Bholeramdotcom

  • Home
  • Bholeramdotcom

Bholeramdotcom web_electronic_social_news_media platform

08/07/2024

चम्बल के सपूत रूअर निवासी विवेक सिंह तोमर की शहादत का सम्मान करते हुए हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शहीद विवेक की पत्नी रेखा तोमर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था। यह शौर्य चक्र मुरैना में शहीद विवेक की प्रतिमा के समक्ष समर्पित किया गया। इस अवसर पर शहीद विवेक सिंह तोमर के दोनों पुत्र व परिजन भी उपस्थित थे। शौर्य चक्र पदक ग्रहण करने के पश्चात अपने गृह ग्राम आई रेखा तोमर व उनके पुत्रों ने यह अभिलाषा व्यक्त की है कि देश की रक्षा कर रहे जवानों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये एक परिजन सेना की चिकित्सा सेवा में दाखिल कराया जायेगा। विवेक राजपूताना रायफल रेजीमेंट में सेवारत रहे हैं। सियाचिन ग्लेशियर की सीमा पर तैनाती के दौरान एफआरसीपी सिस्टम में लगी आग को देख विवेक सिंह ने सबसे पहले अपने सभी साथी जवानों को सुरक्षित निकालकर आयुध सम्पदा को सुरक्षित कराया। वे इस आग को रोकने के लिये एफआरसीपी दुरस्त करने के लिये टैंक में गये और सफलता भी मिली, लेकिन आग के धुएं ने उनके फेंफड़ों को जकड़ लिया। मौसम विपरीत होने के कारण 18 हजार 300 ऊंची पोस्ट से नीचे बेसकेम्प में लाना संभव नहीं था। लगभग 36 घंटे जीवन मृत्यु से संघर्ष कर 11 जनवरी को विवेक सिंह तोमर वीरगति को प्राप्त हो गये। शहीद विवेक सिंह तोमर के बलिदान से परिजनों के साथ अंचल भी गौरवान्वित है।
---

06/07/2024

रायपुर ब्रेकिंग

*राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस*

शंकर नगर स्थित अपने निवास स्थान में कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित

राजस्व पखवाड़ा प्रारम्भ,राजस्व प्रकरणों एवं अन्य राजस्व विषयो को लेकर पीसी..

लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए राजस्व पखवाड़े का आयोजन

बलौदाबाजार से शुरू हुआ यह पखवाड़ा,प्रदेश में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा ।

शेष सभी 32 जिलों में 15 दिन चलेगा राजस्व पखवाड़ा ।

किसानों की जमीन संबंधी समस्या का होगा समाधान ।

जमीनों के नक्शा, खसरा, बटांकन संबंधी विवादों का निराकरण ।

राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने साफ्टवेयर में संशोधन किया जा रहा है ।

06/07/2024

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से हिन्दू समाज को लेकर दिए बयान पर अयोध्या के साधु - संतों ने नाराजगी जताई है। इसी को लेकर प्रमुख मंदिरों के साधु - संतों ने बड़ा भक्तमाल मंदिर में बैठक की,
संतों ने राहुल गांधी के बयान को अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य बताया है। साधु संतो ने कहा कि राहुल गांधी संसद में माफी मांगे नहीं तो यह मुद्दा आगामी कुंभ में विकराल रूप धारण करेगा। महंत शशिकांत दास ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिना की भावना रखने वाले हिन्दू समाज को राहुल गांधी की ओर से हिंसक बताना अत्यन्त निंदनीय हैं। महंत अवधेश दास ने कहा कि संसद हमारे देश का गौरव हैं, ऐसी जगह बैठकर राहुल गांधी ने हिन्दू समाज के लिए जो कहा है, वह किसी भी प्रकार से सही नहीं है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है, उन्होंने यदि राहुल गांधी ने संसद में माफी नहीं मांगी तो संत समाज कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश मे अभियान चलाएगी और हिन्दू समाज को जागरूक करेगी।

05/07/2024

कोंडागाँव
*संपूर्णता अभियान का शुभारंभ*
*सभी गर्भवती महिलाओं की होगी जांच और दिया जायेगा पोषक आहार*
*सभी बच्चों के हाथों में होगीं किताबे और स्कूल होंगे बिजली से रोशन*
*स्व-सहायता समूहों को व्यापार में विस्तार के लिए मिलेगी चक्रीय निधि*
*खेतों की उर्वरता बढ़ाने के लिए होगी मिट्टी की जांच*
*लक्ष्य हासिल कर कोंडागांव को बनाएंगे अग्रणी जिला- विधायक सुश्री उसेण्डी*

*कोंडागांव,
* नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार एवं कृषि के क्षेत्र में निर्धारित संकेतकों के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए संपूर्णता अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित ऑडियोरियम में अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित इन लक्ष्यों को प्राप्त कर हम विकास की समाजराह में तेजी से आगे बढ़ेंगे। नीति आयोग द्वारा ये लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं तथा निश्चित तौर पर हम इन लक्ष्यों को प्राप्त कर अपने जिले को नम्बर वन बनाएंगे।
विधायक सुश्री उसेण्डी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से जहां शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। वहीं स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम ने कहा कि कोंडागांव जिला विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अच्छा कार्य कर रहा है तथा आकांक्षी जिलों के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी हम सभी मिलकर बेहतर कार्य करेंगे और निश्चित तौर पर इन लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रम प्रारंभ की गई तथा इस कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पश्चात् अपेक्षाकृत पिछड़े जिलों ने कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया और बदलाव के नेतृत्वकर्ता बने। उन्होंने कहा कि कोंडागांव जिले ने दो बार डेल्टा रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया और इसके लिए सात करोड़ रुपए की सम्मान राशि भी प्राप्त की, जिसका उपयोग जिले के विकास कार्यों में किया गया। उन्होंने कहा कि संपूर्णता अभियान के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही में स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 40 महिला स्व सहायता समूहों को 6 लाख रुपए का चक्रीय निधि की राशि तथा गर्भवती महिलाओं को टेक टू होम राशन प्रदाय किया गया।
*संपूर्णता अभियान को सफल बनाने का संकल्प*
इस अवसर पर विधायक सुश्री लता उसेंडी ने जिलावासियों को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध कोंडागांव के निर्माण हेतु संपूर्णता अभियान के सभी संकेतकों को संतृप्त करने हेतु योगदान का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही संकल्प पट्टिका पर हस्ताक्षर भी किया।
*प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
इस अवसर पर संपूर्णता अभियान के संकेतकों को संतृप्त करने हेतु जनजागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर विधायक सुश्री उसेंडी ने रवाना किया।

