Chhattisgarh Bhawan

Chhattisgarh Bhawan आपके आस पास घटित घटनाओं/हलचल हमसे साझा कर सकते है।

तमन्ना भाटिया इतनी गोरी है कि रात के अंधेरे में भी चमकती रहती है.....छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या ...
07/01/2025

तमन्ना भाटिया इतनी गोरी है कि रात के अंधेरे में भी चमकती रहती है.....

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या समाज को झकझोरती है. पत्रकार बिरादरी तो इसे लेकर भयंकर मुखर है. हर तरफ से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने और आरोपी ठेकेदार को फांसी तक देने की मांग उठ रही है.

लेकिन इस सबसे पहले दिल पर हाथ रखकर बताइये क्या इसके लिए सरकार की गोद में चढ़ती-उतरती मीडिया जिम्मेदार नहीं है? किस मीडिया ने सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री या नरेंद्र मोदी से जाकर इसके लिए सवाल पूछा…?

मुकेश खुद जिस एनडीटीवी के लिए काम कर रहे थे, उस चैनल ने उनकी हत्या पर कितनी डिबेट्स की? एक एनडीटीवी ही क्या टीआरपी और माल कमाने के पीछे आंख बंद कर भाग रहे किसी चैनल और अखबार ने अपना काम ढ़ंग से किया…? जवाब है नहीं.

क्योंकि कार्पोरेट के हाथों में समा चुकी मीडिया को भी पता है कि चार दिन आवाज उठेगी, लोग मोमबत्तियां जलाएंगे, बुझाएंगे और फिर भूल जाएंगे. क्या भाजपा की सत्ता से पहले देश में ऐसा होता था….?

हां, ये जरूर हो रहा है कि कौन सी एक्ट्रेस किस रंग की चड्ढी पहने है, या किस हिरोइन की त्वचा कितनी गोरी है अथवा चमक रही है. पिछले कुछ दिनों से भारत की मीडिया तमन्ना भाटिया की त्वचा के पीछे पड़ी है.

उसकी त्वचा इतनी कैसे चमकती है उस पर रिसर्च और खुलासे हो रहे हैं.

नीचे देखिए तमन्ना भाटिया की चमकती त्वचा के बारे में कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके ब्यूटी सीक्रेट्स पर प्रकाश डाला है…

लाइव हिंदुस्तान के अनुसार, तमन्ना बचपन से ही शहद, कॉफी और चंदन से बना एक घरेलू फेस पैक इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाता है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तमन्ना दालचीनी और नींबू के रस को गर्म पानी में मिलाकर एक पेय तैयार करती हैं, जो उनकी त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है.

एबीपी लाइव ने खुलासा किया है कि तमन्ना सुबह की लार को अपने चेहरे पर लगाती हैं, जिसे वह पिंपल्स को सुखाने के लिए प्रभावी मानती हैं.

टाइम्स नाउ हिंदी के अनुसार, तमन्ना शहद, दही, हल्दी और गुलाबजल से बने फेस पैक का उपयोग करती हैं और हेल्दी डाइट का पालन करती हैं, जिससे उनकी त्वचा 34 की उम्र में भी 24 जैसी दिखती है.

हेल्थशॉट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना शहद, कॉफी और चंदन से बने फेस मास्क का नियमित उपयोग करती हैं, जो उनकी त्वचा को प्राकृतिक निखार देता है.

ये है मीडिया की हालत. तमन्ना भाटिया की स्किन पर एलईडी बल्ब लगे हैं, जिन्हें चार्ज करते रहने का ठेका मीडिया ने ले लिया है. तमन्ना जब थुलथुल हो जाएगी तो ये किसी और छिपकली को खोज लाएंगे, लेकिन मुकेश जैसे होनहार पत्रकार मारे जाते रहें या रहेंगे इनको बाल बराबर भी फर्क नहीं पड़ता है.

यकीन मानिए… मुकेश की हत्या के लिए जितना जिम्मेदार पिशाच ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है उतनी ही मीडिया भी दोषी है.

