23/03/2025
IPL 2025: विराट कोहली ने शाहरुख खान से जो कहा,
KKR के खिलाफ ही उसे सच कर दिखाया
शाहरुख ने नए और युवा खिलाड़ियों को आईपीएल की ‘बोल्ड जनरेशन’ कहा, जबकि विराट समेत सीनियर खिलाड़ियों को ‘गोल्ड जनरेशन’ बताया.
इसके बाद शाहरुख ने विराट से इसी बात पर सवाल पूछा कि क्या बोल्ड जनरेशन अब ज्यादा असरदार है या गोल्ड जनरेशन अभी भी इस लीग में दमखम रखती है.
इस पर विराट ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के खिलाड़ी जाहिर तौर पर इस लीग को आगे ले जा रहे हैं और बेखौफ होकर खेल रहे हैं.
मगर इसके बाद विराट ने कहा कि ‘गोल्ड जनरेशन’ अभी भी यहां टिकी हुई है और अपना असर डालकर फैंस के साथ ज्यादा से ज्यादा यादें बनाने की कोशिश है.
फिर विराट ने खुद ये दारोमदार उठाया और सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर शाहरुख की कोलकाता को उनके घर पर ही हराने में बड़ी भूमिका निभाई.
शानदार शुरुआत के बाद कोहली अपने इस वादे को पूरे सीजन जारी रखना चाहेंगे.