रायसेन जिला news

रायसेन जिला news यह पेज रायसेन जिला की जानकारी तथा समाचार का है, आप सभी लोग जानकारी शेयर कर सकते है!

19/08/2025
30/07/2025

Bmo Arnist Lal Gairatganj

यदि आप मुद्दों की खबर पसंद करते हैं तत्काल लाइक कीजिए।

रायसेन में प्रशासन की दोहरी नीति: जनता को खतरे से बचने की सलाह, पर शिक्षकों को जलप्रलय में ड्यूटी पर हाजिर रहने का फरमान...
29/07/2025

रायसेन में प्रशासन की दोहरी नीति: जनता को खतरे से बचने की सलाह, पर शिक्षकों को जलप्रलय में ड्यूटी पर हाजिर रहने का फरमान!

रायसेन से रिपोर्ट — जिले में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जहां एक ओर कलेक्टर महोदय ने फेसबुक पोस्ट और अन्य माध्यमों से एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों को घरों में रहने, बहाव वाले रास्तों और पुल-पुलियों को पार न करने की सख्त हिदायत दी है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक वर्ग को लेकर प्रशासन का रवैया चौंकाने वाला और दोहरा प्रतीत हो रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि जिले के समस्त विद्यालयों में केवल छात्र-छात्राओं को अवकाश दिया जाएगा, लेकिन समस्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। यह आदेश कलेक्टर महोदय की स्वीकृति से जारी हुआ है।

अब सवाल यह उठता है कि जब आम नागरिकों को नदी, नालों, बहाव और खराब रास्तों से दूर रहने को कहा जा रहा है, तब शिक्षक और स्कूल कर्मचारी क्या हवाई मार्ग से विद्यालय पहुंचेंगे?

क्या प्रशासन के लिए शिक्षकों की जान की कोई कीमत नहीं? क्या यह मान लिया गया है कि शिक्षक जल में नहीं बहते, बिजली गिरने से नहीं मरते और फिसलन से नहीं गिरते?

यह आदेश न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि प्रशासनिक असंवेदनशीलता की मिसाल भी है। एक ओर तो प्रशासन स्वयं कहता है कि जोखिम न लें, दूसरी ओर शिक्षकों को वही जोखिम उठाने मजबूर करता है — बस इसलिए कि वह "स्टाफ" कहलाते हैं।

क्या प्रशासन को यह एहसास नहीं कि बच्चों के जैसे ही शिक्षकों के भी परिवार होते हैं? क्या ‘ड्यूटी’ अब ‘दुःख-टी’ बनती जा रही है?

जनता अब यह सवाल पूछ रही है —
"कलेक्टर साहब, क्या शिक्षक इस जिले के नागरिक नहीं हैं? या फिर उनकी जान की कीमत बारिश के पानी से भी हल्की हो गई है?"

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में CRPF जवान की पिटाई करने वाले कांवड़िए गिरफ्तार किए गए, मगर कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत पर ...
29/07/2025

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में CRPF जवान की पिटाई करने वाले कांवड़िए गिरफ्तार किए गए, मगर कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया....इस घटना के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि, क्या कांवड़ यात्रा के नाम पर देश की रक्षा करने वाले जवानों पर हमला जायज है ?

13/07/2025
लोधी समाज के युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांगरायसेन।अशोकनगर...
03/07/2025

लोधी समाज के युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
रायसेन।

अशोकनगर जिले की तहसील मुंगावली के ग्राम मूढ़रा बरवाह निवासी एक लोधी समाज के युवक के साथ मल खिलाने जैसे घृणित और अमानवीय व्यवहार की घटना के विरोध में अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस गंभीर सामाजिक अन्याय के विरोध में लोधी समाज के कई संगठनों ने एकजुट होकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पीड़ित युवक के साथ हुई घटना मानवता और समाज दोनों के लिए शर्मनाक है। घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद प्रशासन ने समय रहते कोई कठोर कदम नहीं उठाया, जिससे समाज में शासन-प्रशासन के प्रति अविश्वास और पीड़ा की भावना गहराई है।

ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई कि इस पूरे प्रकरण को किसी भी प्रकार से राजनीतिक रंग न दिया जाए। यह केवल सत्ता और विपक्ष का मुद्दा नहीं है, बल्कि एक संपूर्ण समाज के आत्मसम्मान, सुरक्षा और न्याय से जुड़ा विषय है।

इस मौके पर अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह लोधी ने कहा,
“हम समाज के साथ हुए इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। शासन और प्रशासन को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो लोधी समाज सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेगा।”

वहीं अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा- मध्यप्रदेश अ रायसेन के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र लोधी ने कहा,
“घटना के वीडियो, पीड़ित की पीड़ा और समाज की भावनाएं सभी सामने थीं। इसके बावजूद निष्क्रियता बरती गई। और जब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी पीड़ित से मिलने पहुंचे, तो उल्टा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई, जो कि पूरी तरह गलत है। इससे समाज में यह गलत संदेश जाएगा कि कोई भी जनप्रतिनिधि अगर पीड़ित की मदद को आगे आता है तो उसे निशाना बनाया जाएगा।”

ज्ञापन में समाज द्वारा चार प्रमुख मांगें रखी गईं—

1. पीड़ित लोधी युवक के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

2. विपक्ष के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी जी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की न्यायिक समीक्षा कर उसे रद्द किया जाए, क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित प्रतीत होती है।

3. भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि या समाजसेवी को पीड़ित से मिलने व न्याय की आवाज उठाने में कानूनी बाधा या प्रताड़ना का सामना न करना पड़े।