इसलिए हे जनता, आप मीडिया के माध्यम से इस तरह की अभिनेत्रियों की स्किन में न फसें, मीडिया आपकी तमन्ना पूरी नहीं कराने वाली. और दिमाग में ज्यादा गोबर भरा हो या ज्यादा ठरक मची हो तो सीधा पोर्न साइट जाकर देखें… समय भी बचेगा और अपना क्वालिटी कंटेंट भी देख सकेंगे.

06/10/2022

दुबकने की बजाय आतंकियों की छाती पर मूँग दल आए अमित शाह!

नरेंद्र मोदी और अमित शाह की यही अदा लोगों को भाती है। दोनों चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। जब देश का कोई नेता श्रीनगर के लाल चौक पर जाने से थर्राता था तब मोदी ने लाल चौक पर तिरंगा लहराया था। तब मोदी को देश जानता भी नहीं था।
भारत के तीन धरोहर, अटल, अडवाणी, मुरली मनोहर…. के नाम पर नारे लगते थे। आतंकियों ने खूब धमाके किये। सुरक्षाकर्मी मारे गए। आतंकी मारे गए। जब अमित शाह का कश्मीर घाटी का दौरा बना। कोशिश हुई कि अमित शाह का दौरा टले/रद्द हो जाए। पर आतंकियों की छाती पर रैली करने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुँच गए।
अभी तक ऐसी घटनाओं के बाद नेताओं के दौरे टलते आये हैं। मगर, मोदी, शाह ने इस डर को बार बार जीत में तब्दील किया है। ऐसे बोल्ड फैसले से स्थानीय लोगों में विश्वास तो पैदा होता ही है, देश भी फिर ऐसे जिगर वाले नेताओं के साथ खड़ा नज़र आता है।

इन दोनों ने कोई बाड़ेबंदी नहीं की, विधायकों को किसी रिसॉर्ट में नहीं रुकवाया, पानी की तरह पैसे बहाकर चोरों की तरह रात के...
21/09/2022

इन दोनों ने कोई बाड़ेबंदी नहीं की, विधायकों को किसी रिसॉर्ट में नहीं रुकवाया, पानी की तरह पैसे बहाकर चोरों की तरह रात के अंधेरों में प्राइवेट जेट से जाकर साजिशें नहीं रची।

सामने से पूरी ईमानदारी दिखाते हुए दिन के उजाले में एन डी ए छोड़ी है…

एक 43सीटों वाली पार्टी के मुखिया ने 74 सीटों वाली देश की सबसे विशाल पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया

आज नीतीश ने अपना कद बहुत बड़ा कर लिया है.

मोदी शाह ने महाराष्ट्र समेत पूरे देश में जो किया उसके सामने नीतीश का अवसरवाद बहुत छोटा नजर आता है. हर आदमी अपनी स्वायत्तता बचा के रखना चाहता है।

भाजपा को धक्का तो लगा है पर वो उबर जाएगी।इससे बड़ा धक्का लगा था जब नीतीश और लालू ने सरकार बना ली थी।इन्होंने कार्यकाल भी पूरा नहीं होने दिया और आ गए सरकार में। महाराष्ट्र और एमपी में भी इन्होंने हारी हुई बाजी जीती।

हकीकत यही है कि जदयू का नीतीश के बाद कुछ भविष्य नहीं है। तेजस्वी राजद को और अखिलेश सपा को कहां तक संभाल पाएंगे और संभाल पाए भी तो राज्य तक ही सिमटे रहेंगे ये ट्रेंड से पता लगता है।बंगाल में ममता और उड़ीसा में पटनायक भी सीमित हैं।

इसलिए भाजपा या तो इनको निगल लेगी या ये छुटभैया के रूप में बचे रहेंगे। आज की राजनीति तो भाजपा ही तय कर रही है।भाजपा समर्थक नहीं हूं।पर भाजपा हिलती हुई लग तो नहीं रही है।उनकी चिल्ल पो उनकी घबराहट नहीं स्ट्रेटजी का अंग है।

Address

New Delhi

Opening Hours

Monday 10:30am - 6pm
Tuesday 10:30am - 6pm
Wednesday 10:30am - 6pm
Thursday 10:30am - 6pm
Friday 10:30am - 6pm
Saturday 10:30am - 6pm
Sunday 10:30am - 6pm

Telephone

+911145231000

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhattisgarh Bhawan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhattisgarh Bhawan:

Share

Category