बाल बच गए. बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बाद पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।घटना स्थाल से बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.


Police से मिली जानकारी के अनुसार aajबुधवार की सुबह यात्री बस पत्थलगांव की ओर आ रही थी उसी वक़्त शिवपुर मुड़ागांव के बीच नाले के पास बस अनियंत्रित हो गई और सीधे नाले में उतर गई।इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी।

इस दुर्घटना में किसी बड़ी जनहानि की कोई खबर नही आई है लेकिन बीच नाले में बस के उतर जाने के कारण कई यात्रियों के बैग और मोबाइल पानी मे बह गए।कुछ यात्रियों को थोड़ी बहुत चोट भी आई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

खबर ये भी आ रही है कि यात्री बस में कुल 15 सवारी थे ।और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । बताया जा रहा है कि जिस जगह घटना घटी वो लैलूंगा थाना क्षेत्र का इलाका है ।लैलूंगा पुलिस भी वहाँ मौके पर पहुँच गयी थी।पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस के प्रयास से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।

*ग्रीन फील्ड उद्योग की जनसुनवाई स्थगित*रायगढ।आगमी तीन जून को  होने वाली कलेक्टर ने आगामी आदेश तक निरस्त करने के आदेश जार...
01/06/2022

*ग्रीन फील्ड उद्योग की जनसुनवाई स्थगित*
रायगढ।आगमी तीन जून को होने वाली कलेक्टर ने आगामी आदेश तक निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।एक जानकारी के अनुसार रायगढ जिले की खरसिया विधान सभा के ग्राम कुनकुनी में ग्रीन फील्ड उद्योग की स्थापना के लिए जनसुनवाई आगामी 3 जून को होनो थी लेकिन कलेक्टर ने कल देर शाम एक आदेश जारी करते हुए इस उद्योग की स्थापना हेतु आयोजित जनसुनवाई को आगामी आदेश तक निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।अपने आदेश की प्रति रायपुर के पर्यावरण संरक्षण विभाग के सदस्य को भेजी है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachaar Doot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share