
14/04/2025
तुम्हारे पैरो में जूते भले ना हो, हाथों में किताब जरूर होनी चाहिए।
— डॉ. भीमराव अंबेडकर
भारतीय संविधान के शिल्पकार, 'भारत रत्न' डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सादर नमन!
आपने समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों से भारत के नवनिर्माण की नींव को मजबूत किया। आपके समानता, न्याय और शिक्षा के क्षेत्रों में कार्य सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का प्रतीक हैं। आपका मानवाधिकारों के लिए संघर्ष हमें कर्तव्य-पथ पर दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है।
#आंबेडकर_जयंती #डॉ_बाबासाहेब_आंबेडकर