
07/01/2025
तमन्ना भाटिया इतनी गोरी है कि रात के अंधेरे में भी चमकती रहती है.....
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या समाज को झकझोरती है. पत्रकार बिरादरी तो इसे लेकर भयंकर मुखर है. हर तरफ से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने और आरोपी ठेकेदार को फांसी तक देने की मांग उठ रही है.
लेकिन इस सबसे पहले दिल पर हाथ रखकर बताइये क्या इसके लिए सरकार की गोद में चढ़ती-उतरती मीडिया जिम्मेदार नहीं है? किस मीडिया ने सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री या नरेंद्र मोदी से जाकर इसके लिए सवाल पूछा…?
मुकेश खुद जिस एनडीटीवी के लिए काम कर रहे थे, उस चैनल ने उनकी हत्या पर कितनी डिबेट्स की? एक एनडीटीवी ही क्या टीआरपी और माल कमाने के पीछे आंख बंद कर भाग रहे किसी चैनल और अखबार ने अपना काम ढ़ंग से किया…? जवाब है नहीं.
क्योंकि कार्पोरेट के हाथों में समा चुकी मीडिया को भी पता है कि चार दिन आवाज उठेगी, लोग मोमबत्तियां जलाएंगे, बुझाएंगे और फिर भूल जाएंगे. क्या भाजपा की सत्ता से पहले देश में ऐसा होता था….?
हां, ये जरूर हो रहा है कि कौन सी एक्ट्रेस किस रंग की चड्ढी पहने है, या किस हिरोइन की त्वचा कितनी गोरी है अथवा चमक रही है. पिछले कुछ दिनों से भारत की मीडिया तमन्ना भाटिया की त्वचा के पीछे पड़ी है.
उसकी त्वचा इतनी कैसे चमकती है उस पर रिसर्च और खुलासे हो रहे हैं.
नीचे देखिए तमन्ना भाटिया की चमकती त्वचा के बारे में कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके ब्यूटी सीक्रेट्स पर प्रकाश डाला है…
लाइव हिंदुस्तान के अनुसार, तमन्ना बचपन से ही शहद, कॉफी और चंदन से बना एक घरेलू फेस पैक इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाता है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तमन्ना दालचीनी और नींबू के रस को गर्म पानी में मिलाकर एक पेय तैयार करती हैं, जो उनकी त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है.
एबीपी लाइव ने खुलासा किया है कि तमन्ना सुबह की लार को अपने चेहरे पर लगाती हैं, जिसे वह पिंपल्स को सुखाने के लिए प्रभावी मानती हैं.
टाइम्स नाउ हिंदी के अनुसार, तमन्ना शहद, दही, हल्दी और गुलाबजल से बने फेस पैक का उपयोग करती हैं और हेल्दी डाइट का पालन करती हैं, जिससे उनकी त्वचा 34 की उम्र में भी 24 जैसी दिखती है.
हेल्थशॉट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना शहद, कॉफी और चंदन से बने फेस मास्क का नियमित उपयोग करती हैं, जो उनकी त्वचा को प्राकृतिक निखार देता है.
ये है मीडिया की हालत. तमन्ना भाटिया की स्किन पर एलईडी बल्ब लगे हैं, जिन्हें चार्ज करते रहने का ठेका मीडिया ने ले लिया है. तमन्ना जब थुलथुल हो जाएगी तो ये किसी और छिपकली को खोज लाएंगे, लेकिन मुकेश जैसे होनहार पत्रकार मारे जाते रहें या रहेंगे इनको बाल बराबर भी फर्क नहीं पड़ता है.
यकीन मानिए… मुकेश की हत्या के लिए जितना जिम्मेदार पिशाच ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है उतनी ही मीडिया भी दोषी है.
इसलिए हे जनता, आप मीडिया के माध्यम से इस तरह की अभिनेत्रियों की स्किन में न फसें, मीडिया आपकी तमन्ना पूरी नहीं कराने वाली. और दिमाग में ज्यादा गोबर भरा हो या ज्यादा ठरक मची हो तो सीधा पोर्न साइट जाकर देखें… समय भी बचेगा और अपना क्वालिटी कंटेंट भी देख सकेंगे.