12/08/2025
सोशल मीडिया का भेड़ चाल इसी को कहते हैं । किसी एक ने कुछ डाला नहीं और एक के बाद एक बिना सोचे समझे सब चेप्ने लगे एक ही पोस्ट को ।
अफवाह है कि फेसबुक ने नए नियम बनाए हैं, जिनके तहत यूजर्स की तस्वीरें और निजी जानकारी का उपयोग किया जा सकता है, और अगर यह पोस्ट न डाली जाए तो माना जाएगा कि यूजर ने अनुमति दे दी है। और कुछ ग्यानी तो यह खबर टीवी पर प्रसारित हुई है या रात 9:20 बजे इस पर "आधिकारिक मुहर" लगी है ऐसा बता रहे हैं ।
अरे भाई कहाँ से लाते हो यह सब ?
दरअसल यह पूरी तरह से अफवाह है। फेसबुक या मेटा ने ऐसा कोई नया नियम लागू नहीं किया है।
इस तरह की पोस्ट पहले भी 2022, 2024 और 2025 की शुरुआत में वायरल हो चुकी हैं। जब आप फेसबुक पर अकाउंट बनाते हैं, तो आप उनकी शर्तों को पहले ही स्वीकार कर चुके होते हैं, जिसमें डेटा उपयोग की नीतियां शामिल हैं और आप उसे स्वीकार नहीं करते तो आप फेसबुक पर आ ही नहीं पाते । इस तरह के पोस्ट डालने से हांलाकि फेसबुक तो आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा लेकिन महाज्ञानी भाइयों और बहनों हैकर्स या फ्रॉड करने वाले लोग ऐसी पोस्ट का इस्तेमाल यूजर्स की भोली-भाली मानसिकता का फायदा उठाने के लिए कर सकते हैं, क्योंकि जो लोग ऐसी पोस्ट शेयर करते हैं, वे आसानी से ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
और यदि इतना ही आपको फेसबुक के डेटा से परेशानी है तो इतनी निजी चीजें डाल ही क्यों रहे हो सोशल मीडिया में ?
और यदि बचना ही है तो फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर सेट कर दो कि आपके पोस्ट, फोटो, और जानकारी कौन देख सकता है।
ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी बंद कर दो इससे फेसबुक आपकी अन्य वेबसाइट्स या ऐप्स की ब्राउजिंग का डेटा कम इकट्ठा करेगा। इसके अलावा फेसबुक से जुड़े उन ऐप्स को हटा दो जो भरोसेमंद नहीं हैं।
बेजबरन का कॉपी पेस्ट करने से बचिए और भेड़चाल का हिस्सा ना बनें ।