News Height

News Height NEWS ONLY NEWS

13/09/2025

कांग्रेस कल इस मुद्दे पर प्रदेश भर मे करेगी प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष Suryakant Dhasmana की पत्रकार वार्ता

क्यों कहा इसे सबसे बड़े घोटाला

13/09/2025

उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 अवैध शराब भट्टियाँ ध्वस्त।

उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।

एन आर जोशी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश और संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के निर्देशन में

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित प्रवर्तन टीम ने रुद्रपुर, खटीमा और जनपदीय परावर्तन इकाइयों के साथ मिलकर यह अभियान चलाया।

13 सितंबर को ग्राम रायपुर के जंगल क्षेत्र में टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान छह अवैध शराब भट्टियाँ चलती अवस्था में पाई गईं,

जिन्हें मौके पर ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 350 पाउच कच्ची शराब, 90 लीटर अवैध शराब और 30 लीटर शराब से भरा ड्रम बरामद किया गया। लगभग 1500 किलो लहान (किण्वित मिश्रण) को भी मौके पर ही नष्ट किया गया

। शराब बनाने के उपकरण और सामग्री को भी जब्त किया गया।आबकारी विभाग का कहना है कि अभियान अभी जारी है और अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने साफ किया कि राज्य में सुरक्षित और नियंत्रित मद्य व्यापार व्यवस्था की स्थापना के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

13/09/2025

उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को तहसील बड़कोट के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनः निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने जंगलचट्टी, बनास, फूलचट्टी, कृष्णाचट्टी में क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने इस दौरान बनास से लेकर कृष्णाचट्टी तक टैक्टर में बैठ कर सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। तथा एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने हनुमान चट्टी, वाडिया, बनास, राणाचट्टी में ग्रामीणों की भी समस्या सुनीं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जंगलचट्टी में सड़क मार्ग पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर रुक-रुककर आ रहे है और उससे आगे सड़क मार्ग का ध्वस्त हिस्से का समतलीकरण और सुरक्षित करने का कार्य अंतिम चरण में है।

बनास में सड़क मार्ग का करीब 30 मीटर का हिस्सा ध्वस्त है जिसे सुचारू करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। फूलचट्टी में भी सड़क मार्ग के समतलीकरण और सुरक्षित करने का कार्य युद्ध स्तर किया जा रहा है।

कृष्णाचट्टी में ध्वस्त करीब तीन सौ मीटर सड़क मार्ग के सुचारू करने में एनएच व पीडब्ल्यूडी के मुताबिक लगभग एक सप्ताह का और समय लग सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू कराने का तेजी से प्रयास किए जा रहे है।

एनएच से प्राप्त अपडेट के आधार पर एवं मौसम को देखते हुए यात्रा को पुनः शुरू कराने का निर्णय कल लिया जाएगा। यदि कृष्णाचट्टी तक मार्ग सुचारू हो जाता है, तो यात्रियों को वहां से पैदल और घोड़ा, खच्चर के माध्यम से यमुनोत्री धाम भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

13/09/2025

ऑपरेशन कालनेमि: SSP हरिद्वार के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने 03 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

हरिद्वार में धर्म के नाम पर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं पर सख्त कार्रवाई हुई।

SSP हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने तीन ऐसे कालनेमि बाबाओं को गिरफ्तार किया, जो साधु-संत बनकर महिलाओं और युवाओं को उनके व्यक्तिगत संकट का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 170(2) बीएनएसएस में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे फर्जी बाबाओं से सतर्क रहें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

13/09/2025

हरिद्वार में प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा टला, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

हरिद्वार के अपर रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 की बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी यह बिल्डिंग लगातार हो रही बारिश के चलते पूरी तरह ढह गई।

गनीमत रही कि स्कूल में पढ़ रहे करीब 120 बच्चों को प्रशासन ने समय रहते दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना स्थल पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है

विद्यालय का स्टोर रूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे संभावित नुकसान और बड़ा हो सकता था।

इस हादसे ने एक बार फिर प्राथमिक शिक्षा संस्थानों की बिल्डिंग संरचना की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।

जिला प्रशासन ने बिल्डिंग की गहन जांच कराने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो।

बच्चों और अभिभावकों में प्रशासन की तत्परता को लेकर राहत की भावना देखने को मिल रही है।

13/09/2025

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ हल्द्वानी मे कांग्रेस का हल्ला बोल

हल्द्वानी में प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को बड़ा आंदोलन किया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने बुध पार्क में धरना-प्रदर्शन किया।

धरने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, विधायक आदेश चौहान और भुवन कापड़ी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विधायक सुमित हृदयेश ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि “अपराधियों के हौसले प्रदेश में बुलंद हैं, आम जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।”