4. इस मामले को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संविधान की भावना से देखा जाए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबाबू लोधी, जनपद सदस्य हरिनारायण लोधी, बलवंत राजू लोधी साचेत, हेमराज लोधी, प्रवीण लोधी, धीरज लोधी, अंकित लोधी, अखिलेश लोधी, महाराज सिंह लोधी सहित लोधी समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

24/06/2025

रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव जोरों पर हैं। इसी क्रम में रायसेन जिले में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव पहले ही निर्विरोध संपन्न हो चुका है। इस चुनाव में भारत यात्री एवं पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष परेश नागर ने हर्षवर्धन सोलंकी को समर्थन दिया है। सोलंकी पूर्व में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और छात्र राजनीति से लेकर संगठन तक का मजबूत अनुभव रखते हैं।

इधर, गैरतगंज ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव भी अब निर्विरोध संपन्न हो गया है। ब्लॉक के सक्रिय युवा नेता राहुल धाकड़ ने अरशद अंसारी को समर्थन देकर उनके निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त किया।

इन दोनों निर्विरोध चुनावों को संगठन में एकता और समन्वय का प्रतीक माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं में नई नेतृत्व टीम को लेकर उत्साह का माहौल है। युवा कांग्रेस रायसेन में अब नए जोश और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने को तैयार दिख रही है।

29 मई 2025"गुमसुदा"विधायक का पोता घर से रहस्यमयी ढंग से गायब, क्षेत्र में सनसनीसंजय द्विवेदी✍🏻बेगमगंज। सिलवनी- बेगमगंज व...
29/05/2025

29 मई 2025
"गुमसुदा"
विधायक का पोता घर से रहस्यमयी ढंग से गायब, क्षेत्र में सनसनी

संजय द्विवेदी✍🏻
बेगमगंज। सिलवनी- बेगमगंज विधनसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से विधायक देवेंद्र पटेल के काका स्व. गंगाप्रसाद पटेल मंझलेवीर के ज्येष्ठ पुत्र स्व.बसंत पटेल के ज्येष्ठ पुत्र योगेंद्र पटेल का 2 वर्षीय पुत्र दिव्यम पटेल रहस्यमय ढंग से आज सुबह 11 बजे अपने घर ग्राम पलोहा से गायब हो गया।
उस समय घर पर केवल महिलाओं में योगेंद्र पटेल की पत्नी एवं 7 वर्षीय पुत्री एवं माँ तथा भाई राजू पत्नी के अतिरिक्त कोई नहीं था।
दोनों भाइयों के यहां 15 नोकर काम करते हैं।

ब्रेकिंग मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू क्या आपने यह देखा की कल रात से.. नोएडा -गुरुग्राम के किसी चैनल का कोई भी एंकर ब...
16/02/2025

ब्रेकिंग

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू

क्या आपने यह देखा की कल रात से.. नोएडा -गुरुग्राम के किसी चैनल का कोई भी एंकर बड़बड़ा नहीं रहा है..

कोई भी टीवी डिबेट में रो नहीं रहा है

तथाकथित राजनैतिक पार्टियों के आईटी सेल भी चुप है

मीडिया से पूरी तरह ब्लैकआउट

इसी के इतर ज़रा सोचें... यदि यह किसी अन्य पार्टी के शासनकाल में हुआ होता तो?

अटेर अटेर से विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों पर एफ आई आर दर्ज,हेमंत कटारे, मां मीरा...
13/02/2025

अटेर
अटेर से विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों पर एफ आई आर दर्ज,

हेमंत कटारे, मां मीरा कटारे,भाई योगेश कटारे,भाभी रुचि कटारे के खिलाफ 120 बी,420,468,471 के तहत हुई एफ आई आर,

ई ओ डब्लू, ने किया केस दर्ज,

कटारे परिवार के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सी ई ओ के पी राही, ओ एस डी मनोज वर्मा पर भी दर्ज हुई एफ आई आर,

आई एस बी टी प्रोजेक्ट में गलत तरीके से प्लॉट आवंटन में गड़बड़झाले का आरोप

रायसेन जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण का मामला सामने आया, परिवर्तन संगठन ने की शिकायतरायसेन जिला अस्पत...
13/02/2025

रायसेन जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण का मामला सामने आया, परिवर्तन संगठन ने की शिकायत

रायसेन जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत हाउसकीपिंग और सफाई कर्मचारियों से अन्य मजदूरी के कार्य कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इसको लेकर Parivartan Sangathan/परिवर्तन संगठन से Rajendra Lodhi ने जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी अस्पताल में सफाई और हाउसकीपिंग के लिए रखे गए हैं, लेकिन उनसे अन्य मजदूरी के कार्य कराए जा रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। इसके अलावा, इन कर्मचारियों का PF एवं ESIC समय पर जमा नहीं किया जाता और उन्हें कलेक्ट्रेट रेट के अनुसार वेतन भी नहीं दिया जा रहा है।

परिवर्तन संगठन ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच करे और जिला अस्पताल प्रशासन को उचित निर्देश दे। साथ ही, आउटसोर्सिंग टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कर्मचारियों का शोषण न हो।

शिकायत के अनुसार, संभावना है कि पूरे जिले में इस तरह की स्थिति बनी हुई हो, इसलिए प्रशासन को इस मामले को प्राथमिकता से लेना चाहिए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।
Parivartan TV

Address

Raisen
464884

Telephone

+919098700226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रायसेन जिला news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share