01/09/2024
छत्तीसगढ़ हारमोनिका क्लब 5 वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी के साथ संस्कृति विभाग के मुक्ताकाशी मंच में रंग तरंग कार्यक्रम में दी प्रस्तुति :
सांस्कृति विभाग की ओर से मुक्ताकाशी मंच पर 3 दिवसीय रंग तरंग वाद्य यन्त्र संगम का आयोजन किया गया शनिवार को अंतिम दिन में छत्तीसगढ़ हारमोनिका क्लब जिनका लोकप्रिय कार्यक्रम " तन -मन- रंजन " प्रस्तुत किया जिसमे मुख्य रूप से केवल मुँह से बजने वाले वाद्य यंत्र की ही प्रस्तुति होती है इन कलाकारों ने इन वाद्य यंत्रो के साथ विभिन्न रागो पर आधारित फिल्मी गीतों की अद्भुत प्रस्तुति दिए ! बाल कलाकार अविराज सिंघानिया ने हारमोनिका पर "है अपना दिल तो आवारा" बजा कर दर्शको का मन जीत लिया वही शासकीय विभाग में कार्यरत रेणुका सुब्बा ने सीटी के द्वारा "न तुम हमें जानो न हम तुम्हे जाने" गीत बजा कर दर्शकों को आश्चर्य चकित किया , नए वाध्ययंत्र मेलॉडिका में डॉ नीता शर्मा ने "न है तुम्हे पाना न खोना" बजा कर दर्शको को मंत्रमुग्ध किया , अन्य कलाकारों में बांसुरी पर अर्चित अग्रवाल , हारमोनिका में शैलेश मोगरे ,नेहा पुरोहित नीरव वाघेला ,ने गीत प्रस्तुत किये तारकेश्वर ने भजन और फ़िल्मी गीतों की मेडली प्रस्तुत की , कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक श्री राजीव श्रीवास्तव (पूर्व आई. पी. एस ) ने संस्कृति विभाग का आभार प्रगट किया और हारमोनिका क्लब के सदस्यों को बधाईया दी !
लाइफ ऑक्रेस्ट्रा में सुशील गोल्हानी, हेमंत पंडा , मयंकशर्मा , सौरव विश्वास , दीपक देवांगन रहे