
29/05/2025
29 मई 2025
"गुमसुदा"
विधायक का पोता घर से रहस्यमयी ढंग से गायब, क्षेत्र में सनसनी
संजय द्विवेदी✍🏻
बेगमगंज। सिलवनी- बेगमगंज विधनसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से विधायक देवेंद्र पटेल के काका स्व. गंगाप्रसाद पटेल मंझलेवीर के ज्येष्ठ पुत्र स्व.बसंत पटेल के ज्येष्ठ पुत्र योगेंद्र पटेल का 2 वर्षीय पुत्र दिव्यम पटेल रहस्यमय ढंग से आज सुबह 11 बजे अपने घर ग्राम पलोहा से गायब हो गया।
उस समय घर पर केवल महिलाओं में योगेंद्र पटेल की पत्नी एवं 7 वर्षीय पुत्री एवं माँ तथा भाई राजू पत्नी के अतिरिक्त कोई नहीं था।
दोनों भाइयों के यहां 15 नोकर काम करते हैं।