रायसेन जिला news

रायसेन जिला news यह पेज रायसेन जिला की जानकारी तथा समाचार का है, आप सभी लोग जानकारी शेयर कर सकते है!

29 मई 2025"गुमसुदा"विधायक का पोता घर से रहस्यमयी ढंग से गायब, क्षेत्र में सनसनीसंजय द्विवेदी✍🏻बेगमगंज। सिलवनी- बेगमगंज व...
29/05/2025

29 मई 2025
"गुमसुदा"
विधायक का पोता घर से रहस्यमयी ढंग से गायब, क्षेत्र में सनसनी

संजय द्विवेदी✍🏻
बेगमगंज। सिलवनी- बेगमगंज विधनसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से विधायक देवेंद्र पटेल के काका स्व. गंगाप्रसाद पटेल मंझलेवीर के ज्येष्ठ पुत्र स्व.बसंत पटेल के ज्येष्ठ पुत्र योगेंद्र पटेल का 2 वर्षीय पुत्र दिव्यम पटेल रहस्यमय ढंग से आज सुबह 11 बजे अपने घर ग्राम पलोहा से गायब हो गया।
उस समय घर पर केवल महिलाओं में योगेंद्र पटेल की पत्नी एवं 7 वर्षीय पुत्री एवं माँ तथा भाई राजू पत्नी के अतिरिक्त कोई नहीं था।
दोनों भाइयों के यहां 15 नोकर काम करते हैं।

ब्रेकिंग मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू क्या आपने यह देखा की कल रात से.. नोएडा -गुरुग्राम के किसी चैनल का कोई भी एंकर ब...
16/02/2025

ब्रेकिंग

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू

क्या आपने यह देखा की कल रात से.. नोएडा -गुरुग्राम के किसी चैनल का कोई भी एंकर बड़बड़ा नहीं रहा है..

कोई भी टीवी डिबेट में रो नहीं रहा है

तथाकथित राजनैतिक पार्टियों के आईटी सेल भी चुप है

मीडिया से पूरी तरह ब्लैकआउट

इसी के इतर ज़रा सोचें... यदि यह किसी अन्य पार्टी के शासनकाल में हुआ होता तो?

अटेर अटेर से विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों पर एफ आई आर दर्ज,हेमंत कटारे, मां मीरा...
13/02/2025

अटेर
अटेर से विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों पर एफ आई आर दर्ज,

हेमंत कटारे, मां मीरा कटारे,भाई योगेश कटारे,भाभी रुचि कटारे के खिलाफ 120 बी,420,468,471 के तहत हुई एफ आई आर,

ई ओ डब्लू, ने किया केस दर्ज,

कटारे परिवार के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सी ई ओ के पी राही, ओ एस डी मनोज वर्मा पर भी दर्ज हुई एफ आई आर,

आई एस बी टी प्रोजेक्ट में गलत तरीके से प्लॉट आवंटन में गड़बड़झाले का आरोप

रायसेन जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण का मामला सामने आया, परिवर्तन संगठन ने की शिकायतरायसेन जिला अस्पत...
13/02/2025

रायसेन जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण का मामला सामने आया, परिवर्तन संगठन ने की शिकायत

रायसेन जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत हाउसकीपिंग और सफाई कर्मचारियों से अन्य मजदूरी के कार्य कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इसको लेकर Parivartan Sangathan/परिवर्तन संगठन से Rajendra Lodhi ने जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी अस्पताल में सफाई और हाउसकीपिंग के लिए रखे गए हैं, लेकिन उनसे अन्य मजदूरी के कार्य कराए जा रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। इसके अलावा, इन कर्मचारियों का PF एवं ESIC समय पर जमा नहीं किया जाता और उन्हें कलेक्ट्रेट रेट के अनुसार वेतन भी नहीं दिया जा रहा है।

परिवर्तन संगठन ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच करे और जिला अस्पताल प्रशासन को उचित निर्देश दे। साथ ही, आउटसोर्सिंग टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कर्मचारियों का शोषण न हो।

शिकायत के अनुसार, संभावना है कि पूरे जिले में इस तरह की स्थिति बनी हुई हो, इसलिए प्रशासन को इस मामले को प्राथमिकता से लेना चाहिए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।
Parivartan TV

सौजन्य- दैनिक भास्कर
07/02/2025

सौजन्य- दैनिक भास्कर

सिंघम रायसेन कलेक्टर का गैरतगंज दौरा, अधिकारियों कर्मचारियों ने सुधारी अपने अपने कार्यालयों की व्यवस्थासमय पर खुले स्कूल...
07/02/2025

सिंघम रायसेन कलेक्टर का गैरतगंज दौरा, अधिकारियों कर्मचारियों ने सुधारी अपने अपने कार्यालयों की व्यवस्था

समय पर खुले स्कूल तो पंचायतों में सुबह से ही होने लगी साफ सफाई
बेसुध पड़े छात्रावासो में कायाकल्प, गैरतगंज में निरीक्षण के लिए चिन्हित स्थानों की मिली जानकारी तो अच्छा दिखने की हुई तैयारी
भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर घूडे कचरे के ढेर स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता। मुड़ियाखेड़ा, सिरसौदा, समनापुर कलां, आलमपुर में स्थिति गड़बड़। स्वच्छता में समझौता के प्रति सख़्त है कलेक्टर, बीते दिनों छात्रावास निरीक्षण में दिए थे निर्देश
गैरतगंज क्षेत्र में इस तरह के दौरों की आवश्यकता, सूत्रों की माने तो कई स्थानों पर होगा अकस्मात निरीक्षण

Parivartan Sangathan/परिवर्तन संगठन ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए आवाज उठाई वहीं स्वास्थ्य एवं अन्य आउटसोर्सिंग से स...
21/01/2025

Parivartan Sangathan/परिवर्तन संगठन ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए आवाज उठाई वहीं स्वास्थ्य एवं अन्य आउटसोर्सिंग से संबंधित हो रहे टेंडर में भ्रष्टाचार को लेकर भी बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहा है।

ब्रेकिंग खबर17 जनवरी 2025शुभम बस पल्टी, यात्री घायल✍🏻गैरतगंज। गैरतगंज भानपुर के पास बरेली से बेगमगंज जा रही शुभम बस पल्ट...
17/01/2025

ब्रेकिंग खबर
17 जनवरी 2025
शुभम बस पल्टी, यात्री घायल

✍🏻
गैरतगंज। गैरतगंज भानपुर के पास बरेली से बेगमगंज जा रही शुभम बस पल्टी 8से10 यात्री घायल गैरतगंज पुलिस मौके पर पहुँची।
घायलो का इलाज गैरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी।

भाजपा से रायसेन के जिला अध्यक्ष पुनः राकेश शर्मा बने ।
15/01/2025

भाजपा से रायसेन के जिला अध्यक्ष पुनः राकेश शर्मा बने ।

17/12/2024

रायसेन जिले में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में एक SC/ST वर्ग से नहीं.... चल रही चर्चा

रायसेन जिले के अभी रिक्त मंडल- बेगमगंज ग्रामीण, भोजपुर, बाड़ी, सांचेत, सांची, रायसेन नगर,
15/12/2024

रायसेन जिले के अभी रिक्त मंडल- बेगमगंज ग्रामीण, भोजपुर, बाड़ी, सांचेत, सांची, रायसेन नगर,

15/12/2024

भाजपा रायसेन जिले के निम्न मंडलों के अध्यक्ष की लिस्ट जारी

Address

Raisen
464884

Telephone

+919098700226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रायसेन जिला news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share