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगाए। वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द स्थिति सुधारने के कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।धरने को देखते हुए बुध पार्क के बाहर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

13/09/2025

आंदोलन की तैयारी

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों, व्यापारियों और होटल व्यवसायियों ने स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था पर उठाए सवाल।

आंदोलन की चेतावनी।

13/09/2025

विकासनगर :-मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़वाला जुडडो मोटर मार्ग पर पहाड़ी से कई जगह भारी मलवा आने से दस घंटे से भी अधिक देर तक यातायात बाधित रहा।

कई जगह तो पानी रोड पर नदियों की तरह बहता रहा। कटापत्थर के पास रोड का कुछ हिस्सा नीचे बैठ गया है।

दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के मयींगाड़ झरने के पास भी अवागमन बंद रहा।

एक तरफ झरने की तेज बौछार लोगों को डरा रही तो दूसरी तरफ रोड़ पर आया हुआ मिट्टी दलदल। रोड़ बंद होने से गाड़ियों की लम्बी लाइनें लगी रही।

लोग गाड़ियों में घंटों बैठकर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। हालांकि विभागीय स्तर से रोड खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगी हुई है। जुडडो के पास एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लम्बी लाईने लगी रही।

13/09/2025

हरिद्वार मे सरे राह हो गई पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर

हरियाणा पुलिस दबिश देने आई हरिद्वार बस स्टॉप पर बदमाशों ने चलाई गोली।

सूत्रों के मुताबिक बदमाश हरियाणा के एसपी को फोन पर धमकी देने के केस में वांछित।

जींद पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि बदमाश हरिद्वार आया हुआ है।

रोडवेज बस अड्डे पर घेराबंदी के दौरान अचानक बदमाश ने चलाई गोली और मौके से फरार।

घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी, चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल घटनास्थल पर पहुंचे, बदमाश की धरपकड़ को कई टीमें लगाई।

हरिद्वार में हाई अलर्ट, पुलिस-प्रशासन ने शहर को घेरा, तलाशी अभियान जारी।

13/09/2025

कोटद्वार के भाबर क्षेत्र स्थित मिलन चौक की घटना

बाइक सवार की लापरवाही दुर्घटना का बनी कारण...

कार सवार ने बाइक सवार कों उड़ाया..

13/09/2025

नेपाल मे zen जी ने सरकार बदलवा दी

वही अपने देश से दूर नेपाल के कंडी वालो का ये वीडियो हो रहा वायरल

केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी वालों में आपस में छिड़ गई महाभारत...

वहां का असर यहाँ भी जारी

13/09/2025

उत्तराखंड के शिक्षकों ने आर पार की लड़ाई की घोषणा कर दी

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की वर्तमान में चल असहयोग आंदोलन के तहत राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की एक गूगल मीट हुई

और आगामी रणनीति तय की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग के द्वारा कोई भी परीक्षा आयोजित की जाती है/सरकार द्वारा कोई परीक्षा आयोजित की जाती है

तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का कोई भी सदस्य उसमें प्रतिभाग नहीं करेगा ।

राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार की संगठन के प्रति जो नकारात्मक उपेक्षा का भाव है वह स्वीकार्य नहीं है

और संगठन ने कठोर निर्णय लिया कि 14 सितंबर को विभागीय सीधी भर्ती का तर्पण 13 जनपदों में किया जाएगा और बड़ा कार्यक्रम जनपद हरिद्वार में माँ गंगा के पवित्र घाट पर तर्पण किया जाएगा

संगठन ने सामूहिक निर्णय लिया कि 17 सितम्बर को ढोल दमाऊँ के साथ सचिवालय का घेराव किया जाएगा जिसमें लगभग 20000 शिक्षक उपस्थित रहेंगे तथा विभिन्न राजनीतिक दल तथा सामाजिक संगठन उपस्थित रहेंगे

बैठक में स्पष्ट निर्णय लिया गया कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का सदस्य शिक्षण कार्य के अतिरिक्त किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहेंगे और जो संगठन की रीति के खिलाफत कार्य करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

बैठक में सितंबर माह तक छात्र छात्राओं को पुस्तक न मिलना तथा महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों को वी एल ओ ड्यूटी में लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है और छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए राजकीय शिक्षक संघ इन बातों के लिए संघर्ष करेगा ।

बैठक की अध्यक्षता राम सिंह चौहान प्रांतीय अध्यक्ष ने की तथा बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली जी ने किया ।बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी दोनों मंडल कार्यकारिणी तथा 13 जनपद कार्यकारिणी उपस्थित थी ।

Address

Rajpur Road
Rajpur Road
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Height posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share