03/07/2024

Rahulgandhi के संसद में संविधान वाले बयान पर बोले Modi.. क्या कहा सुने।

02/07/2024

सागर जिले में भी पुलिस विभाग द्वारा तीन नये आपराधिक कानूनों पर जन जागरूकता कार्यशालाओ का आयोजन किया जा रहा है, जिले के चौकी तथा थाना स्तर पर आयोजित कार्यशालाओं में विधि विशेषज्ञ, कानून विद्, अधिवक्तागण और पुलिस अधिकारी उपस्थित लोगो को नए कानूनों की जानकारी दे रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के कोतवाली में नए कानूनों पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि सागर कलेक्टर दीपक आर्य थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने की। कार्यशाला में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शासकीय लोक अभियोजक सहित अन्य अधिवक्तागण कानून विदो तथा आमजन ने भाग लिया और नये कानूनों की उपयोगिता पर विमर्श किया।

02/07/2024

बाराबंकी जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जीआईसी ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एक से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जरिये लोगों को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी जैसे डेंगू, चिकुनगुनिया, स्क्रबटाइफस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और कालाजार जैसे रोगों पर कैसे काबू पाया जाए इस संबंध में भी चर्चाएं हुई। स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश के 12 विभाग के सहयोग से घर-घर जाकर संचारी रोग नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा।

02/07/2024

कोडरमा में तंत्र की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में समय पर सूचना नहीं मिलने से ज़िले के तकरीबन 56 प्रतिशत बच्चे इस परीक्षा से वंचित रह गए।
होल्ड अप साउंड दृ रिपोर्ट कोडरमा समेत पूरे राज्य में रविवार को 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई। कोडरमा जिले में भी 23 केंद्रो पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई, लेकिन आधे से ज्यादा बच्चे परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाए। दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर ना तो शिक्षा विभाग की ओर से किसी तरह की स्पष्ट जानकारी दी गई और ना ही स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को बताया गया।

01/07/2024

जिले के युवा आज कही न कही स्वरोजगार की ओर आगे बड़ रहे है, साथ ही आज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की बहुत सारी ऐसे योजनाएँ है, जिसका लाभ लेकर युवा स्वरोजगार को चुनकर अपनी की सफलता की कहानी लिख रही है। ऐसा ही एक उदाहण जांजगीर-चाम्पा जिले के ठडगाबहरा के युवा सतेन्द्र प्रताप सिंह जो सिविल इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद आज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना बायोफ्लोक इकाइ के तहत 50 डिसमिल के एक छोटे से तलाब पर इस योजन का भरपूर लाभ उठा रहे है और साथ ही गांव के तीन ओर परिवार को रोजगार दे रहे है।

01/07/2024

जिले सहित पुरे देश के सभी अन्य जिलों में आज नए कानून लागु किये जाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज इस्पात नगरी भिलाई में जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा नए कानून लागु किये जाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर विधायक रिकेश सेन, वेशाली नगर, दुर्ग शहर गजेंन्द्र यादव पर जिला संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला सहित जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

15/06/2024

ima ने स्थापना दिवस मनाया- बागपत
बागपत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बड़ौत ने 50 साल पूरे होने पर धूमधाम के साथ गोल्डन जुबली मनाया, जिसके अन्तर्गत एसोसिएशन के 75 से ज्यादा चिकित्सक और उनके परिवारजनों ने भाग लिया। सेंट्रल होटल में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 50 साल के सफर का शानदार चित्रों के माध्यम से दर्शन कराया गया। 16 जून 1975 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बड़ौत की स्थापना हुई थी, जिसके 16 जून को 50 साल पूरे हो गए हैं। एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सक नोएडा, दिल्ली, मेरठ आदि स्थानों से कार्यक्रम में पहुचे। इस दौरान एसोसिएशन के जो सदस्य चिकित्सक दुनिया छोड़कर चले गए, उन्हें याद कर श्रंद्धाजलि दी गई। उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए बागपत के चिकित्सा क्षेत्र में उनके सहयोग की जानकारी दी है। इस दौरान चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। चिकित्सको ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बड़ी बात यह है कि 50 साल के सफर में चिकित्सको पर कोई दाग नहीं लगा और बागपत में स्वास्थ्य के क्षेत्र ने बेहतर और सुलभ सेवाए दी। बाइट-डाक्टर अनिल तोमर बाइट-डाक्टर अभिनव तोमर बदतर-डाक्टर सुखपाल सिंह

29/05/2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले में मतगणना की तैयारियां शूरू हो गई है। 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर रोड़ कवर्धा में विधानसभा 71-पंडरिया एवं 72-कवर्धा के हुए मतदान की गणना कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने मतगणना की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया और कवर्धा का लोकसभा निर्वाचन 26 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bholeramdotcom posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bholeramdotcom:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share