JK Digital India

JK Digital India Manages Social Media. PR
Photography & Videography and Hindi Content also. Team JK Digital India
(6)

JK Digital India Promote your ID/Brand/Company/SM/Digital & PR and Increases your Popularity and Recognition.Agency Provides Promotion and Promotion Including Writing | E-Invites | Web | Branding | Press | Message | Photo&Videography | Manage | Event etc.

तुम्हारे पैरो में जूते भले ना हो,  हाथों में किताब जरूर होनी चाहिए।— डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार, 'भार...
14/04/2025

तुम्हारे पैरो में जूते भले ना हो,  हाथों में किताब जरूर होनी चाहिए।
— डॉ. भीमराव अंबेडकर

भारतीय संविधान के शिल्पकार, 'भारत रत्न' डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सादर नमन!
आपने समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों से भारत के नवनिर्माण की नींव को मजबूत किया। आपके समानता, न्याय और शिक्षा के क्षेत्रों में कार्य सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का प्रतीक हैं। आपका मानवाधिकारों के लिए संघर्ष हमें कर्तव्य-पथ पर दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है।

#आंबेडकर_जयंती #डॉ_बाबासाहेब_आंबेडकर

ॐ नमो अरिहंताणंभगवान महावीर जयंती के अवसर पर आप सभी देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जैन धर्म के 24 वें तीर...
10/04/2025

ॐ नमो अरिहंताणं

भगवान महावीर जयंती के अवसर पर आप सभी देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जीवन अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह का प्रकाशपुंज है। आपके उपदेश मानव-कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण हेतु सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

#महावीर_जयंती
#भगवान_महावीर_जयंती

श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।नवकंजलोचन कंजमुख करकंज पदकंजारुणम्।। श्री रामनवमी की सभी देशवासियों को हार्दि...
06/04/2025

श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंजलोचन कंजमुख करकंज पदकंजारुणम्।।

श्री रामनवमी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!!

हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे! श्री राम आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि लायें।

्रीराम #श्री_रामनवमी

सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने। लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥चैत्र शुक्ल प्रतिपदा "हिन्द...
30/03/2025

सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा "हिन्दू नववर्ष" विक्रम संवत् 2078 एवं मां शक्ति की उपासना के पर्व "चैत्र नवरात्रि" की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!
माँ दुर्गा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें।

#हिन्दू_नववर्ष #नवरात्रि

भारत की बहादुर बेटी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर 9 महीने बाद सकुशल वापसी पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ...
20/03/2025

भारत की बहादुर बेटी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर 9 महीने बाद सकुशल वापसी पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
यह क्षण न केवल विज्ञान और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में ऐतिहासिक है, बल्कि धैर्य, साहस और आत्मविश्वास का पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है।

#सुनिता_विलियम्स #बुच_विल्मोर #एलोन_मस्क


अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैःअतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्‌ रंग, उमंग और उत्साह के पावन पर्व होली...
14/03/2025

अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः
अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्‌

रंग, उमंग और उत्साह के पावन पर्व होली की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।
होली का शुभ पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।
ईश्वर से कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।

#होली #होलिका_दहन

अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैःअतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्‌ सभी देशवासियों को अधर्म पर धर्म के वि...
13/03/2025

अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः
अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्‌

सभी देशवासियों को अधर्म पर धर्म के विजय के प्रतीक होलिका दहन की मंगल शुभकामनाएं!!
ईश्वर से प्रार्थना है कि होलिका के पवित्र अग्नि में समाज में व्याप्त विषमताओं का ह्रास हो।

#होलिका_दहन #होली

उस ईश्वर के प्रति ईमानदार रहना ही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है।— Jhasketan जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!!...
10/03/2025

उस ईश्वर के प्रति ईमानदार रहना ही
सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है।
— Jhasketan

जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!!
भगवान महादेव सदैव आपको स्वस्थ, प्रसन्न और दीर्घायु रखें!! ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना है। 🙏
Happy Birthday Jhasketan Sir 💐🎂
Team : JK Digital India
Jhasketan sahu | JK Digital India




यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते। रमन्ते तत्र देवता: ॥अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ...
08/03/2025

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते।
रमन्ते तत्र देवता: ॥

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

सशक्त नारी, समृद्ध समाज!

#अंतर्राष्ट्रीय_महिला

नमो देवादिदेवाय महादेवाय ते नमः।त्र्यम्बकाय नमस्तुभ्यं त्रिशूलवरधारिणे।।त्रिभुवनपति भगवान शिव की आराधना और उपासना को समर...
26/02/2025

नमो देवादिदेवाय महादेवाय ते नमः।
त्र्यम्बकाय नमस्तुभ्यं त्रिशूलवरधारिणे।।

त्रिभुवनपति भगवान शिव की आराधना और उपासना को समर्पित पावन महापर्व महाशिवरात्रि की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!!
देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की कृपा से सभी का कल्याण हो, सम्पूर्ण सृष्टि का उद्धार हो।

हर हर महादेव

#महाशिवरात्रि #महाशिवरात्रि_2025 #महाशिवरात्रि_महाकुंभ

भाषा प्रेम, अनुराग, संस्कृति और संस्कारों की संवाहक होती है। मातृभाषा हमारे व्यक्तित्व को गढ़ती, रचती है और यह हमारा गौर...
21/02/2025

भाषा प्रेम, अनुराग, संस्कृति और संस्कारों की संवाहक होती है। मातृभाषा हमारे व्यक्तित्व को गढ़ती, रचती है और यह हमारा गौरव है।
आप सभी को 'अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा' दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!!

#मातृभाषा_दिवस #विश्व_मातृभाषा_दिवस

देश के सुप्रसिद्ध कवि, कथावाचक, युग-वक्ता एवं रामकथा मर्मज्ञ, युग-कवि डॉ. कुमार विश्वास जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई ए...
10/02/2025

देश के सुप्रसिद्ध कवि, कथावाचक, युग-वक्ता एवं रामकथा मर्मज्ञ, युग-कवि डॉ. कुमार विश्वास जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!!
आपकी वाणी यूँ ही श्रीराम की मर्यादा और श्रीकृष्ण की माधुर्यता का संदेश देती रहे! महादेव आपकी ऊर्जा और तेज को सदैव बनाए रखें!!

Dr. Kumar Vishwas |

Address

Raipur
Raipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK Digital India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share