29/07/2025
World Tiger Day | अब Jaipur में जंगल का राज! Nahargarh में 14 बाघों का बसेरा
Pink City Jaipur अब Tiger City बन चुका है। Nahargarh Biological Century में 14 बाघ, बाघिन और शावक रह रहे हैं। यहां Rajastha की पहली टाइगर सफारी भी संचालित हो रही है, जो पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बनी हुई है। गुलाब, चमेली, रणवीर, भीम जैसे बाघ अब जयपुर की पहचान बन गए हैं।
वहीं, हर साल 29 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व बाघ दिवस के अवसर पर रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन 'मछली' को विशेष सम्मान दिया जा रहा है, जिन्होंने राजस्थान को बाघों का प्रमुख ठिकाना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Follow for more updates.